असीम उपलब्धियों और बुलंद ऊंचाइयों के साथ राहुल एजुकेशन ने पूरा किया शानदार 30 वर्षशिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता –पं. लल्लन तिवारी

असीम उपलब्धियों और बुलंद ऊंचाइयों के साथ राहुल एजुकेशन ने पूरा किया शानदार 30 वर्ष

शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता –पं. लल्लन तिवारी
भायंदर: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन ने बुलंद ऊंचाइयों के साथ शानदार 30 वर्ष पूरा कर लिया है। 1992 में राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने भायंदर पूर्व के राहुल पार्क में, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल के रूप में पहले विद्यालय की शुरुआत की थी। आज राहुल एजुकेशन द्वारा भव्य भवन, उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्रेरणादायक परिणामों के साथ 55 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में देश के विभिन्न भागों में अनेक विद्यालय खोलने की योजना है। इनमें प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक के कॉलेज, इंटरनेशनल स्कूल से लेकर, लॉ कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज, आर्किटेक्ट कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि का समावेश है। महाराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी राहुल एजुकेशन द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पं. लल्लन तिवारी के अनुसार राहुल एजुकेशन की सफलता का सबसे बड़ा राज उत्कृष्ट नियोजन, समर्पण तथा निरंतर आगे बढ़ने की इच्छा शक्ति है। उन्होंने कहा कि समाज के गणमान्य लोगों द्वारा राहुल एजुकेशन को लगातार मिलने वाली शुभकामनाएं हमारी सबसे बड़ी ताकत है। पंडित लल्लन तिवारी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल तिवारी के अनुसार राहुल ग्रुप ऑफ एजुकेशन एक परिवार की तरह काम करता है। हम शिक्षा के माध्यम से बच्चों और युवाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते हैं। कोरोना संक्रमण के बीच राहुल एजुकेशन द्वारा जिस तरह से मानवता की सेवा और मरीजों का जीवन बचाने की सराहनीय पहल की गई, वह काबिले तारीफ है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने राहुल एजुकेशन के 30 साल पूरा होने पर बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राहुल एजुकेशन, जिस तरह से  एजुकेशन फॉर ऑल का मंत्र लेकर निरंतर सफलता की ऊंचाइयों की तरफ बढ़ रहा है, वह अन्य शिक्षण संस्थानों के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि राहुल एजुकेशन शिक्षा की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ मूल्यों के संवर्धन की दिशा में भी सराहनीय काम कर रहा है। कृपाशंकर सिंह ने राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी को बधाई देते हुए कहा कि तिवारी जी विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से देश में शिक्षा की अलख जगाने का सराहनीय काम कर रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

उत्तर भारतीय मोर्चा ने सनातन धर्म के प्रतीक त्रिशूल देकर किया विधायक नरेंद्र मेहता का सम्मान

जनकल्याण संस्था द्वारा मीरारोड में सार्वजनिक संगीतमय श्री रामकथा सप्ताह का आयोजन