प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह, सोरांव के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह, सोरांव के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण 
दीप साहित्य / अश्वनी तिवारी 

प्रयागराज। वर्ष 2024 के अंतिम कार्य दिवस 30 दिसंबर को प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह, विकास खण्ड सोरांव,जनपद प्रयागराज में अध्ययनरत छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बच्चों ने सर्वप्रथम निषादराज पार्क, श्रृंगवेरपुर, प्रयागराज का भ्रमण किया जहां पर श्रीराम वनगमन के संबंध में चर्चा की गयी। तत्पश्चात प्रतापगढ़ के मनगढ़ में स्थित प्रेम मंदिर, भक्ति मंदिर एवं कृपालु महाराज के विभिन्न संस्थानों का भ्रमण कराया गया। 
उक्त कार्यक्रम में प्र.अ. डॉ.राममाया त्रिपाठी, स.अ.सुरेश कुमार तिवारी, रश्मि मिश्रा, कहकसां परवीन, पूजा सिंह, सविता पटेल , अभिभावक पिंकी अंबेडकर  एवं विद्यालय के छात्र छात्राएं शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती