डॉ. राम कुमार रसिक की पुस्तक "रसिक काव्य सरोवर" का विमोचन नेपाल काठमांडू में
डॉ. राम कुमार रसिक की पुस्तक "रसिक काव्य सरोवर" का विमोचन नेपाल काठमांडू में
{बिलासपुर छत्तीसगढ़} 'वसुधैव कुटुंबकम' और 'सत्यम् शिवम् सुन्दरम्' को चरितार्थ करती पशुपतिनाथ भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय महोत्सव भव्यता के साथ 28 दिसम्बर 2024 को पशुपतिनाथ व्यू होटल सभागार में नेपाल की राजधानी काठमांडू में पी .आई.यू. ट्रस्ट के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ जिसमें काव्य रसिक संस्थान के संस्थापक एवं अध्यक्ष द्वारा सम्पादित पुस्तक रसिक काव्य सरोवर का भव्य विमोचन संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ,. राम रतन श्रीवास "राधे राधे", मुख्य अतिथि रमेश उत्प्रेती ( पूर्व कार्यकारी निर्देशक पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल) ,अति विशिष्ट अतिथि प्रेम हरि डूंगाना ( पूर्व कार्यकारी निर्देशक पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल) , विशिष्ट अतिथि शिव शक्ति गुरु माँ , राष्ट्रीय ओज कवि डॉ. सुरेश सिंह शौर्य प्रियदर्शी (संस्थापक पी. आई. यू. ट्रस्ट) द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे' (ब्रांड एंबेसडर भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय पशुपतिनाथ महोत्सव), के साथ-साथ पशुपतिनाथ मंदिर व नेपाल देश के राजनेता व अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम शुभारम्भ में माँ सरस्वती एवं शिव के स्तुति के साथ की गयी। इस कार्यक्रम में डॉक्टर रामरतन श्रीवास 'राधे राधे' ने भारत की ओर से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया जो छत्तीसगढ़ के लिए बहुत ही गौरव का विषय है। राम रतन भारतीय रेलवे के अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में विद्युत विभाग में कार्यरत हैं।
डॉ. राम रतन श्रीवास 'राधे राधे" (ब्रांड एंबेसडर भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय पशुपतिनाथ महोत्सव) ने हमारे संवाददाता को बताया कि भारत नेपाल के विभिन्न प्रदेशों के साहित्यकार, शिक्षा विद, कलाकार , शोध कर्ता, संगीतज्ञ, भारी संख्या में शामिल हुए। भारतीय उपमहाद्वीप की लोक शिक्षा, साहित्य, सांस्कृतिक, परंपरा और विरासत को समृद्ध करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment