महिलाओं की हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में लगे नरेंद्र मेहता के समर्थन में नारे

महिलाओं की हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में लगे नरेंद्र मेहता के समर्थन में नारे
भायंदर। शांतिविहार महिला मंंडल के द्वारा प्रीति मोदी की अध्यक्षता में आयोजित हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं ने अनेकों गीत संगीत के साथ आनंद लिया। एवं एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाकर शुभकामनाएं दिये । इस अवसर पर मिराभाईंदर शहर के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आगामी विधानसभा के चुनाव में पूर्ण समर्थन करने का निवेदन किये, जिसे सभी उपस्थित महिलाओं ने नरेंद्र मेहता को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण समर्थन करने का भरोसा दिलाते हुये..... मेहता जी आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, के नारे लगाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया।  कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  नगरसेवक अनिल विरानी, नगरसेविका सीमा शाह नगरसेविका रेखा विरानी, राधा नाडार ,वनाजा देवाडिगा, जिग्ना शाह, मोना पांचाल, संगीता सिंह, सुनील जैन, नरेश जैन, प्रदीप पवार, प्रेम भाई पटेल, ओधव पटेल, शरद प्रजापति, आनंद पटेल, डॉ पंकज मिश्र, सुमित सिंह,नीरज दुबे, रुषभ पोद्दार, सौरभ शर्मा, एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनायें। भाजपा जिला उपाध्यक्ष तथा पूर्व सभापति मनोज रामनारायण दुबे ने नरेंद्र मेहता की तरफ से समस्त महिलाओं के प्रति आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न