शोध छात्र शैलेन्द्र कुमार की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न"

" शोध छात्र शैलेन्द्र कुमार की शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न"
जौनपुर। सोमवार, 30 दिसंबर 2024 को वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय,जौनपुर के हिन्दी विषय की शोध छात्र शैलेन्द्र कुमार पुत्र रामराज का शोध शीर्षक 
" मार्कण्डेय के कथा साहित्य में ग्रामीण जीवन एवं आंचलिकता " विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा विश्वविद्यालय के शोध सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ काशी हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी के हिन्दी विभाग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर वशिष्ठ द्विवेदी अनूप एवं शोध निर्देशिका डाॅ.मधु पाठक हिन्दी विभाग,राजा श्री कृष्ण दत्त महाविद्यालय, जौनपुर द्वय परीक्षक रहे। 
 अंत में शोधार्थी को पी-एच.डी. मौखिकी परीक्षा संपन्न होने पर हिन्दी विभागाध्यक्ष एवं चीफ़ प्राॅक्टर प्रो. सुधा सिंह, डॉ.रमेश सोनी , हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव  एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न