बप्पा की भक्ति में डूबा भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह का परिवार
बप्पा की भक्ति में डूबा भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह का परिवार
मुंबई। मुंबई भाजपा प्रवक्ता उदयप्रताप सिंह के हबटाउन हैवेन, माटुंगा में दिव्य गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित की गई है, जहां सैकड़ो लोगों ने बप्पा के दर्शन कर सुख समृद्धि की प्रार्थना की। उनके परिवार के लोगों में मनोज कुमार सिंह, सुनिता (चंचल), अभिषेक, पुजा (मोना),आकांक्षा, शिवांगी, शिवांशराज, अक्षिता, आरित, निरंतरा व पंडित मिनेश द्विवेदी ने पूरे डेढ़ दिन तक बप्पा की पूजा,आराधना तथा आरती की। उदयप्रताप सिंह ने आए हुए गणेश भक्तों का स्वागत और सम्मान किया।
Comments
Post a Comment