कंपोजिट विद्यालय बेजवा,औराई, भदोही के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण

कंपोजिट विद्यालय बेजवा,औराई, भदोही  के बच्चों ने किया शैक्षणिक भ्रमण 
औराई,भदोही । 15 दिसंबर 2024 को कम्पोजिट विद्यालय बेजवा, विकास खण्ड औराई, जनपद भदोही में अध्ययनरत छात्रों को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया। बच्चों ने सर्वप्रथम सारनाथ का भ्रमण किया जहां पर भगवान् बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था, जिसे "धर्म चक्र प्रवर्तन" के नाम से जाना जाता है । बच्चों को सारनाथ के ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्त्व की विस्तृत जानकारी दी गयी। 
तत्पश्चात काशी के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्त्व की दृष्टि से महत्त्वपूर्ण  सात मंजिला स्वरर्वेद महामंदिर का भ्रमण कराया गया। 
उक्त शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय बेजवां के प्र.अ. डॉ.आशुतोष कुमार, स.अ. ब्रजेश, गणेश,बच्चन, संजय,अवनीश,रामनरेश, सूर्यमणि,वंदना देवी, उषा देवी, अजय कुमार, अमित कुमार एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न