एन एस एस युनिट का सात दिवसीय शिविर का आयोजन*

*एन एस एस युनिट का सात दिवसीय शिविर का आयोजन* 

 मुंबई :माटुंगा स्थित सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित श्रीमती एम एम पी शाह महिला कॉलेज में एन एस एस युनिट के सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया है। कैम्प में 240 छात्राओं ने भाग लिया है। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री निकुंज झवेरी , सुलक्षणा माने, मैनेजमेंट के श्री प्रवीण शाह , डॉ. भरत पाठक, श्री अतुल संघवी,  प्रिंसिपल डॉ. अर्चना पत्की ने दीप प्रज्वलित करके किया। डॉ. भरत पाठक ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. रेखा शेलार ने कैंप का थीम प्रस्तुत किया। इस वर्ष शिविर का थीम है, यूथ फॉर माय भारत व यूथ फॉर डिजिटल लिटरेसी। उद्घाटन सत्र के पश्चात  भावेश गाला के सहयोग से श्रीमद राजचंद्र मिशन भरतपुर योगा टीम के द्वारा 'साउंड बाथ मेडिटेशन' से शिविर की शुरुआत हुई। अजय सिंह ने आभार प्रदर्शित किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न