भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही भवसागर पार हो जाता है मनुष्य – डॉ. बृजेश
भागवत कथा के श्रवण मात्र से ही भवसागर पार हो जाता है मनुष्य – डॉ. बृजेश जौनपुर। बदलापुर क्षेत्र के ग्रामपंचायत औंका में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुक्रवार को संपन्न हुई। कथा के समापन पर हवन यज्ञ और भंडारे का आयोजन किया गया। भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहले हवन यज्ञ में आहुति डाली और फिर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य कमाया। भागवत कथा का आयोजन डॉ रामकृपाल शर्मा की ओर से करवाया गया था। मुख्य यजमान पंडित राजेन्द्र नाथ शर्मा तथा उनकी धर्मपत्नी शांन्ति देवी परिवार सहित तथा श्रद्धालुओं ने हवन में आहूति डाली । कथा व्यास डॉ. बृजेश शुक्ल शास्त्री ने 7 दिन तक चली कथा में भक्तों को श्रीमद भागवत कथा की महिमा बताई। उन्होंने लोगों से भक्ति मार्ग से जुड़ने और सत्कर्म करने को कहा। उन्होने कहा कि हवन-यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है। व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है...