गणपति बप्पा की भक्ति और आराधना में डूबा राजस्थान का तनवर परिवार
गणपति बप्पा की भक्ति और आराधना में डूबा राजस्थान का तनवर परिवार
भायंदर। राजस्थान के जयपुर से आया तनवर परिवार वर्ष 2008 से लगातार अपने घर पर बप्पा की मूर्ति स्थापित करता आ रहा है। पूरा परिवार बप्पा की भक्ति में डूबा नजर आ रहा है। भायंदर पूर्व के राहुल पार्क स्थित कृष्ण लीला में रहने वाला यह परिवार पिछले तीन दिनों से बप्पा की पूजा, अर्चना और आरती में लगा हुआ है। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन में परचेज हेड पद पर काम करनेवाले जितेंदर तनवर के अनुसार बप्पा सबकी सुनते हैं। सच्चे मन से उनकी आराधना करने वाला सुख समृद्धि यश और कीर्ति को प्राप्त करता है। जितेंदर के अलावा उनकी मां सीमा तनवर, पिता सुमेर सिंह तनवर, पत्नी वैशाली, पुत्री निवेदिता तथा पुत्र हयांश भी बप्पा की समर्पित भावना के साथ बप्पा की आराधना में लगे हुए हैं।
Comments
Post a Comment