*बहुजन विकास संघ का 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न*

*बहुजन विकास संघ का 8वां स्थापना दिवस धूमधाम से संपन्न* 
 *मुंबई:-विद्याविहार स्थित रोटरी क्लब* सभागार में बहुजन विकास संघ का 8वां स्थापना दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर *संघ के अध्यक्ष अरुण चौहान ने अध्यक्षता की, जबकि कार्यक्रम का संचालन हरिलाल राजौरिया ने किया।* 
समारोह का मुख्य आकर्षण रहा *वाल्मीकि समाज के वरिष्ठ पत्रकार बिरमसिंग कीर द्वारा लिखित पुस्तक “मिशन एकता” का विमोचन किया गया।*
 इस मौके पर संघ के आठ वर्षों की कार्ययात्रा का विस्तृत आकलन प्रस्तुत किया गया, जिसमें पिछड़े वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए किए गए प्रयासों और समाज की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास संबंधी गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम के दौरान संघ के विशेष योगदान देने वाले सदस्यों का सम्मान किया गया और संगठन से प्रेरित नए कार्यकर्ताओं का स्वागत एवं नियुक्ति भी संपन्न हुई।
मंच पर उपस्थित रहे प्रमुख अतिथि संघ के संस्थापक मा. श्री गंगादास वाल्मीकि, राष्ट्रीय प्रवक्ता  नरेश भगवाने, प्रधान महासचिव  नरेश बोहित, राष्ट्रीय सलाहकार  अशोक बोयतकर, महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष सौ. सोनी चौहान, मुंबई महिला अध्यक्ष सौ. शीतल मंगवाना इनकी गरिमामयी उपस्थिति से समारोह की भव्यता और भी बढ़ गई।
इसके अतिरिक्त सौ. मीनाक्षी चौहान, सौ. गायत्री उज्जैनवाल, अड. शोभा शेवाले, सौ. लीना कजानिया, संजय चौहान, मदन गुहेर, राजेश चिंडालिया, राम वाल्मीकि, विक्रम गौहर, विनोद कजानिया, किसन सारसर, मनोज बनाफल सहित अनेक मान्यवर, पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती