मीरा भायंदर के चुनावी जंग में उतरे पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल
मीरा भायंदर के चुनावी जंग में उतरे पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल
भायंदर। मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव लगातार रोचक और दिलचस्प होता जा रहा है. अब भाजपा के पूर्व नगरसेवक सुरेश खंडेलवाल भी चुनावी समर मे कूद पड़े है. उन्होने मंगलवार को जैन समाज, राजस्थानी और मारवाड़ी समाज के प्रमुख संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप मे अपना नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है की मीरा भायंदर की सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है क्यूंकि यही बड़ी संख्या मे गुजराती और राजस्थानी समाज के लोग रहते है जो भाजपा के कट्टर समर्थक माने जाते है. और इस बार यहाँ बड़ी खींचतान के बाद पार्टी ने एक बार फिर नरेंद्र मेहता को अपना प्रत्याशी बनाया है जो पिछली बार निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन से चुनाव हार गए थे. गीता जैन इस बार भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान मे है ऐसे मे सुरेश खंडेलवाल के नामांकन भरने से मुकाबला कड़ा हो गया है. नगरसेवक रहे सुरेश खंडेलवाल कई जैन, राजस्थान, समाज के संस्थाओं से जुड़े हुए है. उनके धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यकर्मो और आयोजनों मे उनकी अग्रणी भूमिका रहती है इसलिए व्यक्तिगत तौर पर उनका लोगो से जुड़ाव काफी प्रबल है. अपने नामांकन के बाद सुरेश खंडेलवाल ने बताया की जनता और समाज के प्रबुद्ध लोगो से चर्चा और मांग के बाद उन्होंने पर्चा दाखिल किया है. क्यूंकि अब लोग साफ, सुथरी और ईमानदार छबि वाले नये चेहरे को मौका देने का मन बना चुके है. उन्होंने विश्वास जताया की जिस तरह से समाज के लोगो ने उन पर भरोसा जताया है वो भ्रष्टाचार मुक्त कार्याप्रणली से लोगो की सेवा करेंगे और इसलिए उन्हें सभी का जनसमर्थन मिलेगा.
Comments
Post a Comment