वैश्विक स्वास्थ्य के लिए* " *आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि महायज्ञ"।*


 *वैश्विक स्वास्थ्य के लिए*
 " *आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि महायज्ञ"।* 
  श्री नरसिंह के. दुबे  चॅरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में जन स्वास्थ्य के माध्यम से विश्व कल्याण की भावना से प्रेरित होकर मंगलवार *29 अक्टूबर 2024 को सुबह 10.00 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक "*आरोग्य के देवता धन्वंतरि महायज्ञ*" का आयोजन किया गया है।  

 महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ.ओमप्रकाश दुबे ने सभी से सपरिवार इस महायज्ञ में शामिल होने की अपील की है।
  
 यज्ञ स्थान: कॉलेज परिसर, नालासोपारा आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, मेडिकल कॉलेज रोड, अचोले, नालासोपारा (पूर्व), तालुका: वसई, जिला.  पालघर, महाराष्ट्र 401209 मो.  9022208004/8329782383

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती