गणेश कुमार यादव को उत्तर भारतीयों द्वारा समर्थन*
*गणेश कुमार यादव को उत्तर भारतीयों द्वारा समर्थन*
मुंबई- सायन कोलिवाडा विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार युवा नेता *गणेश कुमार यादव* ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर महाराष्ट्र कांग्रेस उत्तरभारतीय सेल के महासचिव *डॉ.सचिन सिंह* ने उम्मीदवार को शुभकामनायें प्रदान किया और क्षेत्र की जनता एवम उत्तर भारतीय मतदाताओं से अनुरोध किया कि *युवानेता गणेश कुमार यादव* को भारी बहुमत से विजयी बनायें।
Comments
Post a Comment