बाप्पा के दर्शन एवं आरती में सम्मिलित हुए गणमान्य

बाप्पा के दर्शन एवं आरती में सम्मिलित हुए गणमान्य 
मुंबई 
महानगर के वरली समुद्र के तट पर स्थित वरिष्ठ समाजसेवी डॉ प्रहलाद शर्मा के निवास पर शनिवार दिनांक 30 अगस्त 2025 को विराजमान सिद्धविनायक गणपति गजानन के भव्य दर्शन एवं आरती हेतु विशेष गणमान्य पहुंचे।पूजन अर्चन शंखनाद के साथ जयकारा भी लगा जहां संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।उपस्थित गणमान्य अतिथियों में कवि एवं वरिष्ठ पत्रकार विनय शर्मा दीप,ढोलक वादक गणेश थोरात,संतोष इंदुलकर, समन्वयक सुशील कदम, डॉ सौरव शर्मा,आर्केटक गौरव शर्मा,शिक्षाविद श्रीमती उषा शर्मा एवं मिनाक्षी शर्मा उपस्थित थे।डॉ प्रहलाद शर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती