भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की गोष्ठी एकता भाईचारे को समर्पित

भारतीय जनभाषा प्रचार समिति की गोष्ठी एकता भाईचारे को समर्पित
ठाणे
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था भारतीय जनभाषा प्रचार समिति ठाणे (महाराष्ट्र) की मासिक काव्यगोष्ठी रविवार दिनांक 27 अक्टूबर 2024 को दीपावली त्यौहार के सम्मान एवं एकता भाईचारे को समर्पित रही।जिसकी अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष नंदलाल क्षितिज ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार त्रिलोचन सिंह अरोड़ा,गज़लकार अभिलाज़ जी एवं संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे।मंच का खूबसूरत संचालन सभी के शुभचिंतक,वरिष्ठ साहित्यकार,संस्था के संयोजक व चेयरमैन रामप्यारे सिंह रघुवंशी ने किया।उपस्थित साहित्यकारों में वरिष्ठ साहित्यकार टी आर खुराना,अजय सिंह,सुशील कुमार सिंह,विनय शर्मा दीप,अनिल कुमार राही,विनय सिंह विनम्र,रामस्वरूप साहू,दयाराम दर्द फिरोजाबादी,डॉ प्रमोद कुमार पल्लवित,सुशील शुक्ला नाचीज़,आनंद पाण्डेय केवल,लाल बहादुर यादव कमल,अधिवक्ता अनिल शर्मा,नरेंद्र शर्मा खामोश,नरसिंह बी सिंह हैरान जौनपुरी,ताबिश रामपुरी, समर कविस जुगाड़ देवबंदी,रमाशंकर यादव,साहिल वास्तवी एवं डॉ वफा वारसी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उपस्थित सभी साहित्यकारों ने देश की कौमी एकता भाईचारे के त्योहार दीपावली के उपलक्ष्य में काव्यरुपी फुलझड़ियां उड़ाते हुए सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंत में चेयरमैन रघुवंशी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रगान के साथ गोष्ठी का समापन किया।

Comments

Popular posts from this blog

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

मीरा रोड में सार्वजनिक नवकुंडीय हवनात्मक चंडी महायज्ञ संपन्नकार्यक्रम में भारी संख्या में शामिल हुए गणमान्य

यादव संघ प्रगति पैनल को भारी समर्थन