आदर्श मानस सेवा संस्थान द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
आदर्श मानस सेवा संस्थान द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
गाजीपुर।आदर्श मानस सेवा संस्थान के बैनर तले स्व.रामबली सिंह के स्मृति में उच्च प्राथमिक विद्यालय नेवादा के मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी अचल सिंह व विशिष्ट अतिथि मंडल उपाध्यक्ष भाजपा तेज बहादुर सिंह,मनीष सिंह,ग्राम प्रधान कोपा,डोभी जौनपुर चंद्रकेश जायसवाल रहे।पूर्व ग्राम प्रधान ज्ञान प्रसाद कन्नौजिया, विपिन यादव बीडीसी, मिथिलेश सिंह एवं अजीत सिंह ने सभी अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।कुल छः टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। फाइनल मैच नेवादा उच्च प्राथमिक विद्यालय बनाम उमा पब्लिक स्कूल टीम के बीच खेला गया।निर्धारित समय पैतालीस मिनट के खेल में दोनों टीम के खिलाड़ी बेहतर कला प्रदर्शन के बदौलत दो-दो गोल से बराबरी पर रहे।दोनों टीमों के कप्तान को ट्रॉफी और पैंतीस सौ रुपए-पैंतीस सौ रुपए व अन्य खिलाड़ियों को शील्ड और मेडल से सम्मानित किया गया।आदर्श मानस सेवा संस्थान के प्रबंधक मुकेश सिंह गेंदी द्वारा स्कूल के बच्चों में तीन सौ पैकेट पेन का वितरण किया गया।संस्थान के प्रबंधक श्री सिंह ने कहा कि खेल जीवन को बेहतर बनाने में सहायक होते हैं।खेल फिटनेस के साथ-साथ अनुशासन,आत्मसम्मान और टीम भावना को बढ़ावा देते हैं। बच्चों के लिए दो लाइन कहा कि " डर कर नौका पार नहीं होती, लड़ने वालों की कभी हार नहीं होती "क्षेत्र के लोगों से अपील किया लोग अपने गांव में भी छोटे - छोटे खेल के आयोजन करें जिससे बच्चों में खेल के प्रति रुचि बढ़े।जय प्रकाश सिंह,रूपेश सिंह,प्रदीप सिंह, धर्मेन्द्र सिंह का विशेष सहयोग रहा।सभी अतिथियों का संतोष सिंह और धर्मेन्द्र सिंह ने आभार जताया।इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आनन्द कुमार पाण्डेय,गिरिजेश यादव सहित खिलाड़ी गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment