एड.बीके सिंह के घर स्थापित बप्पा के दर्शन करने पहुंचे गणमान्य

एड.बीके सिंह के घर स्थापित बप्पा के दर्शन करने पहुंचे गणमान्य 
भायंदर। महाराष्ट्र में चल रहे गणेशोत्सव के दूसरे दिन आज मुंबई उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता तथा भाजपा नेता एडवोकेट बीके सिंह के शांतिविहार स्थित आवास पर स्थापित गणपति बप्पा का बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने दर्शन किया, जिनमें वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, आधार फाउंडेशन के अध्यक्ष, मनोज चतुर्वेदी, युवा समाजसेवी दीपक सिंह ठाकुर, दयाशंकर सिंह, नागेंद्र मिश्रा, समाजसेवी ओपी सिंह, गिरीश पांडे, दिलीप राय, रतन दास आदि का समावेश रहा। सभी ने गणपति बप्पा से देश की खुशहाली और तरक्की की प्रार्थना की। एडवोकेट बीके सिंह तथा एडवोकेट तारकेश्वर सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार पूर्वक सम्मान किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती