कु. अंजली शराफ राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से सम्मानित हुई रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में स्वर्ण पदक
कु. अंजली शराफ राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के कर कमलों से सम्मानित हुई
रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में स्वर्ण पदक
बिलासपुर छत्तीसगढ़:: मनुष्य अपनी मेहनत और लगन से असंभव को संभव कर सकता है । ज्ञान एवं शिक्षा किसी उम्र या परिचय का मोहताज नहीं होती है। परिश्रम एवं अभ्यास, नित्य ही जीवन को तरासने का काम करती है। इसी को चरितार्थ करते हुए छत्तीसगढ़ की न्यायधानी पावन धरा बिलासपुर की मेधावी छात्रा कु.अंजली शराफ ने अपने अथक परिश्रम से राजनांदगांव के छ. ग.आयुर्वेद महाविद्यालय में अपने द्वितीय वर्ष (2023) में ही पंडित दीनदयाल स्मृति स्वास्थ्य विज्ञान एवं आयुष विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त 8 महाविधालयों में रस शास्त्र एवं भैषज्य कल्पना में सर्वाधिक अंक प्राप्त किया जिसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय के तृतीय दीक्षांत समारोह में दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को भारत के राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू के कमल हस्त से स्वर्ण पदक द्वारा सम्मानित किया गया है।
हमारे संवाददाता ने बताया कि अंजली शराफ बी. ए. एम. एस. में तृतीय वर्ष की छात्रा हैं। कु.अंजली ने विनम्रता कहती हैं कि इसका श्रेय महाविद्यालय के गुरुजनों और माता-पिता को दिया है। अंजली शराफ के पिता प्रमोद कुमार शराफ भारतीय रेल विद्युत सेवा में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में रायपुर मंडल में कार्यरत हैं । निश्चित ही अंजली शराफ ने इस उपलब्धि द्वारा अपने देश, परिवार एवं समाज का नाम रौशन किया है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाईयों का क्रम जारी है।
Comments
Post a Comment