जौनपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय बना तो हर गांव होगा माधवपट्टी– कृपाशंकर सिंहबलदेव कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे गणमान्य
जौनपुर में केंद्रीय विश्वविद्यालय बना तो हर गांव होगा माधवपट्टी– कृपाशंकर सिंह
बलदेव कान्वेंट स्कूल के वार्षिकोत्सव में पहुंचे गणमान्य
जौनपुर। शिक्षा के क्षेत्र में जौनपुर के माधवपट्टी गांव का पूरे देश में अद्वितीय स्थान है। इस गांव की मिट्टी से निकलकर सबसे अधिक बच्चे आईएएस ,पीसीएस बनकर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने के लिए मैं पिछले दो दशक से अधिक समय से लगातार प्रयास कर रहा हूं। अगर इसे केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा मिला तो जनपद के हर गांव के बच्चों का आईएएस पीसीएस बनने का सपना साकार होगा। बलदेव कान्वेंट स्कूल, उदपुर गेल्हवा, बदलापुर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा की अलख जगा रहे इस विद्यालय के विकास की दिशा में वे हर संभव सहयोग करेंगे। विद्यालय के प्रबंधक रामाज्ञा शुक्ला का अभिनंदन करते हुए उन्होंने समस्त विद्यालय परिवार को वार्षिकोत्सव की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने भी समारोह को संबोधित किया। विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोगों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्यामराज सिंह, भाजपा युवा नेता अखिल मिश्रा, युवा समाजसेवी मनोज कुमार सिंह, समाजसेवी सुभाष सिंह नेता, सत्यम सिंह, प्रधान रोहित सिंह, रमाशंकर सिंह, बबलू सिंह आदि का समावेश रहा। विद्यालय के प्रिंसिपल दुर्गेश शुक्ला ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राम आसरे यादव ने किया।
Comments
Post a Comment