अखिलेश चौबे उत्तर भारतीय समाज का ऊर्जावान चेहरा – कृपाशंकर सिंह

अखिलेश चौबे उत्तर भारतीय समाज का ऊर्जावान चेहरा – कृपाशंकर सिंह 
 मुंबई। जन्मदिवस हर एक व्यक्ति के जीवन का विशेष दिन होता है। आखिर हो भी क्यों ना, क्योंकि इसी दिन करोड़ों योनियों के बाद आत्मा को मनुष्य रूप में धरती पर जन्म लेने का सौभाग्य प्राप्त होता है। अपने मानव जीवन को पाकर व्यक्ति पन्चतत्व, ईष्ट देव, कुल देवता और अपने माता-पिता का आभारी होता है। महाराष्ट्र भाजपा के पूर्व सचिव तथा मुंबई उच्च न्यायालय के लोकप्रिय युवा अधिवक्ता एड. अखिलेश चौबे का आज जन्मदिन है। रात 12 बजे से ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने रात 12 बजे ओबेरॉय गार्डन, गोरेगांव पूर्व स्थित उनके आवास पर पहुंचकर, केक काट कर, उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा कि अखिलेश चौबे उत्तर भारतीय समाज का ऊर्जावान और तेजस्वी चेहरा है। ईश्वर इन्हें हमेशा स्वस्थ और खुशहाल रखें। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी, सह सचिव कृष्णा राहुल तिवारी, वेदिका अखिलेश चौबे, संदीप पांडे, पूजा पांडे, आलोक चौबे समेत अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न