गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए जमीन पर उतरकर काम करें –ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव

गरीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए जमीन पर उतरकर काम करें –ब्लॉक प्रमुख बृजेश यादव
जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत स्थित शहाबुद्दीनपुर गांव निवासी व समाजसेवी रंजीत यादव राना के सौजन्य से रविवार को उनके आवास पर पांच सौ जरूरतमंदो में कंबलों का वितरत ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव के हाथों कराया गया। जिसे पाकर जरूरतमंदो के चेहरे खिल उठे।
बतौर मुख्य अतिथि भाजपा समर्थित ब्लाक प्रमुख बृजेश यादव ने कहा कि देश को खुशहाल और गरीबों के चेहरे पर मुस्कान तभी आ सकती है, जब समाज के सभी सक्षम लोग जमीन पर उतर उनकी हर संभव मदद करें। मंच से घोषणाएं और आदर्श वाक्य बोलने से गरीबों का भला होने वाला नहीं है। जिसको लेकर वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर उतर विकास के पायदान पर सबसे पीछे खड़े परिवारों का उत्थान कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ रही है।हम सभी का योगदान मिलते योजनाएं परवान चढ़ने लगेगी। उन्होंने कहा कि सबसे सार्थक दान वही है, जो पाने वालों के चेहरे पर खुशी ला सके। इस कड़ाके की ठंड में गर्म वस्त्र जरूरतमंदो को निहायत आवश्यक है। इससे उन्हें  सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर मेवालाल यादव,जेपी यादव, धर्मदेव यादव, राजेन्द्र यादव,राजन विकास आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न