एन एस एस युनिट का सात दिवसीय शिविर का आयोजन*
*एन एस एस युनिट का सात दिवसीय शिविर का आयोजन*
मुंबई :माटुंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्रीमती एम एम पी शाह महिला कॉलेज में एन एस एस युनिट के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। कैम्प में 240 छात्राओं ने भाग लिया है। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री निकुंज झवेरी , सुलक्षणा माने, मैनेजमेंट के श्री प्रवीण शाह , डॉ. भरत पाठक, श्री अतुल संघवी, प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ. भरत पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. रेखा शेलार ने कैंप का थीम प्रस्तुत किया। इस वर्ष शिविर का थीम है, यूथ फॉर माय भारत व यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी। उद्घाटन सत्र के पश्चात भावेश गाला के सहयोग से श्रीमद राजचंद्र मिशन भरतपुर योगा टीम के द्वारा 'साउंड बाथ मेडिटेशन' से शिविर की शुरुआत हुई। अजय सिंह ने आभार प्रदर्शित किया।
Comments
Post a Comment