किसी का साथ (ग़ज़ल)"इशारे से ही सब समझा गया हैतमाशा करने वाला छा गया है
"किसी का साथ (ग़ज़ल)"
इशारे से ही सब समझा गया है
तमाशा करने वाला छा गया है
अभी उम्मीद का दीपक जलाया
हवा का तेज झोंका आ गया है
करूँ हर बात पर क्यों जी हुज़ूरी
हमें इनकार करना आ गया है
गिनाता ऐब मेरा ख़ूब है वो
किसी का साथ लगता पा गया है
अकेलापन बहुत अच्छा है साथी
सभी से जी बहुत उकता गया है
वंदना
अहमदाबाद
Comments
Post a Comment