मिश्रा हाउस में गणपति बप्पा का विसर्जन धूमधाम से संपन्न

मिश्रा हाउस में गणपति बप्पा का विसर्जन धूमधाम से संपन्न
मुंबई। मुलुंड पूर्व स्थित साई सोलिटर (मिश्रा हाउस) में गणपति बप्पा के विसर्जन समारोह का आयोजन बड़े ही भव्य और श्रद्धामय वातावरण में किया गया। बप्पा को विदाई देने हेतु स्थानीय निवासी और श्रद्धालु  एकत्रित हुए। ढोल-ताशों की गूंज, जयकारों की गड़गड़ाहट और भक्तिभाव से परिपूर्ण माहौल ने पूरे परिसर को आस्था और उल्लास से भर दिया। एडवोकेट शनाया चौहान ने इस अवसर पर कहा कि “गणेशोत्सव केवल पर्व नहीं बल्कि समाज को एकसूत्र में जोड़ने का माध्यम है। यह हमें जिम्मेदारी निभाने, एक-दूसरे के साथ खड़े रहने और समाजहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।”
कार्यक्रम में काव्या, प्रिशा, प्रिया, रीता सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। बप्पा को फूल-मालाओं और आरती के साथ भावपूर्ण विदाई दी गई। गणपति बप्पा के जयघोष के साथ साई सोलिटर (मिश्रा हाउस) परिसर में श्रद्धालुओं ने बप्पा से अगले वर्ष पुनः आने का आशीर्वाद मांगा। वातावरण में भक्ति, उत्साह और भाईचारे की अनूठी छटा देखने को मिली।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती