अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई के सौजन्य से 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली में होगा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन*
*अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई के सौजन्य से 29 दिसंबर 2024 को दिल्ली में होगा कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन*
*दिल्ली, विकास मिश्र*
अखिल भारतीय काव्य मंच मुंबई साहित्यिक संस्था के सौजन्य से क्रिएटिव अनलॉक, द्वारका,नई दिल्ली में 29 दिसंबर 2024 को एक विराट कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।यह जानकारी संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो अंजनी द्विवेदी अनमोल जी ने मीडिया को दी। अंजनी द्विवेदी "अनमोल" ने मीडिया को बताया कि दिल्ली तथा एनसीआर क्षेत्र के लगभग 40 से अधिक साहित्यकार,कवि,कवयित्री, समाजसेवी व समाज के विविध क्षेत्रों से जुड़े हुए सम्मानित विभूतियाँ इस कार्यक्रम में शामिल हो रही हैं। इस कार्यक्रम में समाजसेवा,साहित्य सेवा,चिकित्सा आदि क्षेत्रों में विशेष कार्य करने वाली संस्थाओं एवं उनसे जुड़े हुए सम्मानित व्यक्तियों को हमारी संस्था द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
आमंत्रित अतिथियों,साहित्यकारों एवं सम्मानमूर्तियों में वरिष्ठ हास्य कवि बाबा कानपुरी, डॉ. पूजा सिंह गंगानिया, मो.इसहाक खान,प्रमोद मिश्र निर्मल,डॉ ओंकार त्रिपाठी, मुकेश पटेल, रजनीश गोयल, अनुराधा पाण्डेय "केसरी" शिवम झा "कबीर",सीमा रंगा इंद्रा,शुभ्रा पालीवाल,राधा गुप्ता "राधिका",प्रियांशी गुप्ता,पूजा शुक्ला,पूनम माहेश्वरी,नवीन बग्गा ,संजीव जैन "नादान",बबिता पाण्डेय,विभा राज "वैभवी",
डॉ उषा श्रीवास्तव "उषाराज", प्रेरणा सिंह,स्वाति शर्मा,डॉ राजेश श्रीवास्तव ,दीपा गुप्ता ,अमित गुप्ता,हेमंत अग्रवाल, डॉ.दीप्ति दीप,डॉ वर्षा सिंह,पंकज कुमार तिवारी,उपेंद्र अर्पण, कुमार राघव,नलिनी राज,हिमांशु शुक्ल,विकास मिश्र "सागर ,प्रो.अंजनी कुमार "अनमोल", बाल कवि सान्निध्य गुप्ता, डॉ शिखा रानी तथा डॉ पारुल अग्रवाल आदि शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम बाबा कानपुरी जी अध्यक्ष के रूप में शामिल हो रहे हैं। मुख्य अतिथि की भूमिका में डॉ पूजा सिंह गंगानिया जी शामिल हो रही है।विशिष्ट अतिथियों की भूमिका दूरदर्शन से इशहाक खान, डॉ ओंकार त्रिपाठी,प्रमोद मिश्र निर्मल, मुकेश पटेल,रजनीश गोयल,अनुराधा पाण्डेय,शिवम झा शामिल हो रहे है।कार्यक्रम का संचालन शुभ्रा पालीवाल जी करेगी।कार्यक्रम की पूरी तैयारी की जा चुकी है।
Comments
Post a Comment