सती माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा भंडारा संपन्न

सती माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा भंडारा संपन्न 
जौनपुर। बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित बड़सरा गांव में मुंबई के समाजसेवी ब्रह्मानंद तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी तथा उनके परिवार द्वारा निर्मित सती माता मंदिर पर अखंड रामायण पाठ तथा भंडारा का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे,प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार तिवारी, भानु दुबे, बीएमसी शिक्षिका संगीता तिवारी, अखिलेश तिवारी, रत्नेश मिश्र, समाजसेवी अजय सिंह, शास्त्री जी, गामा प्रसाद रजक समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि यहां पानी की बोरिंग करते समय काफी नीचे 1835 का एक बड़ा पत्थर मिला था, जिस पर सती माता मंदिर लिखा हुआ है। अब पुराने मंदिर का   जीर्णोद्धार कर नया मंदिर बनाया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती