यह कलाकार आपके हस्ताक्षर को बदल देता है एक मास्टर पीस मेंदिनेश गुप्ता के इस कला से हैरान है जमाना
यह कलाकार आपके हस्ताक्षर को बदल देता है एक मास्टर पीस में
दिनेश गुप्ता के इस कला से हैरान है जमाना
कल्याण ( महाराष्ट्र )
कहते हैं सीखने की कोई उम्र नही होती। इंसान आखरी वक्त तक सीखता रहता है। बस सीखने की लगन होनी चाहिए। यूट्यूब पर एक वीडियो देखने के बाद कल्याण ( मुम्बई के करीब एक शहर ) में रहने वाले प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर प्रो डॉ दिनेश गुप्ता ने एक कला को सीखा। एक विडियो कैसे विचार बदलता है उसका उदाहरण दिनेश गुप्ता है।
पूरी दुनिया को लत लगी है मोबाईल में कुछ न कुछ देखने की। एक के बाद एक, वीडियो देखते देखते रील देखते देखते इंसान का सारा समय चला जाता है। दिनेश गुप्ता ने एक विडियो देखा। बार बार देखा और एक कला को इजात कर लिया। हस्ताक्षर को किसी कला का रूप देने की।
दिनेश गुप्ता किसी से भी एक कोरे पेपर पर बड़ा हस्ताक्षर लेते है। फिर थोड़ी देर में ही उस हस्ताक्षर को एक स्केच पेंटिंग में बदल देते है। वे रोज किसी न किसी का हस्ताक्षर लेकर एक मास्टर यूनिक कला का रूप दे देते हैं।
बहुत ही जल्द श्री गुप्ता इस कला के माध्यम से अपना नाम लिम्का, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने जा रहे है। इसके पहले भी उनका नाम लिम्का तथा अन्य बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में विविध कला हेतु नाम दर्ज किया जा चुका है।
यह सब कार्य के पीछे दिनेश गुप्ता कहते है कि पुरस्कार मिले न मिले अविष्कार रोज चलते रहना चाहिए। अपने आपको मोबाईल के दलदल से बाहर निकालो और अपना नाम रोशन करे।
Comments
Post a Comment