श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भांडुप में आयोजन*
*श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का भांडुप में आयोजन* मुंबई - श्री राधेकृष्ण संस्थान द्वारा तुलशेत पाड़ा, भांडुप प. पर श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन गुलाबधर दुबे की अध्यक्षता में किया गया l इस अवसर पर परम श्रध्येय शिवम् शुक्ला द्वारा संगीत मय भागवत कथा का प्रवचन एवं निरुपण किया गया l इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. बाबूलाल सिंह, पारसनाथ तिवारी,आर डी यादव, डॉ. सचिन सिंह, डॉ.आर.एम. पाल, रनंजय सिंह, अविनाश पाण्डेय (पत्रकार ), अरुण सिंह,तपेन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य लोगों का सम्मान अंगवस्त्रम प्रदान कर कथावा चक पं. शिवम् शुक्ला द्वारा किया गया l सप्ताह के आयोजन में सुरेंद्र तिवारी, विनोद कुमार दुबे, सदाशिव चतुर्वेदी, डी एन मिश्रा, मंगला प्रसाद मिश्रा, कन्हैया लाल शर्मा, प्रदीप पाठक का विशेष योगदान, सहयोग प्राप्त हुआ l इस अवसर पर भांडुप की जनता का भारी जमावडा देखने व सुनने हेतु उमड़ पड़ा l रोजाना भगवान कृष्ण की लीलाओं की मनोरम झाँकिया विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं l