श्री इन्द्रदेव सिंह इन्टरनेशनल स्कूल (सीबीएसई) का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न

श्री इन्द्रदेव सिंह इन्टरनेशनल स्कूल (सीबीएसई) का वार्षिक खेल उत्सव संपन्न
मुंबई :घाटकोपर पश्चिम स्थित श्री  इन्द्रदेव सिंह इंटरनेशनल स्कूल  (सीबीएसई) का वार्षिक खेल दिवस  हिन्दी विद्या प्रचार समिती के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में  आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मेजर  प्रवीण नायक , डॉ उषा मुकुंदन एवं प्रधानाचार्या  संगीता मेहरोत्रा  द्वारा मशाल जलाकर तथा  रंग बिरंगे गुब्बारों को  प्रार्थना के साथ आसमान की ओर छोड़ कर किया गया। पाठशाला के चारो समूह गंगा, यमुना, सरस्वती, गोदावरी ने एक भव्य परेड  द्वारा गणमान्य अतिथियों  एवं अभिभावकों को सम्मानित किया। 
विद्यार्थियों ने खेल से जुड़े अद्भुत  ड्रिल प्रस्तुत किए  जैसे योगा, रिबन डांस, ताइक्वांडो आदि.तत्पश्चात खेल   प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया  तथा विभिन्न खेलों का आनंद उठाया । कुछ खेल बड़े ही अलग तथा अनोखे थे जैसे रिंग रेस, हरडल रेस , थ्रीलेग रेस आदि। छात्रों का उत्साह तथा आनंद इस कार्यक्रम को एक नई ऊँचाइयों तक लेगया । छात्रों के शत प्रतिशत   हिस्सेदारी ने खेल के हर्ष और उल्लास  को और भी बढ़ा दिया साथ ही अभिभावकों के साथ ने कार्यक्रम के अनुशासन  एवं व्यवस्था पर चार चांद लगा दिए । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा अभिभावकों के  लिए रेस जो की उनके लिए आश्चर्य जनक रही.इस तरह कार्यक्रम बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ समाप्त किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न