2000 भक्तों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराएंगे सतीश तिवारी

2000 भक्तों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ का दर्शन कराएंगे सतीश तिवारी
जौनपुर। कहते हैं कि मन में यदि दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो आदमी असंभव काम को भी संभव बना देता है। राम जन्मभूमि अयोध्या न्यास से जुड़े युवा समाजसेवी सतीश तिवारी पिछले कुछ अरसे से ऐसे ही काम कर रहे हैं, जो आम लोगों के लिए असंभव प्रतीत होता है। विगत मई महीने में करीब 1000 लोगों को बस द्वारा नि:शुल्क अयोध्या धाम की यात्रा करा चुके सतीश तिवारी आगामी 10 नवंबर को करीब 2000 लोगों को निःशुल्क बाबा विश्वनाथ काशी धाम, वाराणसी की यात्रा पर ले जा रहे हैं। मकसद एक ही है कि जो लोग संसाधनों या वित्तीय समस्याओं के चलते धार्मिक स्थानों की यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें बस द्वारा धार्मिक यात्रा कराना। वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ का दर्शन कराने के लिए वे बदलापुर तहसील अंतर्गत स्थित अपने पैतृक गांव सियरावासी के साथ साथ आसपास के सभी गावों में संपर्क कर रहे हैं। आज इसी क्रम में वे अपने सहयोगियों के साथ महमदपुर गांव में पहुंचे, जहां वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने उनके इस नेक काम के लिए उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर सह आयोजक तथा श्री शंकर दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष विपिन तिवारी, रचित तिवारी, पंकज मिश्रा ,सौरभ मिश्रा ,प्रवीण तिवारी, सुमित तिवारी के अलावा युवा समाजसेवी राहुल पांडे तथा प्रवेश पांडे उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन