गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहा ज्ञान प्रकाश सिंह का परिवार

गणपति बप्पा की भक्ति में डूबा रहा ज्ञान प्रकाश सिंह का परिवार
मुंबई। गणपति बप्पा की भक्ति में अटूट श्रद्धा रखने वाले प्रख्यात समाजसेवी तथा उद्योगपति ज्ञान प्रकाश सिंह ने इस वर्ष भी गोरेगांव पूर्व के ओबेरॉय टॉवर्स स्थित अपने आवास पर डेढ़ दिनों तक बप्पा की स्थापना की। डेढ़ दिनों तक उनका पूरा परिवार भक्ति भावना में डूबा रहा। सुबह शाम आरती के साथ पूजा अर्चना होती रही। इसी बीच अनेक गणमान्य लोगों का आवागमन भी जारी रहा। ज्ञान प्रकाश सिंह के अलावा उनकी धर्मपत्नी रीना सिंह,उनके दोनों पुत्र अमित कुमार सिंह और सुमित कुमार सिंह, दोनों पुत्रवधू दीप्ति और श्वेता भी आने वाली गणेश भक्तों का स्वागत और सम्मान करते रहे। अंत में पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ बप्पा का शानदार तरीके से विसर्जन किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती