नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भगवान श्री धन्वंतरि महायज्ञ संपन्न

नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज में भगवान श्री धन्वंतरि महायज्ञ संपन्न
 
नालासोपारा। सार्वजनिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्वास्थ्य के माध्यम से विश्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर, जन आरोग्य और जनभागीदारी से आज धन्वंतरि जयंती पर कॉलेज में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य के देवता "भगवान श्री धन्वंतरि महायज्ञ" का आयोजन किया गया। इस यज्ञ में कॉलेज के सभी वरिष्ठ अधिकारी, अध्यापक, अध्यापकेतर कर्मचारी, विद्यार्थी, रुग्ण एवं उनके परिवार के सदस्य और नालासोपारा वसई विरार क्षेत्र के लोगों ने भाग लिया और सूंठ, धनिया, गुड़, सुखा मेवा आदी औषधीय प्रसाद एवं महाप्रसाद का लाभ लिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, सचिव डॉ. ओमप्रकाश दुबे, ट्रस्टी डॉ.ऋजुता दुबे, अमित दुबे, विशाल दुबे,डॉ.  अनुज दुबे और प्राचार्य डॉ. हेमलता शेंडे ने सपरिवार उपस्थित होकर अश्वगंधा, बिल्वपत्र, आंवला, गुडूची, गुग्गुल, मुलेठी, तुलसी के बीज, शतावरी, अतसी, लौंग, गोमय, अबीर, कमल, काले तिल, अशोक, तगर,  मंजिष्ठा, गुलाब केसर, शिवलिंगी बीज, अजवायन, मेहंदी बीज, जटामांसी आदि यज्ञ में अर्पित कर महाप्रसाद का लाभ लिया गया।   इस यज्ञ में नालासोपारा, वसई, विरार क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शामिल हुए, 132 विधानसभा नालासोपारा से भाजपा प्रत्याशी राजन नाईक ने धन्वंतरि यज्ञ में भाग लिया और समिधा चढ़ाकर स्वास्थ्य के देवता धन्वंतरि का आशीर्वाद लिया और  नालासोपारा की जनता के स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की l महायज्ञ काफी उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ.
 धन्वंतरि यज्ञ के शुभारंभ से पहले स्मार्ट प्रकाशन द्वारा प्रकाशित छह पुस्तिकाओं का विमोचन संस्था के अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे और कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. ओमप्रकाश दुबे ने किया।  इस अवसर पर वसई जनता सहकारी बैंक के सेवानिवृत्त अधिकारी कुन्दन खांडेकर ने समाज में समरसता पैदा करने वाली सभी पुस्तकों विमर्श बताया।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन