महाविकास गठबंधन ने संगीता वाजे को मुलुंड से नामांकित किया

महाविकास गठबंधन ने संगीता वाजे को मुलुंड से नामांकित किया 
मुलुंड, 29 अक्टूबर 

मुलुंड विधानसभा इन दिनों सुर्खियों में है ! चुनाव के लिए महाविकास गठंबंधन द्वारा संगीता भरत वाजे इनको नामांकित किया गया है. संगीत वाजेने आज अपना नामांकन दाखिल किया.
इस अवसर पर मुलुंड कांग्रेस के कैलाश पाटिल, युवा सेना कार्यकारिणी सदस्य राजोल पाटिल, उप विभाग प्रमुख नितिन चवरे, सीताराम खांडेकर, दिनेश जाधव, विधानसभा संघटीका नंदिनी सावंत, नासिक जिला मराठा मंडल अध्यक्ष कोंडाजी जाधव, पूर्व उपविभाग प्रमुख सुनील गारे, विजय वैती और महाविकास गठबंधन  के पदाधिकारी और शिवसैनिक बड़ी संख्या में  मौजूद थे.

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न