*उत्तर यादव युवा संघ बदलापुर विधान मंडल की मासिक बैठक संपन्न*।

*उत्तर यादव युवा संघ बदलापुर विधान मंडल की  मासिक बैठक संपन्न*
उत्तर यादव युवा संघ बदलापुर विधानमंडल की मासिक  बैठक रविवार 29 दिसंबर  2024 को दोपहर 1:00 बजे से 3.00 बजे तक 317/321, समाज मंदिर हॉल, चिंतामणि मंदिर के पास, बदलापुर पश्चिम में विधानमंडल संरक्षक  सुरेंद्र समरू यादव , अध्यक्ष  बब्बन रामसूरत यादव   की अध्यक्षता में और सलाहकार पूर्व प्रधानाचार्य गिरिधर चंद्रबली यादव( गुरुजी )के पर्यवेक्षण में सफलता पूर्वक आयोजित की गई।  

आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष  अमरजीत श्रीनाथ यादव , राष्ट्रीय महासचिव   विजयबहादुर लालजी यादव , राष्ट्रीय सचिव व  कल्याण जिला अध्यक्ष  जितेंद्र जगरदेव यादव,  महासचिव  परशुराम सीताराम यादव , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष  विपिन लाल शिधारी यादव , उपाध्यक्ष एडवोकेट  रंजीत लालताराम यादव,  उपाध्यक्ष लालसाहब बीपतराम यादव, अंबरनाथ विधानमंडल प्रभारी  प्रदीप छविनाथ यादव, नवी मुंबई जिला कमिटी राष्ट्रीय सचिव श्री सुरेश चंद्रबदन यादव सहित समाज के अग्रणी सदस्यों ने भाग लिया और समाज व संगठन के ज्वलन्त मुददों पर सार्थक चर्चा की व अपने अपने सुझाव दिए।

चर्चा के विषयों को यहां न दर्शाते हुए आप सब के बीच रखने और उसे सुलझाने हेतु बदलापुर विधानमंडल एक आंतरिक सभा 15 जनवरी 2024को रखेगी और इसमें यदि कोई और भाई शामिल होना राय देना चाहें तो आपका स्वागत है। यदि कोई नाराजगी हो तो उसे भी आप यहां आकर सबके बीच रखें और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें,  सभी से अनुरोध है कि समय से आएं ताकि विषयों पर विचार और निष्कर्ष दोनों निकाला जा सके। अतः अगली सभाएं हर चौथे रविवार संध्या 6 से 8के बीच होगी।कृष्णा रामसेवक यादव।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न