कुलाबा मनपा स्कूल का आयुष मनपा स्कूलों में प्रथम

कुलाबा मनपा स्कूल का आयुष मनपा स्कूलों में प्रथम
मुंबई :कुलाबा मनपा माध्यमिक के छात्र आयुष रामदास जाधव ने एस.एस.सी.बोर्ड की परीक्षा में  97.40% अंक प्राप्त कर  संपूर्ण मुंबई महानगर पालिका के स्कूलों में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।आयुष के माता-पिता ने आयुष की इस उपलब्धि पर कुलाबा मनपा माध्यमिक स्कूल के मुख्याध्यापक  शंकर पवार , सभी शिक्षकों के साथ ही विभाग निरीक्षिका शोभा जामघरे एवं सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा का परिणाम बताया है।गौरतलब हो कि इस अवसर पर  उपशिक्षणाधिकारी आरती खैर ने पालकों एवं छात्रों का सत्कार किया।

Comments

Popular posts from this blog

श्रीमती गुजना इंग्लिश हाई स्कूल का 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न

बेस्ट टीचर निलिमा चौधरी यांची स्वेच्छा निवृत्ती

योगेश्वर इंग्लिश स्कूल का 25 वां वार्षिक उत्सव संपन्न