भाईदूज पर मुलुंड में कुश्ती मुकाबला*

*भाईदूज पर मुलुंड में कुश्ती मुकाबला*
मुंबई- जय मल्हार कुश्ती उत्सव मंडल,जय हनुमान व्यायाम शाला एवम मुलुंड सिटीजन चैरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में लगातार 55 वां कुश्ती मुकाबला भाईदूज के पावन पर्व पर रविवार दिनांक 3.11.2024 को सायंकाल 5 बजे से शिवाजी चौक मैदान,गुरूगोविंद सिंह मार्ग,मुलुंड कालोनी पर आयोजित किया गया है।
   मुंबई के पुर्व महापौर स्व.आर.आर.सिंह के द्वारा 55 वर्ष पुर्व शुरुआत की गई यह परंपरा निर्बाध रूप से चल रही है। जिसमें संपुर्ण महाराष्ट्र के नामचीन पहलवान हिस्सा लेते हैं।
   आयोजक डाँ.आर.आर.सिंह एवम राजन उटवाल ने सभी पहलवानों एवम कुश्ती प्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थित रहने की अपील की है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न