असीम उपलब्धियों और बुलंद ऊंचाइयों के साथ राहुल एजुकेशन ने पूरा किया शानदार 30 वर्षशिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता –पं. लल्लन तिवारी
असीम उपलब्धियों और बुलंद ऊंचाइयों के साथ राहुल एजुकेशन ने पूरा किया शानदार 30 वर्ष शिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठा को बरकरार रखना हमारी प्राथमिकता –पं. लल्लन तिवारी भायंदर: देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन ने बुलंद ऊंचाइयों के साथ शानदार 30 वर्ष पूरा कर लिया है। 1992 में राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने भायंदर पूर्व के राहुल पार्क में, मदर मैरी इंग्लिश हाई स्कूल के रूप में पहले विद्यालय की शुरुआत की थी। आज राहुल एजुकेशन द्वारा भव्य भवन, उत्कृष्ट शिक्षा एवं प्रेरणादायक परिणामों के साथ 55 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में देश के विभिन्न भागों में अनेक विद्यालय खोलने की योजना है। इनमें प्री प्राइमरी स्कूल से लेकर स्नातकोत्तर तक के कॉलेज, इंटरनेशनल स्कूल से लेकर, लॉ कॉलेज,इंजीनियरिंग कॉलेज, आर्किटेक्ट कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज आदि का समावेश है। महाराष्ट्र के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी राहुल एजुकेशन द्वारा विद्यालयों का संचालन किया जा रहा है। राहुल एजुकेशन के चेयरमैन पं. लल्लन तिवारी के अनुसार राहुल एजुकेशन की सफलता का सबसे बड़ा राज ...