कार्तिका हाई स्कूल कुर्ला का १०० प्रतिशत परिणाम

कार्तिका हाई स्कूल कुर्ला का १०० प्रतिशत परिणाम
भारत एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित कार्तिका हाई स्कूल एवं ज्यूनियर कॉलेज कुर्ला का परीक्षा परिणाम १०० प्रतिशत रहा। परीक्षा में कुल ४८५ विद्यार्थी सम्मिलित हुए और सभी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। जिसके चलते परीक्षा परिणाम १००% रहा। बता दें कि गौरी शिंदे और राम आशीष कुमार (९४%) संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया। खान हुजैफ (९३.६४%) द्वितीय तथा गुरव दिव्या (९३%) तीसरे स्थान पर रहीं। इस प्रकार कुल ८ विद्यार्थियों ने ९०% या उससे अधिक अंक अर्जित किए हैं।  
भारत एज्युकेशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. गोपाकुमार नायर और सीईओ शीला नायर ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए विद्याथियों को शुभकामना देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है और मार्गदर्शक शिक्षकों की प्रशंसा की है। प्रधानाचार्या बीना लोबो और उपप्रधानाचार्या बिंदु पिल्लई ने भी विद्यार्थियों को शुभकामना देते हुए सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न