*अ.भा.कूर्मि क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक अयोध्या में संपन्न*

*अ.भा.कूर्मि क्षत्रिय महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक  अयोध्या में संपन्न*
मुंबई- अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की 2 दिवसीय बैठक भवदीय पब्लिक स्कूल,
अयोध्या में राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. एस.निरंजन की अध्यक्षता में संपन्न हुई l जिसमें 19 राज्यों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया l
   उ. प्र. के जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू जी महाराज एवं लौहपुरुष सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर समारोह का शुभारम्भ किया l
   इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, मध्य प्रदेश के मंत्री लखन सिंह पटेल, सांसद विजय बघेल (अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कूर्मि क्षत्रिय महासभा), सांसद श्रीमती लता वानखेड़े (अध्यक्षा मध्य प्रदेश महिला कूर्मि क्षत्रिय महासभा),गुजरात के पूर्व मंत्री गोवर्धन भाई झड़फिया,मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राम खेलावन पटेल (अध्यक्ष म. प्र. महासभा),बिहार की एम.एल.सी.श्रीमती अनामिका सिंह पटेल उपस्थित रहे l
   इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एल. पी. पटेल, महिला अध्यक्ष श्रीमती लता ऋषि चंद्राकर, युवा अध्यक्ष धीरज पाटीदार सहित कई गणमान्य पदाधिकारियों की एवं प्रदेश अध्यक्षों की टीम उपस्थित रहे l
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. अवधेश कुमार वर्मा (सचिव भवदीय ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स)ने किया l
    इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज की युवा पीढ़ी को राजनीति, समाजसेवा,व्यापार, पत्रकारिता एवं अन्य समाजोपयोगी उपक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने का आग्रह किया l सभी वक्ताओं ने अगले वर्ष मार्च 2026 में शुरू हो रही जातिगत जन गणना में जाति उपजाति दोनों कालम में कूर्मि लिखवाने की सलाह दी l
  गुजरात महासभा के अध्यक्ष सतीश भाई पटेल, मनु भाई पटेल, दशरथ भाई पटेल ने व्यापार में रूचि रखने वाले युवको को निमंत्रण दिया कि वे गुजरात आयें, हम उन्हें व्यापार की समस्त विधाओं की निशुल्क ट्रेनिंग देंगे l
   महाराष्ट्र के अध्यक्ष संजय पाटील, जयेश शेलार पाटील,
प्रमोद ठोम्बे पाटील, दीपक पाटील के नेतृत्व में 30 जिलाध्यक्षओ ने बैठक में हिस्सा लिया l
    बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि अगला राष्ट्रीय महिला सम्मेलन सागर म. प्र. में
सांसद लता वानखेड़े की अगुवाई में एवं युवा सम्मेलन महाराष्ट्र में
प्रमोद ठोम्बे पाटील, संजय पाटील की अगुवाई में आयोजित
किया जायेगा l

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती