विकासखंड स्तरीय सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
विकासखंड स्तरीय सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन
छुईखदान। विकासखंड शिक्षा विभाग के तत्वावधान में सेजेस बालक छुईखदान में विकासखंड स्तरीय सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा वाद-विवाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री रमेन्द्र डड़सेना (विकासखंड शिक्षा अधिकारी) उपस्थित रहे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने में श्री गिरेन्द्र सुधाकर (सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी), श्री दुष्यन्त शर्मा (विकासखंड स्त्रोत समन्वयक), श्री हीरांतक द्विवेदी एवं श्री गंगू राम टंडन (बीपीओ साक्षरता, छुईखदान) की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। इस प्रतियोगिता में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सड़क सुरक्षा विषय पर पक्ष और विपक्ष में अपने विचार प्रस्तुत किए। प्रतिभागी विद्यालयों में सेजेस बालक छुईखदान, कन्या छुईखदान, सेजेस बालक गंडई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उदयपुर, गातापारनाका, झूरानदी एवं पद्मावतीपुर शामिल थे।
परिणाम इस प्रकार रहे:
पक्ष में विजेता –
• प्रथम स्थान – सेजेस बालक छुईखदान
• द्वितीय स्थान – कन्या छुईखदान
• तृतीय स्थान – सेजेस बालक गंडई
विपक्ष में विजेता –
• प्रथम स्थान – सेजेस बालक गंडई
• द्वितीय स्थान – शा. उच्च. माध्यमिक विद्यालय उदयपुर
• तृतीय स्थान – कन्या छुईखदान
सांत्वना पुरस्कार – उदयपुर, गातापार नाका एवं पद्मावतीपुर झूरानदी।
कार्यक्रम के अंत में प्रशस्ती पत्रों का वितरण भी किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा विजेता एवं प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने छात्रों के आत्मविश्वास, वक्तृत्व कला और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता की सराहना की।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा उपाय है। उन्होंने सभी छात्रों को सड़क सुरक्षा जागरूकता को समाज में आगे बढ़ाने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन उत्कृष्ट रूप से किया गया और विजेताओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कार्यक्रम का सफल समापन हुआ।
Comments
Post a Comment