बदलापुर में वारंटियों की लगातार गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
बदलापुर में वारंटियों की लगातार गिरफ्तारी से मचा हड़कंप
जौनपुर। कोतवाली बदलपुर क्षेत्र में वारंटियों की गिरफ्तारी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को लेकर वारंटी सहित उनके परिजनों में हड़कम्प मचा हुआ है। न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के क्रम में पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ कुमार के निर्देशन पर बदलपुर कोतवाली पुलिस ने दबिश के दौरान बीती रात सात वारंटियों को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है। इसके पूर्व पांच वारंटी की गिरफ्तारी गुरूवार को की जा चुकी है। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि विभिन्न न्यायालय से वांछित चल रहे अभियुक्तों के खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया था। वारंट के क्रम में क्षेत्र के ग्राम खमपुर निवासी धीरेंद्र पुत्र कल्पनाथ , जितेंद्र सिंह पुत्र कल्पनाथ ,किरण सिंह पत्नी जितेंद्र सिंह तथा ग्राम पुरानी बाजार निवासी इश्तियाक पुत्र मुंशी रजा, ग्राम सरोखनपुर निवासी सेवक पुत्र कल्लू, ग्राम मसनपुर निवासी बृजेश पुत्र शिव मुरत तथा ग्राम चंवरी निवासी मीरा पत्नी चाई को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेजा गया है। वारंटियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक वीरेंद्र कुमार राय ,उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह ,उप निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्रा ,उप निरीक्षक राम सुंदर मौर्य ,उप निरीक्षक सुरेंद्र यादव तथा महिला सिपाही सीमा यादव ,चांदनी ,उषा देवी शामिल रही। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि अन्य मुकदमों में भी वांछित चल रहे अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर है । उनकी भी गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश दी जा रही है।
Comments
Post a Comment