नववर्ष समस्त विश्व के लिए मङ्गलमय हो - रामकृष्ण त्रिपाठीरूपनारायण सेवा संस्थान की तरफ से पीठ के सदस्यों को सम्मानित किया गया

नववर्ष समस्त विश्व के लिए मङ्गलमय हो - रामकृष्ण त्रिपाठी
रूपनारायण सेवा संस्थान की तरफ से पीठ के सदस्यों को सम्मानित किया गया

संवाददाता अश्वनी तिवारी 

जौनपुर।नववर्ष के अवसर पर रूपनारायण सेवा संस्थान के प्रबंधक रामकृष्ण त्रिपाठी ने पंडित चंद्रेश मिश्र पीठ के सदस्यों को डायरी,कैलेंडर एवं लेखनी देकर सम्मानित किया।सम्मानित होने वाले प्रमुख गणमान्य सदस्यों में पंडित प्रभाकर त्रिपाठी, पंडित रामदयाल द्विवेदी, मानस किंकर डॉक्टर आरपी ओझा, डॉक्टर विजय प्रताप सिंह,पीसी भारती, देवी सिंह,लोकेश यादव, डॉक्टर रामजी तिवारी एवं वशिष्ठ नारायण सिंह रहे।
इस अवसर पर रामकृष्ण त्रिपाठी ने पीठ के सदस्यों को नववर्ष की शुभकामना देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटुंबकम् की भावना को पोषित करती है।हमारे लिए कोई भी पराया नहीं है इसलिए हम आंग्ल नववर्ष को भी वैसे ही हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं जैसे चैत्र में पड़ने वाले अपने नववर्ष को मनाते हैं।पीठ के सदस्यों के साथ पंडित त्रिपाठी ने विश्व कल्याण की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न