Posts

Showing posts from December, 2024

समरस फाउंडेशन के नव वर्ष 2025 कैलेंडर का विमोचन

Image
समरस फाउंडेशन के नव वर्ष 2025 कैलेंडर का विमोचन मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन के नव वर्ष 2025 कैलेंडर का आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में विमोचन किया गया। इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, उपाध्यक्ष मुकुंद शर्मा, सुरेंद्र पांडे, राजेंद्र विश्वकर्मा, रामकृपाल शर्मा, लल्लन सिंह, अशोक सिंह, त्रैलोक्यमणि त्रिपाठी, पूरव गांधी, भगवती कुर्मी, दशरथ शर्मा, शैलेंद्र सिंह, अनिल कनौजिया, निमेष शाह, डॉ लालचंद गुप्ता, दिनेश रस्तोगी, राजेश सिंह, विनोद कनौजिया, संतोष तिवारी, राम मिश्रा, दयाराम यादव ,शालू शर्मा, ठाकुर यादव, पी राम लिंगम, काशीनाथ, हरीश जोशी समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ने मनाया क्रिसमस

Image
सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ने मनाया क्रिसमस  मुंबई। सांताक्रूज़ पूर्व कलिना में सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन के बहु-विकलांग छात्रों के लिए इंडिया फैक्टरिंग एंड फाइनेंस सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड एवं स्वराज्य यूथ फोरम के सहयोग से एक विशेष क्रिसमस उत्सव आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों के लिए अंतर प्रतियोगिता, संगीत शो और संगीत की धुन पर सामुदायिक नृत्य जैसी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीपीए सलाहकार एवं आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, रेखा देशपांडे, स्वराज्य युथ फोरम के संस्थापक चेतन कोरगांवकर, सीपीए सलाहकार व रुग्णमित्र विनोद साडविलकर, गौरी दास (एचआर व मार्केटिंग प्रमुख), अमोल देशपांडे (वित्तीय नियंत्रक), रितू ब्रीद सहित कई मान्यवर उपस्थित थे। कार्यक्रम का नियोजन संस्था के सीईओ मंजुषा सिंह, राजू गोल्लार, नम्रता मेहता, काव्या अविनाश सिंह, अनिता, प्रिया, विनय, कविता, रोशनी, आराध्या, वर्षा, सारीका, गीता, वासीम और कर्मचारी एवं अभिभावक के संयुक्त प्रयास से किया गया। उपस्थित छात्रों ने विशेष क्रिसमस गतिविधियों का आनंद लिया।

साखी के 40 वें अंक "बुद्ध की धरती पर कविता" का लोकार्पण एवं काव्य पाठ संपन्न

Image
साखी के 40 वें अंक "बुद्ध की धरती पर कविता" का लोकार्पण एवं काव्य पाठ संपन्न  ग़ाज़ीपुर । "अपने जीवन में आए अंधकार को को दूर करने के लिए अपना  दीपक  खुद बनना होगा। बुद्ध का यह कथन प्रत्येक व्यक्ति को कर्मशील बनाता है। बुद्ध आज विश्व की जरूरत हैं।" उपर्युक्त कथन राजकीय महिला  स्नातकोत्तर  महाविद्यालय,गाजीपुर  में आयोजित त्रैमासिक पत्रिका साखी के 40 वें अंक ‘बुद्ध की धरती पर कविता' के लोकार्पण के अवसर पर प्रोफेसर अनीता  कुमारी ने कही। इस अवसर पर प्रख्यात कवि प्रमोद कुमार अनंग ,  हिंदी विभाग की अध्यक्ष डॉ. संगीता मौर्य, कवि दिलीप दीपक, कथाकार  शशि कला जायसवाल, अँग्रेजी साहित्य के विद्वान डॉ० रामनाथ केसरवानी, डाॅ० सारिका सिंह, मीडिया सचिव शिवकुमार, नेहा कुमारी  एवं  डाॅ० निरंजन कुमार यादव ने पत्रिका का लोकार्पण किया।                इस मौके पर इस अंक में प्रकाशित अपनी पसंद की कविताओं का पाठ उपस्थित  लोगों ने क्रमशः  किया। गगन गिल की कविता 'अंधेरे में बुद्ध' का पाठ...

*ढूँढ़ रहा हूँ मैं......!*

Image
*ढूँढ़ रहा हूँ मैं......!* ढूँढ़ रहा हूँ मै....आजकल.... बिन मतलब के.... झूठ-साँच बोलने वाले... नमक-मिर्च लगाकर....! बातें पारोसने वाले.... अलबेले-वाचाल-बड़बोले... सच कहूँ तो....! नाना के सामने नानी के गुणगान करने वाले....बातूनी... साथ ही...ढूँढ़ रहा हूँ... कुछ किस्सा-कहानी... हरदम कहने वाले...  अकसर नादानी करने वाले... निश्छल से मुखौटों को....! जिनसे मैं पूछ सकूँ.... गिनती वाली इकाई और दहाई, जिनसे कभी-कभार मँगा सकूँ, खरबिरई-घरेलू दवाई....! जो जानता न हो कोई पहाड़ा...पर... पढ़ाये हमे बात-बात पर पहाड़ा... जिसको इमला बोलकर लिखा सकूँ, कठिन शब्दों से परिचय करा सकूँ... दो छड़ी की मार दे सकूँ.... कभी कान...कभी गाल....! कर सकूँ मैं लाल..... जिसको सुना सकूँ परियों की कहानी जिसे सुनते-सुनते...अनायास ही... उसे आ जाए नींद सुहानी.... यही नहीं....ढूँढ़ता हूँ मैं.... उद्दण्ड,नटखट मनशोख और, झट से पेड़ पर चढ़ने वाले..... बिना कुछ सोचे-समझे.... अपना दोष दूसरे पर मढ़ने वाले.... जिनके प्रश्न....उत्तर से बड़े हों.... समस्या का हल....बेहद सरल हो... कुछ हास-परिहास से भरे हों.... मतलब.....! अल्हड़-अलम...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आधुनिक वैज्ञानिक मशीनों को देख विस्मित हुए छात्र

Image
काशी हिंदू विश्वविद्यालय में आधुनिक वैज्ञानिक मशीनों को देख विस्मित हुए छात्र जौनपुर। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिहियां के छात्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंसेज के फिजिक्स डिपार्टमेंट में आधुनिक वैज्ञानिक मशीनें और उसके चमत्कार देख अचंभित रह गये। उक्त विद्यालय के हाईस्कूल की दो दर्जन छात्राओं को शुक्रवार को शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उक्त विश्वविद्यालय ले जाया गया था। प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने बताया कि छात्रों को सबसे पहले विश्वविद्यालय में सूक्ष्मदर्शी दिखाया गया।जिसका इस्तेमाल नमूने को ढाई लाख गुना बड़ा करके देखा जा सकता है। न्यूक्लियर फिजिक्स प्रयोगशाला में अल्फा,बेटा,गामा रेंज के नापने वाले उपकरणों से परिचित कराया गया। हाइड्रोजन गैस से चलने वाली बाइक, जनरेटर और गैस चूल्हा छात्राओं के लिए कौतूहल बना रहा। छात्रों को हवा में मौजूद नाइट्रोजन गैस को लिक्विड नाइट्रोजन बदलने की प्रक्रिया को प्रैक्टिकली दिखाया गया। विज्ञान के इन बड़े बड़े चमत्कारों को देख छात्रों में कौतूहल के भाव के साथ साथ कुछ नया करने के लिए प्रेरित दिखाई दिए।

समरस फाउंडेशन ने किया पत्रकार नवनीत सिंह का सम्मान

Image
समरस फाउंडेशन ने किया पत्रकार नवनीत सिंह का सम्मान  जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित महमदपुर गांव में दैनिक भास्कर के पत्रकार नवनीत सिंह का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने अपने आवास पर संस्था की तरफ से उनका सम्मान किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में पत्रकार जिन कठिन परिस्थितियों में समाचार संकलन का काम कर रहे हैं, उसकी जितने भी सराहना की जाए कम है। उन्होंने निर्भीक और बेदाग पत्रकारिता के लिए नवनीत सिंह को बधाई दी।  इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश तिवारी, मन्नू जायसवाल तथा शुभम जायसवाल उपस्थित रहे।

लोक चेतना ने जमा की 5 बच्चों की एक साल की फीस

Image
लोक चेतना ने जमा की 5 बच्चों की एक साल की फीस जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोपा में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में लोक चेतना संस्था ने बरनवाल आभूषण भण्डार के सौजन्य से 5 बच्चों की एक वर्ष की फीस जमा कर दी। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने संस्था के प्रति आभार प्रकट किया। बता दें कि संस्था के प्रदेश संगठन मंत्री निशांत बरनवाल ने गरीब, असहाय बच्चों को धन के अभाव में स्कूल छोड़ते देख एक नई पहल शुरू की। उन्होंने सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अजय कुमार पाण्डेय को 5 बच्चों की एक वर्ष की फीस जमा कर दी। इन बच्चों में कक्षा 7 की संगीता राजभर पुत्री स्व. राम नारायण राजभर निवासी दुधौड़ा, कक्षा 4 के शिवम् राजभर पुत्र स्व. डब्लू राजभर निवासी दुधौड़ा, कक्षा 1 के शुभम राजभर पुत्र डब्लू राजभर निवासी दुधौड़ा, कक्षा 3 की प्रियंका राजभर पुत्री अशोक राजभर निवासी दुधौड़ा व कक्षा 3 के सचिन कुमार पुत्र आनन्द निवासी बहिरी पतरही शामिल हैं। श्री बरनवाल ने कहा कि हम भी यहां के पुरातन छात्र हैं, यहां मेरा गहरा लगाव है। हम लोगों से आग्रह करते हैं कि आपके क्षेत्र में जो भी विद्यालय हैं जह...

भा.ना.क.वि.सेवा समिति के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Image
भा.ना.क.वि.सेवा समिति के पदाधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि  मिर्जापुर  शिखर क्षेत्र के जनपद मिर्जापुर पहुंच कर भारतीय नाई कल्याण विकास सेवा समिति के वरिष्ठ संरक्षक कदम कदम पत्रिका के संपादक छोटेलाल शर्मा के बड़े भ्राता व अमर शर्मा के दादाजी के निधन पर शोक सभा कार्यक्रम में पहुंचकर संस्थान के सभी पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी। उक्त कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, संस्था प्रधान का सचिव मनोज कुमार शर्मा,जिला अध्यक्ष भदोही कैलाश नाथ शर्मा,जिला महासचिव भदोही राम नारायण शर्मा,ब्लॉक अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर मनीष शर्मा,संस्था कार्यकारिणी सदस्य मुन्नालाल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष अभोली  मोहित शर्मा,जिला सचिव भदोही एडवोकेट मुकेश शर्मा,संस्था कार्यकारी सदस्य अमरजीत शर्मा,आशीष शर्मा जिला अध्यक्ष वाराणसी सुनील शर्मा सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

गाँव की महिलाओं की प्रगति से ही भारत की समृद्धि सम्भव – कप्तान सिद्धान्त

Image
गाँव की महिलाओं की प्रगति से ही भारत की समृद्धि सम्भव – कप्तान सिद्धान्त जौनपुर। नारी संगठनों एवं ग्रामीण एनजीओ के तत्वाधान में बदलापुर विधानसभा, जौनपुर के बहरीपुर, रतासी में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में प्रदेश के कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख व जनपद के लोकप्रिय शिक्षक व सोशल मोटिवेटर कप्तान सिद्धान्त ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को बहुआयामी विकास के जमीनी तरीकों पर विस्तार से सम्बोधित करते हुए जागरूक किया। कप्तान सिद्धान्त ने नारी शक्ति वन्दन अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मिशन शक्ति योजना,महिला स्वावलंबन योजना, शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अत्याचार निवारण अनुदान योजना,महिला हेल्पलाइन सहित भारतीय महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण की दिशा में सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब डॉ०भीमराव अम्बेडकर व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बेहद महत्वपूर्ण प्रयासों पर भी बृहद प्रकाश डाला। ग्रामीण विकास समिति के सचिव महन्थराज राकेश राव मोनू परियोजना समन्वयक,नारी संघ अध्यक्ष ...

गाँव की महिलाओं की प्रगति से ही भारत की समृद्धि सम्भव – कप्तान सिद्धान्त

Image
गाँव की महिलाओं की प्रगति से ही भारत की समृद्धि सम्भव – कप्तान सिद्धान्त जौनपुर। नारी संगठनों एवं ग्रामीण एनजीओ के तत्वाधान में बदलापुर विधानसभा, जौनपुर के बहरीपुर, रतासी में ग्रामीण महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के संवैधानिक अधिकारों पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुई। इस कार्यशाला में प्रदेश के कई सामाजिक संगठनों के प्रमुख व जनपद के लोकप्रिय शिक्षक व सोशल मोटिवेटर कप्तान सिद्धान्त ने मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित सैकड़ों महिलाओं को बहुआयामी विकास के जमीनी तरीकों पर विस्तार से सम्बोधित करते हुए जागरूक किया। कप्तान सिद्धान्त ने नारी शक्ति वन्दन अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मिशन शक्ति योजना,महिला स्वावलंबन योजना, शिक्षा योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, अत्याचार निवारण अनुदान योजना,महिला हेल्पलाइन सहित भारतीय महिलाओं के सम्मान व सशक्तिकरण की दिशा में सावित्री बाई फुले, बाबा साहेब डॉ०भीमराव अम्बेडकर व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के बेहद महत्वपूर्ण प्रयासों पर भी बृहद प्रकाश डाला। ग्रामीण विकास समिति के सचिव महन्थराज राकेश राव मोनू परियोजना समन्वयक,नारी संघ अध्यक्ष ...

केजे खिलनानी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में नव साक्षरता अभियान का आयोजन

Image
केजे खिलनानी विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय में नव साक्षरता अभियान का आयोजन मुंबई। महाराष्ट्र राज्य अल्पसंख्यक समिति ने माहिम स्थित के.जे. खिलनानी विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय संस्थान का दौरा किया। संस्थान ने साक्षरता और भारत को बदलने में इसके योगदान के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नव साक्षरता अभियान का आयोजन किया। संस्थान को पुणे में शिक्षा निदेशालय के सहायक परियोजना अधिकारी  सचिन अनंत कवालसे जैसे गणमान्य व्यक्तियों की मेजबानी करने का सौभाग्य मिला, जिन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और इसके प्रभावी कार्यान्वयन पर अमूल्य  जानकारी  एवं सुझाव दिए। यह कार्यक्रम प्राचार्य चांदनी सीतलानी की एक पहल थी, जिन्होंने सहस्राब्दी विकास लक्ष्य के हिस्से के रूप में साक्षर भारत विकसित भारत को साकार करने के लिए हितधारकों को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में  न्यासी ईश्वर खिलनानी ने भी भाग लिया, जिन्होंने लोकतंत्र को बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में साक्षरता के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया।

बीपी इंफ्रा ग्रुप ने जीता गीवा प्रीमियर लीग 2024

Image
बीपी इंफ्रा ग्रुप ने जीता गीवा प्रीमियर लीग 2024 मुंबई।  हर वर्ष की भाँति वार्षिक गोरेगांव एस्टेट एजेंटस वेल्फेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित 18 दिसम्बर को सात टीमों के बीच काफी रोचक मुकाबले में प्रसिद्द भवन निर्माता कंपनी बीपी इन्फ्रा ग्रुप ने विजय प्राप्त की, विजेता टीम के कप्तान एवं बीपी इन्फ्रा ग्रुप  के डायरेक्टर बिपिन सिंह ने ट्रॉफी प्राप्त कर टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.

दीप कमल फाउंडेशन द्वारा अटल महाकुंभ का आयोजन, सतीश महाना को अटल सम्मान

Image
दीप कमल फाउंडेशन द्वारा अटल महाकुंभ का आयोजन, सतीश महाना को अटल सम्मान मुंबई। भारत रत्न अटलबिहारी वाजपेयी की जयंती का यह शताब्दी वर्ष है। दीप कमल फाउंडेशन उनकी जयंती पर विगत 17 वर्षों से भव्य आयोजन करती आ रही है। बुधवार 25 दिसंबर को शाम 7 बजे, विलेपार्ले पूर्व स्टेशन के सामने स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉल में अटल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता शेखर सुमन,वाह-वाह क्या बात है फ़ेम अभिनेता शैलेश लोढ़ा, मराठी फ़िल्मों के अभिनेता तुषार दलवी व किशोर कदम द्वारा अटल के गीतों की शानदार प्रस्तुति की जाएगी।  मुंबई बीजेपी के अध्यक्ष व प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशीष शेलार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में कैबिनेट मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना को अटल सम्मान प्रदान किया जाएगा। मुंबई बीजेपी के उपाध्यक्ष व दीप कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने बड़ी संख्या में लोगों को उपस्थित रहने का निवेदन किया है।

गीता के उपदेशों पर चलकर ही विश्व का कल्याण संभव–कुणाल महाराज

Image
गीता के उपदेशों पर चलकर ही विश्व का कल्याण संभव–कुणाल महाराज डोंबिवली।श्रीमद्भागवत गीता न केवल धर्म का उपदेश देती है, बल्कि जीवन जीने की कला भी सिखाती है। महाभारत के युद्ध के पहले अर्जुन और श्रीकृष्ण के संवाद लोगों के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं। गीता के उपदेशों पर चलकर न केवल हम स्वयं का, बल्कि समाज का कल्याण भी कर सकते हैं। लोकमान्य तिलक प्राथमिक विद्यालय, मोटा गांव चौक, डोंबिवली पश्चिम में आध्यात्मिक मानव विश्व कल्याण ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बोलते हुए काशी के प्रखर वक्ता कुणाल जी महाराज ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि संघर्ष की राह पर चलने वाला ही व्यक्ति महान बनता है। 17 दिसंबर से आयोजित कथा का समापन 23 दिसंबर को होगा। प्रतिदिन शाम 6 बजे से रात 9:30 बजे तक हजारों की संख्या में लोग कथा का रसपान कर रहे हैं। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशिधर शुक्ला, अध्यक्ष दिनेश दुबे, महामंत्री वेद पांडे, कार्य अध्यक्ष नागेंद्र फौजदार शर्मा, आयोजक मोहन गुप्ता और नवीन सिंह, उपाध्यक्ष मनोज तिवारी, संजय शुक्ला राजन पांडे, लोकेश पांडे, महेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष स...

*गुरुनानक डिग्री कॉलेज ने के जे सोमैया कॉलेज को 59 रनों से किया पराजित*

Image
*गुरुनानक डिग्री कॉलेज ने के जे सोमैया कॉलेज को 59 रनों से किया पराजित* मुम्बई, 19 दिसंबर 2024 दिन गुरुवार को कलीना यूनिवर्सिटी मुंबई में गुरु नानक डिग्री कॉलेज एवं केजे सोमैया कॉलेज के बीच हो रहे मुंबई यूनिवर्सिटी इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में गुरु नानक डिग्री कॉलेज ने अपने प्रतिद्वंदी के जे सोमैया कॉलेज को 59 रन से पराजित किया, गुरु नानक कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर कुल 172 रन बनाए गुरु नानक कॉलेज का मुकाबला करने  मैदान में उतरी, के जे सोमैया की  पूरी टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई, टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया आलोक सिंह, 52 गेंद में 72 रन, प्रेम मिश्रा 18 गंदे 33 रन, सुजल  अखावत, 36 गेंदे 32 रन, तथा गुरु नानक क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा बाजी एवं क्षेत्र रक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए, अविनाश शर्मा 3 ओवर में 3 विकेट  7 रन, आलोक सिंह तीन ओवर 16 रन 2 विकेट,, सुजल अखावत,एवं नीलकांत नायक ने एक एक विकेट लेकर सामने वाली टीम के हौसले  पस्त कर दिए, दोनों तरफ से अच्छे प्रदर्शन हो रहे क्रिकेट प्रेमियों का दिल खुशियों से झूम उठा और पू...

जयंत बने महाराष्ट्र चैंपियनमहाराष्ट्र राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024-25 में ठाणे के जयंत कैलाश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ

Image
जयंत बने महाराष्ट्र चैंपियन महाराष्ट्र राज्य स्तरीय  आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप 2024-25 में ठाणे के जयंत कैलाश यादव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ मुंबई: महाराष्ट्र के अमरावती जिले में आयोजित जयंत  70 किलो  भार गट में  ठाणे  की ओर से प्रनिधित्व  कर रहे थे । जयंत कैलाश यादव सरोज- बड़ेवर, केराकत, जौनपुर के मूल निवासी हैं। राज्य स्तरीय स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जयंत को मुंबई से लेकर जौनपुर तक बधाई मिल रही है।  इस अवसर पर समाजसेवी  डॉ.  बाबूलाल सिंह, डॉ. सचिन सिंह,वरिष्ठ पत्रकार गिरीश यादव, अखिल भारतीय यादव महासभा के मुंबई अध्यक्ष एड.  किलाचंद यादव, महासचिव समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव,साहित्यकार रामअवतार यादव,सत्यनारायण पांडे,डॉ.अमर यादव,   हरेंद्र सहदेव यादव, पूर्व प्रधानाचार्य गिरधर यादव, माता प्रसाद यादव, उद्योगपति गुलाब यादव ,विनय शर्मा 'दीप', संदीप सिंह, दया पाल, सहित अनेक लोगों ने जयंत के पिता कैलाश यादव, माँ संगीता यादव,परिवार के अग्रज फूलमन यादव, रामवचन यादव और शिववचन यादव सहित सं...

नये जलमार्ग को लेकर विक्रम प्रताप सिंह ने माना सांसद नरेश मस्के का आभार

Image
नये जलमार्ग को लेकर विक्रम प्रताप सिंह ने माना सांसद नरेश मस्के का आभार  भायंदर। महाराष्ट्र के ठाणे लोकसभा से शिवसेना गुट के सांसद नरेश म्हस्के ने आज नए संसद भवन  में सर्वानंद सोनोवाल (केंद्रीय  पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्री) से मिलकर उन्हें “मुंबई में जलमार्ग आवागमन डोम्बिवली, ठाणे और भायंदर को जोडने के सम्बन्ध’ में एक अनुरोध पत्र दिया। उन्होंने सांसद ने यह विषय 16 दिसंबर को संसद में नियम 377 के अधीन भी उठाकर सरकार का ध्यान इस और आकर्षित करने का प्रयास किया था। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र समुद्री बोर्ड (एमएमबी) ने अंतर्देशीय यात्री जल परिवहन प्रणाली के कार्यान्वयन के माध्यम से मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) के दूरदराज के नागरिक क्षेत्रों को जोड़ने की योजना बनाई है। यह प्रणाली शुरू में भायंदर, कोलशेत, कल्हेर और डोंबिवली में चार जेटी के निर्माण के माध्यम से मीरा-भयंदर, ठाणे, भिवंडी और डोंबिवली को जोड़ेगी। यात्री जल परिवहन पूर्व-पश्चिम संपर्क के लिए वसई क्रीक - उल्हास नदी पर संचालित किया जाएगा, जो आबादी और आवासीय क्षेत्रों के विस्तार के साथ एमएमआर के भीतर ...

पूर्व प्रवक्ता तथा समाजसेवी हरिहर सिंह के निधन से शोक की लहर

Image
पूर्व प्रवक्ता तथा समाजसेवी हरिहर सिंह के निधन से शोक की लहर  जौनपुर। नेशनल इंटर कॉलेज, पट्टी नरेंद्रपुर के पूर्व प्रवक्ता तथा वरिष्ठ समाजसेवी हरिहर सिंह का कल शाम नवी मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। आज सुबह पंचवटी नासिक में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके पौत्र राहुल सिंह ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर अरविंद सिंह, गौरव सिंह, अनिल सिंह ,रमेश पांडे, एनएन सिंह,राजन सिंह, रामानुज सिंह, स्वेताभ सिंह, गोपाल यादव, राम मौर्य शिक्षक नेता केके सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। वे अपने पीछे तीन पुत्र राजेश सिंह, अरविंद सिंह, संजय सिंह और एक पुत्री साधना सिंह समेत भरापूरा परिवार छोड़ गए। उनके पुत्र तथा शिक्षक नेता रहे अरविंद सिंह ने बताया कि सारे कार्यक्रम पट्टी नरेंद्रपुर स्थित उनके घर पर किया जाएगा। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा, शिक्षक नेता नरेंद्र सिंह , शिक्षक नेता योगेंद्र सिंह, शिक्षक सभा के महासचिव शरद सिंह, नरसिंह बहादुर सिंह, उपेंद्र राय, रघुवीर शरण सिंह, अशोक सिंह, आरपी सिंह समेत अनेक लोग...

त्रिवेणी साहित्य संगम की यादगार कविगोष्ठी संपन्न

Image
त्रिवेणी साहित्य संगम की यादगार कविगोष्ठी संपन्न मुंबई साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था त्रिवेणी साहित्य संगम की यादगार कविगोष्ठी ब्यूमाऊंट टावर बी रुपम थिएटर,सायन (पूर्व) में बुधवार दिनांक 18 दिसंबर 2024 को संपन्न हुआ।जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ गज़लकार एडवोकेट रेखा किंगर रोशनी ने किया।मुख्य अतिथि के रूप में कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि साहित्यकारों में कवियत्री आभा दवे,कवियत्री शोभा स्वप्निल खंडेलवाल,ईप्सा खंडेलवाल एवं साहित्य सेवक संतोष खंडेलवाल  मुख्य रूप से उपस्थित थे।कवि गोष्ठी का शुभारंभ आभा दवे ने सरस्वती वंदना एवं मां दुर्गा स्तुति से किया।उपस्थित सभी साहित्यकारों ने नववर्ष एवं वर्तमान हालात पर काव्य पाठ करते खूब वाहवाही बटोरी।अंत में मोहित संतोष खंडेलवाल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

कृपाशंकर सिंह ने माना रेल मंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार

Image
कृपाशंकर सिंह ने माना रेल मंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार  जौनपुर। किसी भी शहर के विकास के लिए यातायात की साधनों और शिक्षण संस्थानों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यही कारण है कि जौनपुर को रेल परिवहन से जोड़ने की दिशा में महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह लगातार प्रयत्नशील रहे। अंततः रेल मंत्री ने लंबी दूरी की 6 ट्रेनों को जौनपुर से होकर जाने की मांग को हरी झंडी देकर जौनपुर स्टेशन के कद को बड़ा कर दिया है। मुंबई के लिए जिन दो गाड़ियों को जौनपुर स्टेशन से होकर जाने का आदेश दिया गया है उनमें लोकमान्य तिलक से गोरखपुर जाने वाली 11081 तथा गोरखपुर से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11082 ट्रेन शामिल है। इसी तरह हावड़ा रूट की चार ट्रेनों को जौनपुर होकर जाने का आदेश दिया गया है। इन ट्रेनों में कोलकाता से गाजीपुर सिटी जाने वाली 22323 शब्दभेदी एक्सप्रेस, गाजीपुर सिटी से कोलकाता जाने वाली 22324 शब्दभेदी एक्सप्रेस, गोरखपुर से शालीमार जाने वाली 15022 शालीमार एक्सप्रेस तथा शालीमार से गोरखपुर जाने वाली 15021 शालीमार एक्सप्रेस का सम...

कर्राटे चैंपियन एवार्ड में मुंबई के 17 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीतकर मारी बाजी

Image
कर्राटे चैंपियन एवार्ड में मुंबई के 17 बच्चों ने गोल्ड मेडल जीतकर मारी बाजी  मुंबई महानगर के कुंगफू एवं कराटे के ग्रैंड मास्टर,नेपाल एवं चीन से प्रशिक्षण प्राप्त प्रसिद्ध प्रशिक्षक ग्रैंड मास्टर, टेन्थ डिग्री,ब्लैक बेल्ट,एशियन गोल्ड मेडलिस्ट दिलीप केशव जाधव को बेस्ट जज,बेस्ट कोच,बेस्ट रेफ़री सम्मान प्राप्त हैं। 35 वर्षों के प्रशिक्षण के दौरान दिलीप जाधव को कोंकण रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है। ऐसे प्रशिक्षक के अधीन प्रशिक्षण प्राप्त बच्चों ने विगत रविवार 8 दिसंबर 2024 को युवा उमंग फाउंडेशन भारत के तत्वाधान में आयोजित बिगेस्ट अवॉर्ड शो प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार 2024 में हिस्सा लिया। जिसमें 17 प्रतिभागी बच्चों ने स्वर्ण पदक (Gold medal) जीतकर बाजी मारी। जिनमें शौर्या शशिकांत नर,अदिति,दण्यशा महामुणकर, माही पाटिलमाही बेडेकर, ब्रिदा सोनी, सिया वीर,श्रृजा पोशम,तिस्सा सावंत, स्वरा गावड़े,आयुश,वियांश बेडेकर, वीर पवार, दिशा बोदाडे,आरुष बोदाडे,श्रवण जाधव एवं नितिन सावंत स्वर्ण पदक विजेता रहे।दिलीप जाधव से प्रशिक्षण प्राप्त मुंबई,थाने, नवी मुंबई एवं रायगढ़ के दर्जनों बच्चों...

मीनादेवी मुरारका की स्मृति में 240 परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री

Image
मीनादेवी मुरारका की स्मृति में 240 परिवारों को वितरित की गई खाद्य सामग्री मुंबई। विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी राजस्थानी मंडल गोकुलधाम, यशोधाम द्वारा संचालित कमजोर वर्ग, दिव्यांगों , नेत्र बाधित एवं जरुरतमंद परिवारों को  मासिक अन्नक्षेत्र सहायता वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।  इस माह 240 परिवारों को ( प्रत्येक को 9 किलो ) खाद्य सामग्री वितरित की गई । इस माह की सहायता सेवा पुण्यश्लोक श्रीमती मीनादेवी मुरारका की पावन स्मृति में "चिरंजीलाल बदामीदेवी मुरारका चेरिटेबल ट्रस्ट " एवं  समर्पण के ट्रस्टी काशीप्रसाद मुरारका , डॉ.अनीलजी मुरारका , मनीष मुरारका , सिद्धांत मुरारका एवं परिवार द्वारा की गई। डाॅ. अनील काशीप्रसाद मुरारका ने अपने हाथो से खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया तथा लाभार्थियों से बात की तथा सभी ने व्यवस्था एवं गुणवत्ता की प्रशंसा की। इस अवसर पर रमेश मोदी, पुरूषोत्तम सुरेका , रमेश गोयल,सज्जन मोदी आदि उपस्थित रहें। संस्था के संस्थापक  राजेन्द्र तुलस्यान ने बताया कि यह सेवा विगत 12 वर्षो से अनवरत रूप से जारी है। सभी दानदाताओं और सहयोगियों ...

पौत्र की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिलने पर,राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने माना कृपाशंकर का आभार

Image
पौत्र की शिक्षा के लिए आर्थिक मदद मिलने पर,राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने माना कृपाशंकर का आभार  जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा जौनपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने जून 2024 में हत्या किए गए ,इनामीपुर के ग्राम प्रधान मुकेश तिवारी के  पुत्र हर्षित तिवारी को पढ़ाई-लिखाई के लिए एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की है। हर्षित के दादा राजेंद्र प्रसाद तिवारी ने कृपाशंकर का आभार मानते हुए कहा कि उनके द्वारा की गई मदद उनके पौत्र को अच्छी शिक्षा दिलाने की दिशा में सहायक साबित होगी। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा परिवार उनके द्वारा दी गई मदद के प्रति आभारपूर्वक धन्यवाद व्यक्त करता है।

क्या मै बालक ही हूं?

Image
क्या मै बालक ही हूं? जिसकी सबको चाह थी क्या मैं वही हूं? गलत हूं या सही हूं क्या मैं बालक ही हूं? पसंद न पसंद क्या है ? बस इच्छाएं है मन की जब किसी ने पूछा नहीं  तो मन में ही कुचल दीं अब इससे कुछ आगे बढ़ रही हूं गलत हूं या सही हूं, क्या मैं बालक ही हूं ? नादानी में कुछ गलतियां भी की हैं  माफी के आस में ज़िल्लतें भी सही हैं बतकही गांवों  की, शहरो की दूरियां  बेताबी पढ़ाई की पर स्थितियां नहीं है खुद को थोड़ा बदल रही हूं.. गलत हूं या सही हूं क्या मैं बालक ही हूं ? अग्निवेदी पर कुरीतियों की भेंट चढ़ा कर, दफनाकर सिहर,संभल कर झुंझलाकर  कांटों से कांटों को सुलझाकर  नया रास्ता बना रही हूं.. गलत हूं या सही हूं क्या मैं बालक ही हूं ? अब मानव में न मान रह गया स्पर्धा में बचपन तरुण हो गया छोटे दिमाग से इतनी चाहत  मानो बालक बुढ़ापा हो गया इन उलझनो को कहे जा रही हूं.. गलत हूं या सही हूं क्या मैं बालक ही हूं। हमें आखिर चाहिए ही क्या ? मां बाप का प्यार दुलार छात्र होने का अधिकार अनुकूल परिस्थिति मिले हम भी करें राष्ट्र उद्धार  इन्हीं चाहतों में वह गुम ...

मीरा-भायंदर भाजपा युवा मोर्चा के दोबारा सचिव बने विवेक चौबे

Image
मीरा-भायंदर भाजपा युवा मोर्चा के दोबारा सचिव बने विवेक चौबे भायंदर। महाराष्ट्र की सत्ता में जोरदार वापसी करनेवाली भाजपा ने आगामी मनपा चुनाव के मद्देनज़र अपने संगठनों क़ो मजबूत करना शुरू कर दिया है। उसी क्रम में शहर के तेजतर्रार युवा नेता विवेक चौबे क़ो दोबारा भाजपा युवा मोर्चा जिला सचिव का दायित्व सौंपा गया है। ग़ौरतलब है कि विवेक चौबे शहर के युवाओं में काफ़ी लोकप्रिय चेहरा है और भाजपा इन्ही चेहरों की बदौलत आगामी मनपा चुनाव फ़तेह करना चाहती है। अपनी नियुक्ति पर विवेक चौबे ने कहा कि "प्रदेश के सर्वोच्च नेता व महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ,महाराष्ट्र प्रदेश के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, महाराष्ट्र राज्य के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह,विधान परिषद सदस्य प्रवीण भाऊ दरेकर , प्रदेश सचिव एड अखिलेश चौबे ,145 मीरा-भाईंदर विधानसभा के विधायक नरेंद्र मेहता के मार्गदर्शन व आशीर्वाद से व जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा,145 विधानसभा अध्यक्ष एड रवि व्यास  व भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष पंकज पांडे (दरोगा) के नेतृत्व में जो मुझे पुनः युवा मोर्चा जिला सचिव का जो दायित्व सौं...

*भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन*

Image
*भांडुप में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन* मुंबई - श्री नारायण सेवा समिति भांडुप द्वारा श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन 15 दिसंबर से 21दिसंबर तक शाम 6बजे से 8बजे तक जगत गुरु शंकराचार्य स्वामी नारायनानंद तीर्थ (काशी धर्म पिठाधिश्वर -रामेश्वर मठ )द्वारा नित्यानंद मंदिर प्रांगण, भांडुप प. पर   प्रभु श्री राम की लीलाओ का वर्णन किया जा रहा है l     इस अवसर पर सारिका मंगेश पवार (मा. नगरसेविका ), डॉ. रमेश सिंह, अजय पटेल,प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे l    कार्यक्रम के आयोजक राजेंद्र दुबे,एड. संतोष सिंह, इंद्रजीत तिवारी, समरजीत मिश्रा, शैलेश तिवारी,सुभाष यादव, कृष्णकांत तिवारी हैँ l      रामकथा श्रवण हेतु भांडुप की  श्रद्धालु जनता की भारी भीड़ उमड़ रही है l

स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे(माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण

Image
स्व. श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे(माँ जी) का तृतीय पुण्यस्मरण नालासोपारा :स्वर्गीय श्रीमती भगवती नरसिंह दुबे ( माँ जी) के तृतीय पुण्यस्मरण पर नालासोपारा पूर्व दुबे इस्टेट में आयोजित अखंड हरिकिर्तन, श्रद्धांजलि, भजन संध्या एवं भंडारा में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली एवं मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह ने हिस्सा लिया। इस मौके पर श्यामप्रसाद दुबे, डॉ ओमप्रकाश दुबे, जयप्रकाश दुबे, अमित दुबे उपस्थित थे।

हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

Image
हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न मुंबई : घाटकोपर पश्चिम स्थित हिंदी विद्या प्रचार समिति द्वारा संचालित हिंदी हाई स्कूल घाटकोपर में मंगलवार दिनांक 17 दिसंबर 2024 को साबू सभागृह में वार्षिक पारितोषिक वितरण व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ.राजेंद्र सिंह (अध्यक्ष,हिंदी विद्या प्रचार समिति) तथा मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.बलवंत सिंह( शिक्षक, आर. पी .मंगला हाई स्कूल,थाने) उपस्थित हुए । मुख्याध्यापक  राजेंद्र सिंह  द्वारा विद्यालय के वार्षिक उपलब्धियों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। शैक्षणिक और खेलकूद तथा अंतर विद्यालयीन प्रतियोगिताओं में मिली विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।विगत वर्षों में एस.एस.सी. और अन्य कक्षाओं में प्रतिभा संपन्न विद्यार्थियों को नगद धनराशी तथा  प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। माननीय अध्यक्ष द्वारा विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिया गया।  मुख्य अतिथि  द्वारा कार्यक्रम की सराहना की गई । कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक का...

प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान

Image
प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान लोढ़ा परिवार ने किया श्रमिकों का सम्मान  मुंबई। लोढा़ बेलव्यू के प्रतिष्ठा महोत्सव के अवसर पर लोढ़ा परिवार ने एक विशेष सेवा कार्य करते हुए वहाँ कार्यरत सभी मजदूरों के बीच महोत्सव का आयोजन किया। डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा और उनके परिवार ने साड़ी, कंबल और स्टेशनरी सामग्री वितरित कर मजदूरों की मेहनत और योगदान का सम्मान किया। उन्हें मंच पर  सम्मान से बिठाकर उनका स्वागत किया। महोत्सव के इस अवसर पर लोढ़ा परिवार ने यह पहल करते हुए समाज को यह संदेश दिया कि हर व्यक्ति का योगदान मूल्यवान है और उन्हें सम्मानित करना हमारा दायित्व है। मजदूरों ने इस आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए परिवार का आभार प्रकट किया। डॉ मंजू लोढ़ा कहा कि यह पहल श्रमिकों के प्रति कृतज्ञता और सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण है, जो समाज में सहयोग और एकता का संदेश देती है।

मंत्रिमंडल में एक भी उत्तर भारतीय को शामिल न करना भाजपा को पड़ सकता है भारी –शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

Image
मंत्रिमंडल में एक भी उत्तर भारतीय को शामिल न करना भाजपा को पड़ सकता है भारी  –शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार मुंबई। विधानसभा चुनाव में उत्तर भारतीय मतदाताओं ने संगठित रूप से भाजपा के पक्ष में मतदान किया। जिन क्षेत्रों में उत्तर भारतीय मतदाताओं की निर्णायक संख्या रही, वहां के परिणाम का मूल्यांकन करें तो यह बात साफ हो जाती है कि इस बार उत्तर भारतीय मतदाताओं ने जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर भाजपा की प्रचंड जीत में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। भाजपा ने पहले उत्तर भारतीयों को टिकट देने में बेरुखी दिखाई परंतु बाद में उत्तर भारतीय समाज के दबाव को देखते हुए कुछ उत्तर भारतीयों को टिकट दिए गए। बोरीवली से संजय उपाध्याय को टिकट दिया गया, जिन्होंने मुंबई में सबसे अधिक मतों से विजय प्राप्त की। इसी तरह वसई विधानसभा से स्नेहा दुबे पंडित ने हितेंद्र ठाकुर को हराकर अविस्मरणीय इतिहास रच दिया। उत्तर भारतीय समाज को पूरी उम्मीद थी कि उत्तर भारतीय समाज के किसी न किसी विधायक को मंत्री जरूर बनाया जायेगा। परंतु मंत्रिमंडल से जिस तरह से उत्तर भारतीय विधायकों का सुपड़ा ही साफ कर दिया गया, उससे उत्तर भारत...

*खरी - खरी : इतिहास बदलनें के लिए दुबे तिवारी लिख लो भईया...*

Image
*खरी - खरी : इतिहास बदलनें के लिए दुबे तिवारी लिख लो भईया...* पंकज सीबी मिश्रा / पत्रकार जौनपुर यदि आपको लगता है कि मुस्लिम समाज बहुत कट्टर है, बहुत जागृत है और हिंदू समाज जागृत नहीं है तो यह याद रखिए कि धर्म को सदैव सत्ता और उसकी तलवार का साथ मिला तभी वह हावी हुआ जबकि हिंदूत्व तो अभी शुरू हुआ माना जा रहा और इतिहास अभी हिंदू बनना भर शुरू हुआ है। जौनपुर के केराकत में डेहरी गांव के दुबे, तिवारी बने मुसलमानो को अखाडा परिषद सम्मानित करेगा। आपको बता दें प्राप्त सूचना और सूत्रों के अनुसार अखाड़ा मंच, सरनेम बदलने वाले लोगों को देश-विदेश से मिल रही है धमकियां के बीच हिंदू बने नौशाद अहमद दुबे ने कहा कि धमकियों से डर नहीं लगता है मगर चिंता जरूर है। इसी सबके बीच कुंभ मेले से एक ऐसी खबर निकल कर आई जिसको लेकर डेहरी समेत जनपद में खुशी का माहौल छा गया। उदासीन अखाड़ा के महंत महेंद्र दास बड़ा ऐलान करते हुए कहां की डेहरी गांव में सरनेम बदलने वाले लोगों को उदासीन अखाड़ा सम्मानित करेगा, जल्द ही उन लोगों को निमंत्रण पत्र मिल जाएगा।  भारत के मुसलमान क्या कहीं अरब के रेगिस्तान से ऊंटों पर बैठ...

राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटिजन्स नीड़ क्लब द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीय बु‌द्धि परीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

Image
राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटिजन्स नीड़ क्लब द्वारा विजय दिवस के उपलक्ष्य में अंतर विद्यालयीय बु‌द्धि परीक्षण कार्यक्रम सम्पन्न। पालघर, जिले के बोईसर नगर के पूर्व धनानि नगर महावीर नगर स्थित आशादीप विद्यामन्दिर हाईस्कूल में राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटिजन्स नीड़ क्लब (केसीएन क्लब राष्ट्रीय कमेटी के मार्गदर्शन में महाराष्ट्र कमेटी द्वारा 16 दिसम्बर दिन सोमवार सुबह 10 बजे विजय दिवस के उपलक्ष्य में मेधावी छात्रों के प्रोत्साहन हेतु अंतर वि‌द्यालय बु‌द्धि परीक्षण परीक्षा 2024 का आयोजन किया गया। विदित हो कि जिले के वि‌द्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे मेधावी छात्रों के मानसिक उन्नति व परीक्षण हेतु राष्ट्रीय सेवाभावी संगठन नोइंग सिटीजन्स नीड क्लब द्वारा अतर विद्यालयीय बु‌द्धि परीक्षण परीक्षा 2024 (इंटर स्कूल आई क्यु टेस्ट इक्जाम) का आयोजन लगातार किया जा रहा है। जिसमे बालक बालिका वर्ग के मेधावी छात्रों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्ति पर पारितोषिक व सम्मान चिन्ह, प्रमाण पत्र वितरित किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यातिथि संस्था के राष्ट्रीय संर...

हिन्दी की गूंज संस्था ने मनाया अपना 12 वां वार्षिकोत्सव* *दिल्ली विकास मिश्र*

Image
*हिन्दी की गूंज संस्था ने मनाया अपना 12 वां वार्षिकोत्सव*  *दिल्ली विकास मिश्र* *विशिष्ट अतिथि के रूप में हिंदी अकादमी दिल्ली के उपसचिव ऋषि कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। दिल्ली, देश की अग्रणी साहित्यिक संस्था हिंदी की गूंज का 12 वां वार्षिकोत्सव हिंदी भवन में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर देश के कोने-कोने से सुप्रसिद्ध साहित्यकार, पत्रकार एवं शिक्षाविद् शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ मधुर स्वर लहरी में गायत्री मंत्र तथा सरस्वती वंदना से डॉ ममता श्रीवास्तव ने किया, तत्पश्चात डॉ लौह कुमार ने मंचासीन अतिथियों का परिचय दिया। संस्था के सचिव शशि प्रकाश ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया और संस्था अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नीहार ने हिन्दी की गूंज के सफर की सुहानी यादों को ताज़ा किया।।कार्यक्रम में नोएडा से पधारे महिपाल सिंह ने राधा - कृष्ण संवाद सुनाकर प्रांगण में उपस्थित सभी अतिथियों को भाव-विभोर कर दिया और समस्त वातावरण कृष्णमय हो उठा।डॉ वर्षा सिंह की पुस्तक "विवेकानंद दोहावली" का विमोचन किया गया जिसकी चर्चा करते हुए रमेश गंगेले ने कहा कि- बिंदु में सिंधु भरने जैसा का...

*फ़र्क बस इतना सा.....!*

Image
*फ़र्क बस इतना सा.....!* विकास का दौर है मित्रों...! "सुदामा" समाज में है ही नहीं.... सबके पाँव में जूता-पनहीं है...और... सबके तन पर अच्छे-नए कपड़े.... काँटे किसी को चुभते ही नहीं.... मतलब साफ है कि कहावत....! जो ताको काँटा बुऐ ताहि बुए तू फूल     बस उपदेश और नीति की बात.... पैरों में बिवाई...बीते दिनों की बात... चाहे कितनी हो गरीबी... एक तो अब फटती नहीं.. दूजे उपलब्ध है...हर ओर..... अच्छी-अच्छी दवाई की सौगात.... मतलब...फिर वही बात...कहावत..! जाके पाँव फटी न बिवाई, वो क्या जाने पीर पराई.... बस उपदेश और नीति की बात.... रही जमाने में "श्रीकृष्ण" की बात..! अब नहीं किसी की औकात, सपने में भी दे सके.... मित्र को महलों की सौगात.... ना ही किसी मित्र में है...! कुछ दे सकने का जज्बात.... इतना ही नहीं.... आश्चर्य का दौर है मित्रों.... जाने कौन सा स्वाभिमान.....! "सुदामा" भी पाले पड़ा है..... जो "श्रीकृष्ण" के यहाँ भी, यानी अपने बाल-सखा के यहाँ भी... कभी न जाने की जिद पर अड़ा है.... लगता है उसको ऐसा कि....! मित्र ही मित्र के साथ नहीं खड़ा है.... औ...

कोशिश साहित्यिक संस्था की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न

Image
कोशिश साहित्यिक संस्था की मासिक काव्यगोष्ठी सम्पन्न  जौनपुर  साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था  कोशिश  की मासिक काव्य गोष्ठी 15 दिसम्बर 2024  की शाम बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह सभागार रासमंडल में वरिष्ठ साहित्यकार अधिवक्ता गिरीश कुमार गिरीश की अध्यक्षता में संपन्न हुई।गोष्ठी  के मुख्य अतिथि रामजीत मिश्र पूर्व प्राध्यापक नवोदय विद्यालय  रहे। माँ वीणा वादिनी  के वंदना  के पश्चात कमलेश कुमार  ने दोहा--है मौसम बदला हुआ,झुर-झुर बहे बयार। नहीं भूलता है मुझे,गोरी तेरा प्यार।।  खूब पसंद किया गया।नंदलाल समीर  का गीत--द्वार पर फिरता रहता एक फकीर हूँ/हर पल बहता रहता,शांत समीर हूँ।सबको अपनी मस्ती में डुबो गया।डॉक्टर संजय सागर  का गीत--दिल  के तारों  को ऐसे न छेड़ा करो/मन  की मदिरा अभी ये छलक जायेगी।रूमानियत  और मांसल सौंदर्य की अनुभूति करा गया तो वहीं सुमति श्रीवास्तव  का गीत..राम हमारे दिल के भीतर और शिवा से प्राण है।अध्यात्म  का भाव जगा गया।अशोक मिश्र  की रचना--कब से विकल जोहती सरयू /आओगे कब...

वकील संघ की नरेंद्र मेहता से मांग, एड.राजकुमार मिश्रा को मिले नगरसेवक का टिकट

Image
वकील संघ की नरेंद्र मेहता से मांग, एड.राजकुमार मिश्रा को मिले नगरसेवक का टिकट  भायंदर। मीरा भायंदर एडवोकेट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विधायक नरेंद्र मेहता की शानदार जीत के उपलक्ष में  अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में भारी संख्या में उपस्थित वकीलों ने मेहता से अपने प्रतिनिधि के रूप में युवा अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्रा को प्रभाग क्रमांक दो से महानगर पालिका में उम्मीदवार बनाये जाने की मांग की। वकीलों का कहना था कि मेहता को मिली बड़ी जीत के पीछे वकीलों ने जमकर मेहनत की। उनकी इच्छा है कि उनके समाज से जुड़े एक व्यक्ति को महानगरपालिका का टिकट दिया जाए। वकीलों ने एक स्वर में एडवोकेट राजकुमार मिश्र के नाम का समर्थन करते हुए उन्हें टिकट दिए जाने की वकालत की। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता तथा संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट एच आर शर्मा , एडवोकेट साउद भाई, एडवोकेट शरद, एडवोकेट अरुण दुबे, एडवोकेट विवेक शर्मा, डॉक्टर रॉय सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन भारत सरकार के नोटरी एडवोकेट आरजे मिश्रा ने किया। ज्ञातव्य हो कि राजकुमार मिश्रा ने क...

बेसिक शिक्षा मंत्री और सचिव से अरविंद पांडे को मिला प्रशस्ति पत्र

Image
बेसिक शिक्षा मंत्री और सचिव से अरविंद पांडे को मिला प्रशस्ति पत्र जौनपुर। खंड शिक्षा अधिकारी बदलापुर अरविंद पाण्डेय को वर्ष 2023  में सुजानगंज और  महाराजगंज ब्लॉक में 50 प्रतिशत से अधिक निपुण विद्यालय के मानक को पूर्ण करने पर बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह व बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव डॉ. एम. के. शण्मुगा सुंदरम द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान को प्राप्त करने पर शिक्षकों ने उन्हें बधाई दी है। सम्मान मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि कहा कि  शिक्षक राष्ट्र निर्माण का कार्य करते हैं। उनका दर्जा सर्वोच्च है। कहा कि शिक्षकों को पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ अपने कार्य को संपादित कर अपने स्कूल, कालेज व समाज को आगे ले जाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

खेल मिलन बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी साउथ एक्सप्रेस टीम ने अपने नाम की

Image
*खेल मिलन बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट ट्रॉफी साउथ एक्सप्रेस टीम ने अपने नाम की मुंबई, 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को, वसंत दादा पाटिल टर्फ नेहरू नगर चेंबूर मुंबई में बिंद समाज विकास संघ द्वारा आयोजित बी एस वी एस रजिस्टर्ड मेंबर क्रिकेट टूर्नामेंट में साउथ एक्सप्रेस ने खेल मिलन ट्रॉफी अपने नाम कर ली इस बी एस वी एस रजिस्टर्ड मेंबर क्रिकेट बॉक्स टूर्नामेंट में कुल 6 टीमों ने भाग लिया, वेस्टर्न एक्सप्रेस - कप्तान बिनोद बिंद, साउथ एक्सप्रेस -  कप्तान डॉ शेषधर बिंद, सेंट्रल ईस्ट एक्सप्रेस- कप्तान अशोक कुमार नाविक, सेंट्रल वेस्ट एक्सप्रेस - कप्तान अजय बिंद, नार्थ एक्सप्रेस - कप्तान धर्मपाल बिंद, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस - कप्तान सरोज कुमार केवट, इन सभी टीमों को पीछे छोड़ती हुई संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ शेषधर बिंद की अगुवाई में साउथ एक्सप्रेस टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बी एस वी एस रजिस्टर्ड मेंबर बॉक्स क्रिकेट टूर्नामेंट की खेल मिलन ट्रॉफी अपने नाम कर ली, संघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री धर्मपाल बिंद की अगुवाई में अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा दिखाती हुई नॉर्थ एक्सप्रेस टीम ने द्वितीय स्था...

श्री बजरंग इंटर कॉलेज को जनपदीय प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान

Image
श्री बजरंग इंटर कॉलेज को जनपदीय प्रतियोगिता में मिला प्रथम स्थान  जौनपुर। जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थान श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के स्काउट के छात्रों को इंटर कॉलेज, सेनापुर में आयोजित जनपदीय स्काउट /गाइड प्रतियोगिता की जूनियर स्काउट ग्रुप में प्रथम स्थान मिलने पर विद्यालय प्रांगण में विजेता बच्चों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद कुमार तिवारी, कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू ,शशि भूषण मिश्रा, मयाशंकर तिवारी, राजेश मिश्रा, संजय तिवारी, शेर बहादुर मौर्य, हृदय प्रकाश तिवारी, प्रदीप सिंह, रामसागर सिंह, अशोक तिवारी,अजीत सिंह, राघवेंद्र सिंह, रमाशंकर शुक्ला, संजय चतुर्वेदी, स्काउट टीचर जितेंद्र पांडे, संतोष कुमार तिवारी, संतोष चतुर्वेदी, शैलेन्द्र कुमार सिंह,स्वतंत्र शुक्ला, अतुल कुमार, इंद्रप्रकाश सिंह, दीपिका पांडे, प्रज्ञा मिश्रा, चंद्रमा देवी , शमीम,देवपाल सिंह, चन्द्र बहादुर, राहुल गिरि समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने विद्यालय की उपलब्धि के लिए सभी छात्रों को बधाई दी है।

मुंबई मेट्रो ४ मधील पॅकेज १२ अंतर्गत मैलाचा दगड

Image
मुंबई मेट्रो ४ मधील पॅकेज १२ अंतर्गत मैलाचा दगड मुंबई। मुंबई मेट्रो ४ च्या  पॅकेज १२ अंतर्गत कापुरबावडी मेट्रो स्थानक हे मुंबई मेट्रो ४ व ५ या दोन मेट्रो वाहिन्यांचे एकत्रिकरण ( Integration) स्थानक नियोजित आहे. सदरमुळे, सदर स्थानकाचे बांधकाम, उभारणी ( Erection) इ बाबी तांत्रिक द्रुष्ट्या कमालिचे गुंतागुंतीचे आहेत. मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरणाच्या अभियंत्याच्या मार्गदर्शनाखाली सदर पॅकेजच्या मे. मिलन ह्या उप कंत्राट  कंपनीने सदर आव्हान पेलण्यासाठी संपुर्ण सक्षमता वापरली असुन त्याअनुषंगाने काल दि १४/१२/२०२४ च्या रात्री कापुरबावडी च्या integrated station च्या तिन पियरच्या पोर्टल बिमवरिल यु गर्डर ची उभारणी यशस्वीपणे पुर्ण केली. सदरची बाब महत्वाची अशासाठी कि घोडबंदर रस्त्यावरील अवजड वाहनांची वाहतूक वर्दळ व कोंडी ही सर्वश्रुत आहे. सदर ची वाहतूक कोंडी पाहता रात्री च्या मर्यादित वेळात सदर ची उभारणी पुर्ण करुन दुसर्या दिवसाच्या सकाळ ची नागरिकांची वाहतुक सुरु होण्यापूर्वी रस्ता वाहतुकीसाठी पुर्ण पणे मोकळा करुन देणे हे हि दिव्यच असते. त्याही परिस्थितीत सदरची बाब  ...