“पेड़ लगाएँ, भविष्य संवारें” की थीम पर अथर्वन फाउण्डेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया
“पेड़ लगाएँ, भविष्य संवारें” की थीम पर अथर्वन फाउण्डेशन द्वारा वृक्षारोपण किया गया प्रयागराज। 31 अगस्त , रविवार को द जेनिसिस इंटरनेशनल स्कूल लोहारा, चाकघाट, प्रयागराज में अथर्वन फाउंडेशन द्वारा 500 पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधक संदीप मिश्रा द्वारा किया गया । संस्था सदस्य हेमंत कुमार के संयोजन एवं संस्था अध्यक्ष बृजेश मिश्रा के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संस्था सचिव गायनकोलॉजिस्ट डॉ कंचन मिश्रा ने वृक्षारोपण एवं प्लास्टिक-मुक्त वातावरण के महत्त्व पर बल दिया। वहीं उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने स्कूल प्रबंधन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए भविष्य में भी इस प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित करने की बात कही। भीषण गर्मी और उमस भरा मौसम भी वृक्षारोपण करने से अथर्वन फाउंडेशन की संकल्पित टीम को रोक नहीं पाया। संस्था सदस्यगण और स्कूल स्टाफ ने मिलकर कॉलेज परिसर में 500 पौधों का सुरक्षित रोपण किया। इस अभियान की विशेषता रही कि हर पौधे को प्रत्येक विद्यार्थी की माता को समर्पित किया गया, जिससे नई पीढ़ी प्र...