भोजपुरी सरधा मंच का राष्ट्रीय कवि गोष्ठी संपन्न
भोजपुरी सरधा मंच का राष्ट्रीय कवि गोष्ठी संपन्न
धनबाद ( झारखंड )
भोजपुरी सरधा मंच ( राष्ट्रीय ) का राष्ट्रीय काव्य गोष्ठी 30 अगस्त को संपन्न हुआ, कार्यक्रम का आयोजन और सफल संचालन संस्था के महासचिव संतोष ओझा ' प्रभाकर' ने किया,प्रभाकर ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत भी किया, अध्यक्षता वरिष्ठ सेवा निवृत प्राचार्य पं. जगदीश नारायण ओझा जी ने किया !बतौर मुख्य अतिथि " भोजपुरी राज्य संदेश " समाचार पत्र के लखनऊ, उत्तर प्रदेश के संपादक डॉ. जनार्दन सिंह ने भोजपुरी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची मे शामिल करने का माँग उठाया और देश भर में आंदोलन और धरना देकर भोजपुरी भाषा की गरिमा के लिए धारदार संघर्ष का आवाहन किया ! उन्होंने बताया कि जंतर मंतर पर भोजपुरी भाषियों ने लागातार धरना दिया, लेकिन सरकार का रुख अब तक सकारात्मक नहीं है !
विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकारा डॉ. सुदेश चुग एवं सरिता पांडेय ने भोजपुरी काव्य के शानदार प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया !
काव्य गोष्ठी में समीक्षक श्याम कुंवर भारती, राघव पांडेय, रिंकू दुबे ' वैष्णवी ', डॉ. नीरा प्रसाद, रत्ना वर्मा ' राज ' , नीरजा पप्पी, पत्रकार उमेश तिवारी, सुमन मिश्रा, संतोष ओझा, डॉ. शैलेश सिंह ' शौर्य ' , भजन सम्राट पं. अनिल पाठक,राजेश हंसमुख, हीरा लाल रावत,रजायन यादव, शंकर राम आदि ने बेहतरीन प्रस्तुति की !
अंत में सभी का आभार व्यक्त किया संस्था के संस्थापक आचार्य संजय सिंह 'चंदन ' ने !
Comments
Post a Comment