Posts

Showing posts from October, 2024

सती माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा भंडारा संपन्न

Image
सती माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा भंडारा संपन्न  जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित बड़सरा गांव में मुंबई के समाजसेवी ब्रह्मानंद तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी तथा उनके परिवार द्वारा निर्मित सती माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार तिवारी, भानु दुबे, बीएमसी शिक्षिका संगीता तिवारी, अखिलेश तिवारी, रत्नेश मिश्र, समाजसेवी अजय सिंह, शास्त्री जी, गामा प्रसाद रजक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि यहां पानी की बोरिंग करते समय काफी नीचे 1835 का एक बड़ा पत्थर मिला था, जिस पर सती माता मंदिर लिखा हुआ है। अब पुराने मंदिर का   जीर्णोद्धार कर नया मंदिर बनाया गया है।

कांवड़िया सेना के विधानसभा उम्मीदवारों ने किया नामांकन

Image
कांवड़िया सेना के विधानसभा उम्मीदवारों ने किया नामांकन मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीति के महाभारत के अखाड़े में प्रत्याशियों के नामांकन का दौर थमते ही चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी हथकंडे भी उम्मीदवार अपना रहे हैं। सभी उम्मीदवार वोटरों को अपने पक्ष में लाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। हिंदुत्व के मुद्दे की राजनीति और एक दशक से देश भर में हर साल कावड़ यात्रियों की हर तरह से सेवा करने वाली पार्टी कांवड़िया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत त्रिलोकीनाथ महाराज ने मीडिया से खास बातचीत करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने दिंडोशी विधानसभा से अनिल चितले, जोगेश्वरी पूर्व से अजय वैसानी को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के उम्मीदवार को जिस प्रकार से लोगों का समर्थन मिल रहा है, वे विधानसभा चुनाव जीतकर जनता की सेवा करेंगे। कांवड़िया सेना पार्टी से दिंडोशी विधानसभा का चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार अनिल चितले के नामांकन करने पहुंचे त्रिलोकीनाथ महाराज ने कहा कि वे और उनकी पार्टी की विचाधारा से मेल-जोल रखने वाले दूसरे विधानसभा के प्रत्याशी को भी कांवड़ि

मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट एनजीओ में आप का स्वागत

Image
मानव सेवार्थ फाउंडेशन ट्रस्ट एनजीओ में आप का स्वागत है सुविधाएं:-यहां पर सभी प्रकार के ब्लड एवं पेशाब के जांच प्राइवेट लैब से २०% से ६०% कम पैसों में किया जाता है।सभी प्रकार के पुराने या नए रोग जैसे कमर, घुटने,गर्दन,मोटापा,किडनी में पथरी,वजन बढ़ाने,बालों का झड़ना,जोड़ों में गैपिंग, जोड़ों से कटकट के आवाज आना,थायराॅइड,वातरोग,पित्त रोग,मायग्रेन,जोड़ों के दर्द, वात रोग,आदि रोगों का इलाज फिजियोथेरेपी, एक्यूप्रेशर,नेचुरोपैथी,हिजमा,कपिंग,मैगनेटिक, डिजिटल,सीड्स,आयुर्वेदिक,योगा,पद्धतियों द्वारा इलाज किया जाता है।

दिव्यालयः एक व्यक्तित्व परिचय** में कृतिशेष कविवर विमल राजस्थानी जी का १०३ वाँ जन्मोत्सव

Image
दिव्यालयः एक व्यक्तित्व परिचय** में कृतिशेष कविवर विमल राजस्थानी जी का १०३ वाँ जन्मोत्सव  दिनांक-२९/१०/२०२४ मंगलवार को दोपहर तीन बजे से  दिव्यालय के आभासी पटल और  बेतिया उनके निवास स्थान पर उनकी पौत्री व्यंजना आनंद मिथ्या ने प्रख्यात व प्रबुद्ध कविवृंदों को एक ही मंच पर आमंत्रित कर कार्यक्रम को अनुपम स्वरूप प्रदान किया । कार्यक्रम दिल्ली के विशिष्ट कवि अर्जुन नारायण सिंह , सेवानिवृत्त आपूर्ति पदाधिकारी व मुहम्मद सुलेमान सर, सेवानिवृत्त एडिशनल कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । साथ ही दिव्यालय पटल की संस्थापक व्यंजना आनंद मिथ्या,  उप सचिव किशोर जैन किसलय, के अलावा अन्य गणमान्य कविवर शय्यद अब्दुल माजिद दादा जी , बेतिया,  प्रोफेसर परमेश्वर भक्त जी, बेतिया, डाॅ. गोरख प्रसाद मस्ताना, बेतिया, तात्विक सुरजीत सक्सेना दिल्ली, दिल्ली,डाॅ. राजेश कुमार चंदेल, बेतिया , डाॅ. जफर ईमाम, बेतिया,  कृष्ण मोहन 'हिन्दू', पुष्पा निर्मल , डाॅ. कवि कुमार निर्मल, बेतिया,  मुहम्मद सुलेमान सर, पटना भी उपस्थित थे ।             कार्यक्रम का शुभारंभ आ. व्यंजना आनंद मिथ्या ने सभी व

भा.ना.क.वि.सेवा समिति निरंतर बन रही बेसहारों का सहारा

Image
भा.ना.क.वि.सेवा समिति निरंतर बन रही बेसहारों का सहारा जौनपुर  भा.ना.क.वि.सेवा समिति के तत्वाधान में सुजानगंज के ग्राम सभा कोटिला में सुजानगंज ब्लाक कमेटी व मुख्य सचिव के अथक प्रयास से सुनील कुमार शर्मा की धर्मपत्नी के निधन के उपरांत उनकी दयनीय स्थिति को देखते हुए संस्था के तमाम पदाधिकारीयो के सहयोग से 18500 रुपए का चेक देकर सामाजिक क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया।उक्त उत्कृष्ट निर्णय संस्था अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने सभी सहयोगियों की उपस्थिति में लिया। दिनेश चंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी जौनपुर प्रेम शंकर शर्मा, संस्था प्रधान महासचिव मनोज कुमार शर्मा,संस्था संरक्षक विमल शर्मा, संस्था उपाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश शर्मा, संस्था कोषाध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा, संस्था उपकोषाध्यक्ष पंचम शर्मा, तहसील अध्यक्ष मछली शहर ललित शर्मा,तहसील उपाध्यक्ष मछली शहर अजीत शर्मा आदि ने सहयोग करते हुए मृतक आत्मा की शांति हेतु शोक सभा का आयोजन कर दो मिनट का मौन रखा।

2000 भक्तों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराएंगे सतीश तिवारी

Image
2000 भक्तों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराएंगे सतीश तिवारी जौनपुर। कहते हैं कि मन में यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आदमी असंभव काम को भी संभव बना देता है। राम जन्मभूमि अयोध्या न्यास से जुड़े युवा समाजसेवी सतीश तिवारी पिछले कुछ अरसे से ऐसे ही काम कर रहे हैं, जो आम लोगों के लिए असंभव प्रतीत होता है। विगत मई महीने में करीब 1000 लोगों को बस द्वारा नि:शुल्क अयोध्या धाम की यात्रा करा चुके सतीश तिवारी आगामी 10 नवंबर को करीब 2000 लोगों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ काशी धाम, वाराणसी की यात्रा पर ले जा रहे हैं। मकसद एक ही है कि जो लोग संसाधनों या वित्तीय समस्याओं के चलते धार्मिक स्थानों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें बस द्वारा धार्मिक यात्रा कराना। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने के लिए वे बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित अपने पैतृक गांव सियरावासी के साथ साथ आसपास के सभी गावों में संपर्क कर रहे हैं। आज इसी क्रम में वे अपने सहयोगियों के साथ महमदपुर गांव में पहुंचे, जहां वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने उनके इस नेक काम के लिए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सह आयोजक तथा श्री

गीता जैन को कमजोर समझना मेहता समर्थकों की भूल – शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

Image
गीता जैन को कमजोर समझना मेहता समर्थकों की भूल  – शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार भायंदर। महाराष्ट्र में चुनावी बिगुल बजाने के साथ-साथ मीरा भायंदर विधानसभा में भी महासंग्राम छिड़ चुका है। भाजपा से टिकट की बाजी मारने वाले पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता के समर्थक सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। 5 वर्षों तक राजनीतिक वनवास झेलने वाले मेहता के लिए यह चुनाव करो या मरो का चुनाव है। अलबत्ता टिकट की रेस से बाहर जा रहे मेहता ने अप्रत्याशित रूप से टिकट प्राप्त कर पहली बाजी मार ली है। वर्तमान विधायक गीता जैन, एडवोकेट रवि व्यास तथा विक्रम प्रताप सिंह के समर्थकों में साफ तौर पर निराशा दिखाई दे रही है। टिकट घोषणा के अंतिम दिन तक गीता जैन पूरे आत्मविश्वास के साथ लोगों से मिल रही थी। उनकी बॉडी लैंग्वेज और वक्तव्य से साफ नजर आ रहा था कि टिकट उन्हें ही मिलेगा। परंतु अंतिम क्षणों में नरेंद्र मेहता ने जिस तरह से भाजपा से टिकट ले लिया, उससे गीता जैन के साथ-साथ टिकट की रेस में खड़े अन्य प्रत्याशियों को भी स्तब्ध कर दिया। गीता जैन एक बार फिर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ेंगी। मेहता के समर्थ

मीरा भायंदर के चुनावी जंग में उतरे पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल

Image
मीरा भायंदर के चुनावी जंग में उतरे पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल  भायंदर। मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव लगातार रोचक और दिलचस्प होता जा रहा है. अब भाजपा के पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल भी चुनावी समर मे कूद पड़े है. उन्होने मंगलवार को जैन समाज, राजस्थानी और मारवाड़ी समाज के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे अपना नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है की मीरा भायंदर की सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है क्यूंकि यही बड़ी संख्या मे गुजराती और राजस्थानी समाज के लोग रहते है जो भाजपा के कट्टर समर्थक माने जाते है. और इस बार यहाँ बड़ी खींचतान के बाद पार्टी ने एक बार फिर नरेंद्र मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन से चुनाव हार गए थे. गीता जैन इस बार भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान मे है ऐसे मे सुरेश खंडेलवाल के नामांकन भरने से मुकाबला कड़ा हो गया है. नगरसेवक रहे सुरेश खंडेलवाल कई जैन, राजस्थान, समाज के संस्थाओं से जुड़े हुए है. उनके धार्मिक, सामाजिक  और सांस्कृतिक कार्यकर्मो और आयोजनों मे उनकी अग्रणी भूमिका रहती है इसलिए व्यक्तिगत त

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भगवान श्री धन्वंतरि महायज्ञ संपन्न

Image
नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भगवान श्री धन्वंतरि महायज्ञ संपन्न   नालासोपारा। सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्वास्थ्य के माध्यम से विश्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर, जन आरोग्य और जनभागीदारी से आज धन्वंतरि जयंती पर कॉलेज में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य के देवता "भगवान श्री धन्वंतरि महायज्ञ" का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में कॉलेज के सभी वरिष्ठ अधिकारी, अध्यापक, अध्यापकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी, रुग्ण एवं उनके परिवार के सदस्य और नालासोपारा वसई विरार क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और सूंठ, धनिया, गुड़, सुखा मेवा आदी औषधीय प्रसाद एवं महाप्रसाद का लाभ लिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, सचिव डॉ. ओमप्रकाश दुबे, ट्रस्टी डॉ.ऋजुता दुबे, अमित दुबे, विशाल दुबे,डॉ.  अनुज दुबे और प्राचार्य डॉ. हेमलता शेंडे ने सपरिवार उपस्थित होकर अश्वगंधा, बिल्वपत्र, आंवला, गुडूची, गुग्गुल, मुलेठी, तुलसी के बीज, शतावरी, अतसी, लौंग, गोमय, अबीर, कमल, काले तिल, अशोक, तगर,  मंजिष्ठा, गुलाब केसर, शिवलिंगी बीज, अजवायन, मेहंदी बीज, जटामांसी आदि यज्ञ में अर्पित कर महाप

नंगा

Image
नंगा  बचपन में जब भी किसी को देखता था नंगा , तो बरबस ही हंस पड़ता था । या फिर भर जाता था असीमित लज्जा से।  कौतूहल भी होता था कि  कोई व्यक्ति सबके सामने , या सामने किसी के भी कैसे हो सकता है नंगा ।  अभी तक मैं  नहीं हुआ था,  किसी के भी समक्ष , नग्न।  समझता था तब  नंगेपन का अर्थ  होना केवल, निर्वस्त्र । फिर आया उम्र का वह पड़ाव, जब हुआ किसी के सामने , मैं निर्वस्त्र ।  भर गया था  बेहद झिझक और  एक अपरिभाषित  लज्जा से।  किन्तु कह सकता हूँ  निश्चित,  कि होकर भी निर्वस्त्र , लगता था,  ओढ़े हुए है  आत्मा अपना वसन । और मैं नग्न होकर भी  नहीं हूँ नग्न।  फिर जीवन के झंझावातों में  आये इतने उतार-चढ़ाव कि नग्न होने की  बदलती ही गई  परिभाषा । अब मैं अपने को  पाता हूँ तमाम जगहों पर  एकदम नंगा।  जहाँ रहना चाहिए था मुझे,  समस्त रुप से  आच्छादित और सुरक्षित । मैं पाता हूँ कई बार,  कार्यालय में , अपने साथियों के सामने , स्वयं को एकदम नग्न।  जब वे कर रहे होते हैं ,  मुझसे कुछ आशा ।    मैं खुद को पाता हूँ  नग्न  अपने दोस्तों के समक्ष, जब वे  कुछ मांगते हैं मुझसे  कुछ चाहते हैं मुझसे।  कई अवसरो

मुलुंड के केशव पाड़ा,संमिश्र हा. सोसायटी के चुनाव में अमित यादव पैनल जीता*

Image
      दिनांक 29.10.2024 *मुलुंड के केशव पाड़ा,संमिश्र हा. सोसायटी के चुनाव में अमित यादव पैनल जीता* मुंबई- मुलुंड प.पर स्थित केशव पाड़ा संमिश्र को.आप.हाउसिंग सोसायटी लि. के चुनाव एस.आर.ए. द्वारा नियुक्त चुनाव अधिकारी रणजीत चव्हाण की देखरेख में संपन्न हुआ।अमित यादव एवम कन्हैयालाल गुप्ता पैनल की चुनाव मे सदस्यों ने अमित यादव पैनल को भारी बहुमतों से विजयी बनाया। चुने गये सदस्य निम्न लिखित हैं। ज्ञानेश्वर भुजाडे,साधव लाल जायसवाल,झवेरबेन गडा,लालता प्रसाद गुप्ता,राधामणी दिवाकरन,अमित यादव,सुहासिनी सालुंके,बिपीन पांडेय,कौशल्या दाभाडे,भारती कर्वे,प्रदीप भगत,मोहन जाधव।     चुने गए नये सदस्यों का वरिष्ठ समाज सेवक डॉ.बाबुलाल सिंह एवम राजु कर्वे ने पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मान किया एवम शुभकामनायें दी।

महाविकास गठबंधन ने संगीता वाजे को मुलुंड से नामांकित किया

Image
महाविकास गठबंधन ने संगीता वाजे को मुलुंड से नामांकित किया  मुलुंड, 29 अक्टूबर  मुलुंड विधानसभा इन दिनों सुर्खियों में है ! चुनाव के लिए महाविकास गठंबंधन द्वारा संगीता भरत वाजे इनको नामांकित किया गया है. संगीत वाजेने आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर मुलुंड कांग्रेस के कैलाश पाटिल, युवा सेना कार्यकारिणी सदस्य राजोल पाटिल, उप विभाग प्रमुख नितिन चवरे, सीताराम खांडेकर, दिनेश जाधव, विधानसभा संघटीका नंदिनी सावंत, नासिक जिला मराठा मंडल अध्यक्ष कोंडाजी जाधव, पूर्व उपविभाग प्रमुख सुनील गारे, विजय वैती और महाविकास गठबंधन  के पदाधिकारी और शिवसैनिक बड़ी संख्या में  मौजूद थे.

कमला प्रसाद तिवारी ने किया प्रधान वस्त्रालय का उद्घाटन

Image
कमला प्रसाद तिवारी ने किया प्रधान वस्त्रालय का उद्घाटन  जौनपुर। कांग्रेस मंडल अध्यक्ष बदलापुर तथा पूर्व बड़ेबाबू कमला प्रसाद तिवारी ने आज घनश्यामपुर में डिग्री कॉलेज के बगल में प्रधान वस्त्रालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे ,प्रधानाचार्य विनोद तिवारी, रामफेर पांडे,वरिष्ठ शिक्षक मयाशंकर तिवारी, वीरेंद्र सिंह,राजेंद्र प्रसाद तिवारी, दीवान सतीश चंद्र सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। प्रधान वस्त्रालय के प्रोपराइटर तथा पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। गुड्डू तिवारी, दिवाकर तिवारी (अर्जुन) , अशोक तिवारी, प्रभाकर तिवारी, विष्णु तिवारी, सत्यम तिवारी ने आए हुए लोगों का स्वागत किया।

कु. अंजली शराफ राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से सम्मानित हुई रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में स्वर्ण पदक

Image
कु. अंजली शराफ राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से सम्मानित हुई  रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में स्वर्ण पदक  बिलासपुर छत्तीसगढ़:: मनुष्य अपनी मेहनत और लगन से असंभव को संभव कर सकता है । ज्ञान एवं शिक्षा किसी उम्र या परिचय का मोहताज नहीं होती है। परिश्रम एवं अभ्यास, नित्य ही जीवन को तरासने का काम करती है। इसी को चरितार्थ करते हुए छत्तीसगढ़ की न्यायधानी पावन धरा बिलासपुर की मेधावी छात्रा कु.अंजली शराफ ने अपने अथक परिश्रम से राजनांदगांव के छ. ग.आयुर्वेद महाविद्यालय में अपने द्वितीय वर्ष (2023) में ही पंडित दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त 8 महाविधालयों में रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया जिसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के कमल हस्त से स्वर्ण पदक द्वारा सम्मानित किया गया है।            हमारे संवाददाता ने बताया कि अंजली शराफ बी. ए. एम. एस. में तृतीय वर्ष की  छात्रा हैं। कु.अंजली ने विनम्रता कहती हैं कि इसका

वडाला के रामलीला महोत्सव में दिखी सर्वधर्मसमभाव की झलक

Image
वडाला के रामलीला महोत्सव में दिखी सर्वधर्मसमभाव की झलक मुंबई। गत 54 वर्षों से वडाला पूर्व नाडकर्णी पार्क में आयोजित श्री रामलीला उत्सव समिति के मंच पर सर्व धर्म समभाव की झलक देखने मिली। आयोजक राकेश पांडेय द्वारा हर वर्ष श्री रामलीला के माध्यम से हिंदी भाषियों को रामलीला का मंच उपलब्ध किया जाता है। श्री रामलीला महोत्सव में आरटीआय कार्यकर्ता अनिल गलगली, भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता उदय प्रतापसिंह शिवसेना सायन विभाग के विभाग प्रमुख गोपाल शेलार, हजरत शेख मिस्त्री दर्गा के मुजावर, रेल्वे बोर्ड के सदस्य एवं सरस्वती क्लासेस के मुखिया प्रोफेसर दयानंद तिवारी, उपविभाग प्रमुख शिवाजी गावडे, राजेश कुचिक, शाखाप्रमुख प्रकाश हसबे, सचिन खेडेकर, समाधान जुगदर, कानिफनाथ सोनवणे, मनसे नेता शेखर जाधव, काँग्रेस नेता उस्मान गणी, मुन्ना खान, शानुर शेख व कलाकार मंडल के बच्चन तिवारी, नरेंद्र पांडे, उपेंद्र धिंगाण, उद्योगपती रमेश शुक्ला, बालकृष्ण तिवारी, जयप्रकाश तिवारी, मोहन माली गोकरण प्रसाद त्रिपाठी उपस्थित थे।

वैश्विक स्वास्थ्य के लिए* " *आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि महायज्ञ"।*

Image
 *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए*  " *आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि महायज्ञ"।*    श्री नरसिंह के. दुबे  चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में जन स्वास्थ्य के माध्यम से विश्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर मंगलवार *29 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक "*आरोग्य के देवता धन्वंतरि महायज्ञ*" का आयोजन किया गया है।    महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.ओमप्रकाश दुबे ने सभी से सपरिवार इस महायज्ञ में शामिल होने की अपील की है।     यज्ञ स्थान: कॉलेज परिसर, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मेडिकल कॉलेज रोड, अचोले, नालासोपारा (पूर्व), तालुका: वसई, जिला.  पालघर, महाराष्ट्र 401209 मो.  9022208004/8329782383

गणेश कुमार यादव को उत्तर भारतीयों द्वारा समर्थन*

Image
*गणेश कुमार यादव को उत्तर भारतीयों द्वारा समर्थन* मुंबई- सायन कोलिवाडा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार युवा नेता *गणेश कुमार यादव* ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तरभारतीय सेल के महासचिव *डॉ.सचिन सिंह* ने उम्मीदवार को शुभकामनायें प्रदान किया और क्षेत्र की जनता एवम उत्तर भारतीय मतदाताओं से अनुरोध किया कि *युवानेता गणेश कुमार यादव* को भारी बहुमत से विजयी बनायें।

एड. सुखदेव बबनराव काशीद यांचे स्मृती निमित्ताने शालेय वस्तूंचे वाटप

Image
एड. सुखदेव बबनराव काशीद यांचे स्मृती निमित्ताने शालेय वस्तूंचे वाटप मुंबई  म्युनिसिपल मजदुर युनियन 01, म्युनिसिपल इंजिनिअर असोसिएशन 50 चे अध्यक्ष पुण्यात्मा ऍडव्होकेट कै.श्री सुखदेव बबनराव काशीद साहेब यांच्या प्रेरणेतून,दीपावली निमित्त मां निकेतन सोसायटी,ठाणे येथील 101 लहान अनाथ मुलींना परिक्षा कालावधीत लागणाऱ्या शालेय  व  निम शालेय वस्तूनचे वाटप करण्यात आले.जोमेत्रिकल बॉक्स, पेन,वाईट बोर्ड मार्कर,कॅलक्यूलेटर, करेक्शन पेन,ऑईल पेन्ट,फॅब्रिक पेन्ट,पेपर क्लिप,गम बॉटल,बुक कवर,गिफ्ट रॅपिंग पेपर,कपडे  या वस्तून चे वाटप करण्यात आले व  मुलींना खेळण्या साठी कॅरम बोर्ड, चेस बोर्ड,बॅट मिंटन,शटलकॉक देण्यात आले.मुलींना जेवणा साठी देणगी देण्यात आली.मुलींना खाण्यासाठी केळी,पेरू,संत्रा ही फळे देण्यात आली. मुलींना पेढे,मैसूर, मोतीचुर लाडू हया मिठाया व सुका खाऊ यांचे वाटप करण्यात आले.हा विशेष आयोजन काशीद साहेबांचं पुत्र ऍडव्होकेट स्वप्नील सुखदेव काशीद यांनी केले.

एड. सुखदेव बबनराव काशिद की स्मृति में स्कूल सामग्री का वितरण

Image
एड. सुखदेव बबनराव काशिद की स्मृति में स्कूल सामग्री का वितरण मुंबई । मनपा श्रमिक संघ 01,मनपा अभियंता संघ 50 के अध्यक्ष पुण्यात्मा एडवोकेट सुश्री श्री सुखदेव बबनराव काशिद साहब की स्मृति में दिवाली के अवसर पर मां निकेतन सोसाइटी, ठाणे की 101 छोटी अनाथ लड़कियों को परीक्षा अवधि के दौरान आवश्यक स्कूल और अर्ध-स्कूल वस्तुओं का वितरण किया गया। ज्यामितीय बॉक्स,पेन, व्हाइट बोर्ड मार्कर, कैलकुलेटर, करेक्शन पेन, ऑयल पेंट, फैब्रिक पेंट, पेपर क्लिप, गोंद की बोतलें, बुक कवर, गिफ्ट रैपिंग पेपर, कपड़े वितरित किए गए और लड़कियों को कैरम बोर्ड, शतरंज बोर्ड, बैट मिंटन, शटलकॉक दिए गए। कन्याओं को भोजन के लिए दान दिया गया, कन्याओं को खाने के लिए केला, अमरूद, संतरा आदि फल दिये गये। लड़कियों को पेड़े, मैसूर, मोतीचूर का लडडू मिठाई और सूखा खाद्य फल वितरित किया गया।इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन काशिद साहब के बेटे अधिवक्ता स्वप्निल सुखदेव काशिद ने किया।

साहित्यिक संस्था कोशिश की मासिक काव्यगोष्ठी संपन्न

Image
साहित्यिक संस्था कोशिश की मासिक काव्यगोष्ठी संपन्न  जौनपुर  साहित्यिक और सांस्कृतिक संस्था  कोशिश  की मासिक काव्य गोष्ठी बाबू रामेश्वर प्रसाद सिंह सभागार रासमंडल जौनपुर में दिनाँक 27 -10-24 को अवधी के सशक्त कवि श्री गिरीश कुमार गिरीश जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। माँ वीणा पाणि  की वंदना  के पश्चात नंदलाल समीर  की रचना--यहाँ तो कानून मँहगा,जान सस्ती है/ खूब पसंद  की गई। अमृत प्रकाश  की रचना--खिड़कियाँ बंद करने  की है सजा/बैठे रहिए उदास  कमरे में/मानव जीवन में फैली निराशा  की ओर संकेत कर गई। कमलेश  की रचना--फूलों  की पंखुरियों से कोई पुकारता है-प्रकृति  की सुंदरता  को रेखांकित कर गई। राजेश  पांडेय  की रचना की रचना आध्यात्मिक वातावरण का सृजन कर गई तो वहीं अनिल उपाध्याय  की क्षणिका व्यवस्था पर गहरा चोट कर गई। ओ.पी.खरे  की रचना  दिये  की लौ खूब पसंद  की गई। रामजीत मिश्र  का शेर--दुनिया में उजड़े हैं बेशक/दिल में मगर आबाद  मिले हम। दिल  की दास्तान  बयान कर गया।जनार्दन अष्ठाना पथिक  की रचना__चुप-चुप सबकुछ  सह जाती हो तम भी  ना.. प्रेम  की अबूझ पहेली  की ओ

गौरी शंकर धाम में श्रीमद् भागवत कथा का भव्य आयोजन

Image
गौरी शंकर धाम में श्रीमद् भागवत कथा  का भव्य आयोजन जौनपुर। गौरी शंकर धाम कू़्ंही कला घनश्यामपुर बदलापुर जौनपुर में दिनांक 24 से 30 अक्टूबर 2024 तक श्रीमद् भागवत कथा  सायं तीन बजे से छह बजे तक जयवंदना सुखदेव संस्थान के मार्गदर्शन में आयोजित । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि कथा वाचक सूरज शुक्ला  व्यास जी वृंदावन से पधारे हैं। चौथे दिन की कथा में प्रभुजी  के जन्म का प्रसंग सुनाते हुए व्यास जी ने उपस्थित  श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कथा श्रवण के दौरान श्रोतागण  भाव विह्वल होकर नाचने लगे। इस मनमोहक घड़ी में एक ओर बालयोगी कर्मकांड आचार्य सौरभ पंडित का मंत्रोच्चार चल रहा था तो दूसरी तरफ अयोध्या धाम नगरी से पधारे संगीतज्ञ राजेश्वर मिश्र तबला वादक पवन दूबे पैड वादक राजेंद्र मिश्र ने अपनी कला का अप्रतिम प्रदर्शन कर लोगों को थिरकने और ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।  इस अवसर पर आयोजक हरगोविंद बरनवाल,सिद्धार्थ  सिंह,रामेल रसाल तिवारी, वेदप्रकाश सिंह, दिनेश यादव,वेद प्रकाश तिवारी तथा वंदना जय सुखदेव संस्थान के अध्यक्ष जयप्रकाश तिवारी सपरिवार उपस्थित रहे। कथा आयोजन का समाप

सामाजिक दायित्व परिवार की तरह – डॉ राधेश्याम तिवारीभारतीय सद्विचार मंच ने किया शिवपूजन पांडे का सम्मान

Image
सामाजिक दायित्व परिवार की तरह – डॉ राधेश्याम तिवारी भारतीय सद्विचार मंच ने किया शिवपूजन पांडे का सम्मान मुंबई। सामाजिक दायित्व परिवार की तरह होता है। जिस तरह से हम अपने परिवार के प्रति जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हैं, इस तरह समाज के प्रति भी हमारी जिम्मेदारियां होती हैं। भारतीय सद्विचार मंच द्वारा दहिसर पूर्व स्थित भारतीय सद्विचार मंच समाज कल्याण सभागृह में आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए संस्था के संस्थापक तथा वरिष्ठ समाजसेवी डॉ राधेश्याम तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। संस्था द्वारा विगत दिनों महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के हाथों भारत रत्न डॉ अंबेडकर अवार्ड मिलने पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित रहने वाले सम्मानित लोगों में संस्था के अध्यक्ष डॉ शिवश्याम तिवारी, उपाध्यक्ष पंडित कमलाशंकर मिश्रा, मार्गदर्शक डॉ हृदय नारायण मिश्रा, उपाध्यक्ष बैजनाथ मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत पांडे, वरिष्ठ समाजसेवी इंद्रमणि दुबे, समरस फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ किशोर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अभय मिश्रा, समाजसेवी हरिशंकर तिवार

आम जनता और सामाजिक संस्थाओं को मीरा भायंदर में मेट्रो लाने का श्रेय

Image
आम जनता और सामाजिक संस्थाओं को मीरा भायंदर में मेट्रो लाने का श्रेय  भायंदर।  चुनाव की घोषणा होते ही मीरा भायंदर शहर मे मेट्रो लाने के श्रेय की लड़ाई जोरों पर है. कोई  अपने को मेट्रो मैन बताकर तो कोई सुपर मेट्रो मैन के रूप मे खुद को प्रचारित करने मे लगे हुए दिखाई पड़ रहे है.लेकिन इसका श्रेय आम जनता और समाजसेवी संस्था जलधारा और नागरिक अधिकार मंच को जाता है. ये बाते संस्था द्वारा मीरा रोड के सुरभि हॉल मे आयोजित सत्कार कार्यक्रम मे सामने आयी. इस आयोजन मे मेट्रो लाने के इस आंदोलन मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले तमाम समाजसेवी संस्थाओं और नागरिकों का रियल मेट्रो मैन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर एक शार्ट फ़िल्म के जरिये उपस्थित लोगो को इस आंदोलन, संघर्ष और मेट्रो लाने के किये गए सभी प्रयासों की जानकारी दी गयी. गौरतलब है की जब  अँधेरी से दहिसर तक मेट्रो की शुरुआत हुई तभी तेज़ी से विकसित हो रहे मीरा भायंदर शहरवासियों को भी महसूस होने लगा की मेट्रो का विस्तार मीरा भायंदर तक होना चाहिए. जिसके बाद समाजसेवी संस्था जलधारा की पहल पर नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले जनजागरूक

गाय बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी से टकराई कृपाशंकर सिंह की गाड़ी

Image
गाय बचाने के चक्कर में पुलिस की गाड़ी से टकराई कृपाशंकर सिंह की गाड़ी जौनपुर। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री तथा वरिष्ठ भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह आज सुबह 5 बजे विमान पकड़ने के लिए जौनपुर से बाबतपुर एयरपोर्ट पर जा रहे थे। उनकी गाड़ी के आगे पुलिस की एस्कॉर्ट गाड़ी चल रही थी। अमूल डेयरी के पास एक गाय अचानक उनकी गाड़ी के सामने आ गई। गाय को बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाकर गाड़ी को नियंत्रित करना चाहा परंतु तब तक उनकी गाड़ी आगे जा रही पुलिस की गाड़ी से जोर से टकरा गई। कृपाशंकर सिंह को दिल्ली जाना था। लिहाजा वे खराब हो चुकी अपनी गाड़ी से उतर कर पुलिस की वैन में बैठकर एयरपोर्ट पहुंच गए,जहां से वह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर दिए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही हमारे संवाददाता शिवपूजन पांडे ने जब उनसे संपर्क किया तो उन्होंने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि ईश्वर की कृपा और लोगों के आशीर्वाद से वे पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ है। जोर से झटका के चलते उनकी कमर में थोड़ा दर्द जरूर है, परंतु घबराने की कोई बात नहीं है।

केन्वी के नये डिज़ाइनर केटलाॅग का लोकार्पण*

Image
*केन्वी  के नये डिज़ाइनर केटलाॅग का लोकार्पण*  मुंबई- दीपावली के पावन अवसर पर केन्वी *'ए  हाऊस बेड'* का बेड मेन्यूफेक्चर का मैगजीन अहमदाबाद से आया है | सी ए पब्लिकेशन के ललीत टी जैन ने बताया कि पहली बार इस टाईप का इंटेल स्टेंडर्ड  का केटलाॅग आया है | इसका विमोचन मुंबई के जवेरी बाजार स्थित खाऊ गल्ली में हुआ| कार्यक्रम में व्यापारियों की भीड़ व्यापक थी |सभी उपस्थित व्यापारियों, समाजसेवियों और समर्थकों के प्रति ललीत जैन ने आभार व्यक्त किया|

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की गोष्ठी एकता भाईचारे को समर्पित

Image
भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की गोष्ठी एकता भाईचारे को समर्पित ठाणे साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे (महाराष्ट्र) की मासिक काव्यगोष्ठी रविवार दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को दीपावली त्यौहार के सम्मान एवं एकता भाईचारे को समर्पित रही।जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष नंदलाल क्षितिज ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह अरोड़ा,गज़लकार अभिलाज़ जी एवं संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन सभी के शुभचिंतक,वरिष्ठ साहित्यकार,संस्था के संयोजक व चेयरमैन रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने किया।उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना,अजय सिंह,सुशील कुमार सिंह,विनय शर्मा दीप,अनिल कुमार राही,विनय सिंह विनम्र,रामस्वरूप साहू,दयाराम दर्द फिरोजाबादी,डॉ प्रमोद कुमार पल्लवित,सुशील शुक्ला नाचीज़,आनंद पाण्डेय केवल,लाल बहादुर यादव कमल,अधिवक्ता अनिल शर्मा,नरेंद्र शर्मा खामोश,नरसिंह बी सिंह हैरान जौनपुरी,ताबिश रामपुरी, समर कविस जुगाड़ देवबंदी,रमाशंकर यादव,साहिल वास्तवी एवं डॉ वफा वारसी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उ

भाईदूज पर मुलुंड में कुश्ती मुकाबला*

Image
*भाईदूज पर मुलुंड में कुश्ती मुकाबला* मुंबई- जय मल्हार कुश्ती उत्सव मंडल,जय हनुमान व्यायाम शाला एवम मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 55 वां कुश्ती मुकाबला भाईदूज के पावन पर्व पर रविवार दिनांक 3.11.2024 को सायंकाल 5 बजे से शिवाजी चौक मैदान,गुरूगोविंद सिंह मार्ग,मुलुंड कालोनी पर आयोजित किया गया है।    मुंबई के पुर्व महापौर स्व.आर.आर.सिंह के द्वारा 55 वर्ष पुर्व शुरुआत की गई यह परंपरा निर्बाध रूप से चल रही है। जिसमें संपुर्ण महाराष्ट्र के नामचीन पहलवान हिस्सा लेते हैं।    आयोजक डाँ.आर.आर.सिंह एवम राजन उटवाल ने सभी पहलवानों एवम कुश्ती प्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।

बांद्रा टर्मिनस पर घायल यात्रियों को लेकर रेल मंत्री पर निशाना

Image
बांद्रा टर्मिनस पर घायल यात्रियों को लेकर रेल मंत्री पर निशाना  मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने आज बांद्रा टर्मिनस पर हुई भगदड़ के चलते घायल उत्तर भारतीय रेल यात्रियों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह घटना साफ तौर पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ है। सबको मालूम है कि इस समय दीपावली और छठ त्यौहार के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली गाड़ियों में भारी भीड़ है। इसके बावजूद रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों  की भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में किसी प्रकार की सतर्कता नहीं बरती। देश में रेल दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन रेल यात्रियों की जान जा रही है, परंतु रेल मंत्री महोदय महाराष्ट्र चुनाव में प्रदेश प्रभारी बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्पेशल गाड़ियां चलानी चाहिए थी। परंतु रेल मंत्री को रेल यात्रियों से ज्यादा भाजपा प्रत्याशियों की चिंता है।

!!कोई लौटा दे मेरे-बीते हुए दिन!!*--------------गिरीश नंदवंशी

Image
!!कोई लौटा दे मेरे-बीते हुए दिन!! *--------------गिरीश नंदवंशी    *समाज मे सदियों से चली आ रही परम्पराए, रीति रिवाज एवं त्यौहार सभी का मूल आधार लोगो के मिलने जुलने एवं आपसी मेल - जोल की मजबूत संकल्पना ही तो था! जिसके परिपेक्ष्य में प्रेम, हेत, नेह एवं आपसी सामंजस्य खूब फलता फूलता था!* अपरंच! मुझे अच्छी तरह से याद आता है कि लोगो में आपसी लगाव की प्रकाष्ठा इतनी सम्पन्न थी कि गांव मोहल्ले में अगर किसी की भी लड़की की शादी होती थी तो लोग बिना निमंत्रण के शादी में चले जाया करते थे!वहां जाकर काम में सहयोग करते, बारातियों को अपने घरों में रुकवाते या जनवासे में बारातियों के लिए खाट बिछौना भेज दिया करते थे और कन्यादान का सगुन देकर बिना भोजन करे चले आते थे!शादी वाले दिन गांव का दूध शहर बिकने नही जाता था यहां तक कि लोग घर मे भी काम मे इस डर से नही लेते थे चुनांचे! कही पड़ोस की शादी में दूध कम नही पड़ जाए!कामकाजी लोग दफ्तरों से छुट्टियां ले लेते थे, विदाई में समूचा गांव इकठ्ठा होता था और हरेक की आँखों मे आंसू होते थे! समूचा माहौल उदास उदास, कायनात तक रो पड़ती थी! मातृ शक्ति द्वारा गाई जाने

महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी महायुती सरकार – विधायक सुशील सिंह

Image
महाराष्ट्र में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी महायुती सरकार – विधायक सुशील सिंह मुंबई। सैयद राजा, चंदौली के लोकप्रिय बीजेपी विधायक सुशील कुमार सिंह का कल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, मुंबई की तरफ से उपाध्यक्ष भाई ठाकुर संतोष (राज) सिंह के अंधेरी पूर्व कार्यालय पर स्वागत और सम्मान रखा गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुंबई अध्यक्ष ठाकुर अमर बहादुर सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर ओम प्रकाश सिंह, वैवाहिक प्रकोष्ठ के प्रमुख ठाकुर बब्बन सिंह, ठाकुर रवि सिंह, शैलेंद्र सिंह, अजय सिंह, उमेश मिश्रा समेत समाज के गणमान्य लोग इकट्ठा हुए । इस अवसर पर बोलते हुए विधायक सुशील सिंह ने कहा कि हमें संगठित रहने की आवश्यकता है। किसी भी कीमत पर हमारे वोटो का बंटवारा नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता पूर्ण महाराष्ट्र की लोक कल्याणकारी योजनाओं का आम जनता को लाभ मिला है। महाराष्ट्र में फिर से महायुती सरकार का बनना तय है। कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मुंबई के उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता ठाकुर उग्रसेन सिंह ने किया।

महिलाओं की हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में लगे नरेंद्र मेहता के समर्थन में नारे

Image
महिलाओं की हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में लगे नरेंद्र मेहता के समर्थन में नारे भायंदर। शांतिविहार महिला मंंडल के द्वारा प्रीति मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अनेकों गीत संगीत के साथ आनंद लिया। एवं एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर शुभकामनाएं दिये । इस अवसर पर मिराभाईंदर शहर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आगामी विधानसभा के चुनाव में पूर्ण समर्थन करने का निवेदन किये, जिसे सभी उपस्थित महिलाओं ने नरेंद्र मेहता को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन करने का भरोसा दिलाते हुये..... मेहता जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  नगरसेवक अनिल विरानी, नगरसेविका सीमा शाह नगरसेविका रेखा विरानी, राधा नाडार ,वनाजा देवाडिगा, जिग्ना शाह, मोना पांचाल, संगीता सिंह, सुनील जैन, नरेश जैन, प्रदीप पवार, प्रेम भाई पटेल, ओधव पटेल, शरद प्रजापति, आनंद पटेल, डॉ पंकज मिश्र, सुमित सिंह,नीरज दुबे, रुषभ पोद्दार, सौरभ शर्मा, एव

शुभ दीपावली ---- छंदकार गिरीश कुमार गिरीश

Image
शुभ दीपावली ---- छंदकार गिरीश कुमार गिरीश  आगि लगी बा अकासे चढ़ी बा, चढ़ी न कराही कढ़ी न सोहारी।।  ताने बा आलू पियाज घी तेल, जराई दिया का मनाई देवारी।।  बारी क कारी न भइ अंखिया कइसे क गिरीश कही कजरारी।।  माहुर मेलि दिहा रेलवे में त कैइसे  क आंखिक काजर पारी।।  दीप से दीप के लेसत बाइन मोद भरी मन बारिन बारी।।  शोर मचावत नाचत गावत छूटत बा चरखी घन कारी।।  देखा तनि सहमी सहमी अंन्हियार घिरी बा झरैइ उजियारी।। बालक वृद्ध जवान सबैइ हरषाइ  मनावत  देखा देवारी।। हाथे के हाथ न सुझातबा गहबर अंन्हियार बा कारिन कारी।।  साध अगाध मोरे मन में अंन्हियार रहैइ  न अजोर दुआरी।।  आवा गिरीश जराइ दिया, तम दूर भगाइ मनाई देवारी।। नेह क दीप सनेह क बाती आवा सभे गोलियाइ के बारी।। धरती विहंसैइ, परती विहंसैइ हरियाली चहुँ दिश भावत बारी।।  मनमोद उमंग तरंग भरी अंग-अंग छटा लहरावत बारी।।  लहरातबा धान सिवाने में खड़ा, मन मोद किसान लुभावत बारी।।  मुसुकाइ गिरीश उमा से कहैंइ,धना आइगा  कातिक आइ देवारी।। कातिक मास अमावस के दिन, सांझ सजी दुलही कैइ भांती।।  जात जरावैइ मातु लिए कर सोहत सूप सगुन की बाती।।  लागैइ  न नैन बया

आदर्श प्रधानाध्यापक रामकृपाल यादव का सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

Image
आदर्श प्रधानाध्यापक रामकृपाल यादव का सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह संपन्न  मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग द्वारा संचालित तरे मार्ग मनपा हिंदी शाला क्रमांक 2, दहिसर पश्चिम के आदर्श प्रधानाध्यापक रामकृपाल रामसमुझ यादव के सेवा सम्पूर्ति सम्मान समारोह का आज भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रशासकीय अधिकारी मीनाक्षी निषाद ने किया। पूर्व अधीक्षक यशवंत सिंह, प्रशासकीय अधिकारी पंकज पिंपले तथा प्रशासकीय अधिकारी शोभा वडियार प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट  अतिथियों के रूप में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, विभाग निरीक्षक दुर्गा प्रसाद मिश्र, पूर्व विभाग निरीक्षक रामराज पाल , योग गुरु शीतला प्रसाद यादव, शिक्षक सभा के महासचिव शरद कुमार सिंह तथा इमारत प्रभारी निरंजना छोवाला उपस्थित रहे। प्रमुख वक्ताओं के रूप में ब्रह्मदेव मिश्र, अवधेश कुमार सिंह, रमाशंकर यादव, राम अकबाल यादव ने अपने विचार रखे। मानपत्र का वाचन जयप्रकाश सिंह ने किया । संगीत शिक्षक सुनील नाटेकर ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का सुंदर संचालन महापौर पुरस

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुई रामलीला

Image
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन के साथ संपन्न हुई रामलीला मुंबई। आदर्श रामलीला समिति काटन ग्रीन द्वारा आयोजित राम मंदिर प्रांगण काटन ग्रीन पूर्व मुंबई में दस दिनों की सफल रामलीला के बाद शनिवार को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में कवि सम्मेलन की शुरुआत राना तबस्सुम की सरस्वती वंदना से हुई। एड्. आरबी गुप्ता,एड्.राजीव मिश्र, डाक्टर मृदुला तिवारी, ज्ञान प्रकाश गर्ग, लाफ्टर चैंपियन फेम सुनील सावरा और डाक्टर राज बुंदेली ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पूर्व गत वर्ष स्वर्गवासी हुए पूर्व अध्यक्ष पं. दयाशंकर त्रिपाठी को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में हमारा महानगर के कार्यकारी संपादक राघवेन्द्र द्विवेदी का सम्मान आदर्श रामलीला समिति काटन के अध्यक्ष पं.राधेश्याम मिश्र ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, कान बिहारी अग्रवाल, साहित्य कला मंच के महामंत्री विनय मिश्रा, डाक्टर दयानंद तिवारी, रमानाथ त्रिपाठी, शिव कुमार सिंह, रामकृष्ण पांडेय,

विदेशी धरती पर जौनपुर की बेटी वैष्णवी सिंह ने किया नाम रोशन

Image
विदेशी धरती पर जौनपुर की बेटी वैष्णवी सिंह ने किया नाम रोशन जौनपुर। एशियाई देश येरीवन आर्मेनिया में 16 से 23 अक्टूबर तक कूड़ो  की अंतरराष्ट्रीय यूरोप एशिया चैंपियनशिप प्रतियोगिता हुई। भारतीय दल को वैष्णवी सिंह असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक पर कब्जा किया। जापान व रसिया के खिलाड़ियों को शिकस्त दी। भारत के हेड कोच एवं कूड़ो  एशिया के महासचिव हान्शी मेहूल वोरा के नेतृत्व में भारतीय दल अर्मेनिया गया था। अंतरराष्ट्रीय कूड़ो  जगत में वैष्णवी ने भारत के लिए मेडल लाकर अपने राज्य उत्तर प्रदेश व जिला जौनपुर का नाम रोशन किया। कूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मो. एजाज खान व सेक्रेटरी विजय कसेरा के निर्देशन में कु. वैष्णवी कुडो का प्रशिक्षण ले रही है। उल्लेखनीय है कि कूड़ो  मार्शल आर्ट को राष्ट्रीय खेल के रूप में भारत सरकार की मान्यता प्राप्त है। वैष्णवी जौनपुर जिले की नाहरमऊ टिकरा गांव की निवासी है। इस मेडल का श्रेय को अपने कोच मोहम्मद एजाज खान व विजय कसेरा एवं अपने पिता संजय सिंह को देती हैं। वैष्णवी सेकंडडेन ब्लैक बेल्ट है। 5 इंटरनेशनल एवं पिछले 10 साल से नेशनल चैंपि

वरिष्ठ शिक्षक चंद्रबली गिरी की सेवानिवृत्ति पर सेवानिवृत्ति समारोह एवं प्रीतिभोज महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संचालक महेश पालकर की अध्यक्षता में संपन्न

Image
वरिष्ठ शिक्षक चंद्रबली गिरी की सेवानिवृत्ति पर सेवानिवृत्ति समारोह एवं प्रीतिभोज महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संचालक महेश पालकर की अध्यक्षता में   संपन्न मुंबई: भांडुप पश्चिम के तुलशेतपाडा मनपा हिंदी शाला के  वरिष्ठ शिक्षक चंद्रबली गिरी का सेवानिवृत्ति एवं प्रीतिभोज का भव्य आयोजन मुलुंड के आर माल के तीसरे फ्लोर पर स्थित द डिवाइन स्प्रेड के मधुबन होटल के सभागार में संपन्न हुआ।जिसमें सत्कारमूर्ति का शाल, श्रीफल, पुष्प गुच्छ , अभिनंदन पत्र एवं भेंट वस्तु देकर यादगार सत्कार किया गया।समारोह के मुख्य आकर्षण महाराष्ट्र राज्य शिक्षण संचालक महेश पालकर की अध्यक्षता सभी के लिए बड़ा ही सुखद अनुभव रहा।  तुलशेतपाडा हिंदी शाळा परिवार के अश्विनी जाधव,निशा अग्रवाल,ओमप्रताप सिंह(शिक्षक सभा के नेता) ,मयाशरण सिंह, माया तिवारी ,दीपारानी सिंह,मनोज विश्वकर्मा, वैशाली उरणकर,निकिता पानपाटील,वर्षा पोळ, अपर्णा बागुल,दीपक पाटील, स्मिता कदम, माधवी आडम, सुषमा पांडे,गायत्री,वंदना कांबळे,गायत्री प्रजापति की उपस्थिति ने समारोह को सफल बनाने में विशेष भूमिका निभाई  ।समारोह में बृहन्मुंबई महानगर पालिका की पूर्व उप