सहकारिता बैंक के पूर्व प्रबंधक गोरखनाथ यादव का निधन
सहकारिता बैंक के पूर्व प्रबंधक गोरखनाथ यादव का निधन
जौनपुर। सहकारिता बैंक के प्रबंधक रहे गोरखनाथ यादव का 77 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे काफी दिनों से बीमार चल रहे थे तथा इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां उन्होंने कल अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर मिलते ही उनके गांव शाहपुर सानी तथा आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई। शाम को गोमती नदी के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े बेटे सुरेश यादव ने मुखाग्नि दी। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे। वे अपने पीछे दो बेटा, दो बेटी, तथा पौत्र पौत्रियो से भरा पूरा परिवार छोड़ गए। उनके निधन पर डॉ श्रीपाल पांडे, पूर्व प्रधानाचार्य विक्रमाजीत यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट हीरालाल यादव, जनार्दन यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख राजीव यादव, डॉक्टर कामता प्रसाद यादव, पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार डॉ सुभाष पांडे, पत्रकार प्रमोद पांडे, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, भाजपा जिला मंत्री अवधेश यादव, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर यादव, वीरेंद्र यादव , रामचंद्र यादव, रामपाल यादव, आत्माराम यादव, त्रिलोकी नाथ यादव, सुभाष सिंह, अजय ओंकारनाथ यादव, महंथराज यादव, महेंद्र यादव, रामकुमार यादव राजेश सिंह मुलायम यादव सर्ववरिश यादव समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।
Comments
Post a Comment