नवकुंभ द्वारा प्रादेशिक स्तर पर काव्यगोष्ठी का शुभारंभ

नवकुंभ द्वारा प्रादेशिक स्तर पर काव्यगोष्ठी का शुभारंभ
कासगंज
साहित्यिक,सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान की कासगंज,उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा काव्यगोष्ठी का शुभारंभ किया गया।जिसकी अध्यक्षता पूर्व पालिका अध्यक्ष कैलाश चंद्र कटारे ने किया।कार्यक्रम का संचालन कासगंज उपाध्यक्ष शिव आशीष दौनेरिया ने किया।संयोजन कासगंज अध्यक्ष गणेश यादव एवं सचिव हरेकृष्ण उपाध्याय ने किया।शहर में काव्यगोष्ठी की खबर सुन साहित्यकारों में उपस्थिति दर्ज कराने की उत्सुकता पनपने लगी।शहर के आसपास रहने वाले उत्कृष्ट साहित्यकारों की उपस्थिति देखी गई जिसमें डॉ राजीव बरबारिया,संदीप महेरे,उदयवीर सिंह यादव,कुलदीप पंडित,ललित मिश्रा, तुषार कुलश्रेष्ठ,लव तिवारी,हार्दिक गौड़,सनी यादव एवं विवेक महेरे मुख्य रूप से उपस्थित होकर अपनी रचनाओं के काव्य का रसास्वादन देकर सभी को आह्लादित कर दिया। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विनय शर्मा दीप ने बताया कि उक्त गोष्ठी की खबर से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उत्साह एवं खुशहाली देखने को मिला।राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अध्यक्ष अनिल कुमार राही सहित उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी के साथ सभी पदाधिकारियों ने कासगंज इकाई कमेटी को शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित की और संदेश के रूप में कहा कि नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान नवांकुरों को प्रोत्साहित कर उत्कृष्ट साहित्यकारों के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने योग्य बनाने हेतु दृढ़ संकल्प है।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न