बांद्रा टर्मिनस पर घायल यात्रियों को लेकर रेल मंत्री पर निशाना

बांद्रा टर्मिनस पर घायल यात्रियों को लेकर रेल मंत्री पर निशाना 
मुंबई। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने आज बांद्रा टर्मिनस पर हुई भगदड़ के चलते घायल उत्तर भारतीय रेल यात्रियों को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर निशाना साधा है। पार्टी प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि यह घटना साफ तौर पर रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते हुआ है। सबको मालूम है कि इस समय दीपावली और छठ त्यौहार के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली गाड़ियों में भारी भीड़ है। इसके बावजूद रेल प्रशासन ने रेल यात्रियों  की भीड़ को नियंत्रित करने की दिशा में किसी प्रकार की सतर्कता नहीं बरती। देश में रेल दुर्घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन रेल यात्रियों की जान जा रही है, परंतु रेल मंत्री महोदय महाराष्ट्र चुनाव में प्रदेश प्रभारी बनकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों को देखते हुए पर्याप्त संख्या में स्पेशल गाड़ियां चलानी चाहिए थी। परंतु रेल मंत्री को रेल यात्रियों से ज्यादा भाजपा प्रत्याशियों की चिंता है।

Comments

Popular posts from this blog

राज्यातील अतिरिक्त शिक्षकांच्या समायोजन प्रक्रियेला आणि पगार बंदीला स्थगितीशिक्षक भारतीच्या पाठपुराव्याला यश

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती