Posts

Showing posts from June, 2024

मुख्याध्यापक विकास पाटील यांचा सेवापूर्ती समारंभ संपन्न.

Image
मुख्याध्यापक  विकास पाटील यांचा सेवापूर्ती समारंभ संपन्न.  मुंबई :  विक्रोळी पार्क साईट मनपा शाळेचे मुख्याध्यापक  विकास माणिकराव पाटील यांचा सेवानिवृत्ती समारंभ  थाटात संपन्न झाला. यावेळी बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभागातील अनेक वरिष्ठअधिकारी ,मुख्याध्यापक, शिक्षक ,विविध क्षेत्रातील नामांकित पाहुण्यांनी हजेरी लावून शुभेच्छा दिल्या. यावेळी उपशिक्षणाधिकारी कीर्तीवर्धन किरतकुडवे , प्रशासकीय अधिकारी  लक्ष्मण गोसावी ,प्रशासकीय अधिकारी विजय जाधव , विभाग निरीक्षिका  सुनिता खाडे,  अल्मास अफरोज शेख,शिक्षक नेते किसन महाडिक, शिक्षक नेते माजी मुख्याध्यापक  विलास घेरडे,श्रीनिवास शेवाळे, मुख्याध्यापक अंबरसिंग  मगर , शंकर पवार,  दादासाहेब देवडकर, गणेश मोरे,राजाराम जळके, धनाजी जाधव, मारूति शेरकर, अनंत पाटील, शिक्षक नेते भाऊसाहेब आहेर, अप्पासाहेब बागल,सुभाष रजक,श्रीकांत यादव,रामभाऊ हरी काकड,युवा शिक्षक नेते मोतीराम बागुल, मुख्याध्यापिका प्राची जोशी, शोभा जगताप , माधुरी मिश्रा,  बोटे , आनंद पाटील   ,सोनवणे हिरालाल , बापू मुळीक  , हनुमंत निंबाळकर  , रवी पाटील   , सागर पवार  ,

मुख्याध्यापक रामराज पाल की सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न

Image
मुख्याध्यापक रामराज पाल की सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह संपन्न मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका हिंदी शिक्षण विभाग में 32 वर्ष 4 माह की दीर्घ सेवा के पश्चात पुष्पा पार्क हिंदी शाला मालाड (पू.) के आदर्श प्रधानाध्यापक, पी उत्तर विभाग के प्रभारी विभाग निरीक्षक रामराज एस. पाल का सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह 29 जून को सर्वभाषिक शालाओं के  मुख्याध्यापकों, सैकड़ों शिक्षकों, समाज के तमाम प्रबुद्ध लोगों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैंड पथक का संचलन हेनरी डीक्रूज ने किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व उप शिक्षणाधिकारी अशोक मिश्रा , प्रमुख अतिथि के रूप में पधारे अधीक्षक मुख्तार शहा, प्रशासकीय अधिकारी निशा यादव ने शाल , श्रीफल और गुलदस्ता देते हुए पगड़ी पहनाकर उनका सत्कार किया। सभी अधिकारियों ने अपने वक्तव्य में उनके बहुमुखी व्यक्तित्व एवं कृतित्व की सराहना की। मंच पर गणमान्य अतिथियों में प्रशासकीय अधिकारी कल्पना उंबरे, पूर्व विभाग निरीक्षक भाग्यश्री यादव, विभाग निरीक्षक पंकज पिंपळे, प्रशासनिक अधिकारी मीनाक्षी निषाद, प्रभारी विभाग निरीक्षक नम्रता गोसावी , संतोष जाधव,पूर्व प्रधानाध

हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था, मुंबई की 234 वीं मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न

Image
हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था, मुंबई की 234 वीं मासिक काव्य गोष्ठी सम्पन्न   मुंबई। हिंदी प्रचार एवं शोध संस्था, मुंबई द्वारा न्यु सी व्यु, न्यु रविराज कॉम्लेक्स,जेसल पार्क भाईंदर (पूर्व) में 234 वीं मासिक काव्य गोष्ठी का आयोजन डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल के संयोजन में किया गया। इस अवसर पर संयोग साहित्य पत्रिका के संपादक मुरलीधर पाण्डेय की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्रेयस्कर मासिक पत्रिका के संपादक डॉ.कृपाशंकर मिश्र ने "कभी सम्मान की समिधा में जलकर देख लेना तुम" रचना पढ़ी तो डॉ.उमेश चन्द्र शुक्ल ने "सच को गर सच लिखा नहीं तो, झूठे कलम की जय मत बोलो" और "अपनी ख्वाहिशों को तुम उड़ान भरने दो, जिंदा है अगर ख्वाहिशें तो मर नहीं सकते।", मार्कंडेय त्रिपाठी,साहित्य सेवा संस्थान के संस्थापक,भोला नाथ तिवारी भारतांचली  ,अवधेश विश्वकर्मा ने ग़ज़ल "बस इल्तिज़ा है इतनी,इक प्यार की जिंदगी इहलाम कीजिए।", विजय नाथ मिश्र ने पढ़ा "निगल चुकी है हवाएं जहरीली बनाने की", अमरनाथ द्विवेदी, विनोद मिश्र ,माता कृपाल उपाध्याय, राजेश दुबे अल्हड़ असरदार ने  "

प्रभारी मुख्याध्यापक योगेंद्र सिंह का भव्य यादगार सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

Image
प्रभारी मुख्याध्यापक योगेंद्र सिंह का भव्य यादगार सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न मुंबई:सायन पूर्व स्थित न्यू सायन मनपा विद्यालय संकुल में विद्यालय व्यवस्थापन समिति एवं विद्यालय परिवार द्वारा  पूर्व प्रभारी मुख्याध्यापक योगेंद्र मुरलीधर सिंह  का भव्य सेवा संपूर्ति  सम्मान समारोह उन्हें शाल,श्रीफल,पुष्प गुच्छ ,भेट वस्तु एवं मानपत्र समर्पित करके किया गया।समारोह में उनके साथ उनकी जीवन संगिनी पुष्पा योगेंद्र सिंह का विशेष सत्कार हुआ।दोनों लोगो ने एक दूसरे को मंत्रोच्चार के साथ माल्यार्पण कर तत्पश्चात केक खिलाकर यह समारोह यादगार बना दिया।सभी अतिथियों  ने श्री सिंह की सफलता में श्रीमती सिंह के उल्लेखनीय योगदान की प्रशंसा की। समारोह  महाराष्ट्र राज्य शासन द्वारा पुरस्कृत प्रो.डॉ. दयानंद तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।समारोह में प्रमुख अतिथियों के रूप में मनपा स्कूलों के पूर्व अधीक्षक रामचंद्र आर.पाण्डेय, पूर्व उपशिक्षणाधिकारी रविंद्र काले,उपशिक्षणाधिकारी सीमा चतुर्वेदी, प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे पाटिल, पूर्व विभाग निरीक्षक जगदीश गायकवाड,कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुक

महापौर पुरस्कृत शिक्षक जयप्रकाश शुक्ल की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

Image
महापौर पुरस्कृत शिक्षक जयप्रकाश शुक्ल की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न  मुंबई।  बृहन्मुंबई मनपा द्वारा संचालित कस्तूरबा क्रॉस रोड-2 बोरीवली पूर्व के महापौर पुरस्कृत शिक्षक जयप्रकाश शुक्ल, 32 वर्षों की समर्पित सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गए। शाला के सभागार में आयोजित इस सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुख्याध्यापक रामविलास पांडेय ने की।मुख्य अतिथि के रूप में हास्य कवि सुरेश मिश्र थे जिन्होंने अपनी हास्य कविताओं से श्रोताओं को लोटपोट कर दिया। महापौर पुरस्कृत जयप्रकाश शुक्ल को विभाग में विशेषकर स्काउट शिक्षक के रूप में जाना जाता है। उनके मार्गदर्शन में कस्तूरबा हिंदी शाला के विद्यार्थियों को राष्ट्रपति पुरस्कार, राज्यपाल पुरस्कार तथा मनपा का सर्वश्रेष्ठ सम्मान प्राप्त हुआ। वक्ताओं में गिरजा शंकर त्रिपाठी, डाक्टर विनय सिंह,प्रेम चंद्र दूबे,अवधेश सिंह, अरविंद सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, सत्यप्रकाश दूबे,जरीना पारकर, ज्ञानशंकर सिंह, पूर्व विभाग निरीक्षिका अनीता छाबरिया, श्रीमती रजनी अग्रवाल, रामबली त्रिपाठी ने शुक्ल जी की भूरि-भूरि प्रशंसा की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्

ब्यूरोक्रेसी को बेलगाम और कार्यकर्ताओं को पॉवरलेस करना बीजेपी को पड़ रहा भारी – शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार

Image
ब्यूरोक्रेसी को बेलगाम और कार्यकर्ताओं को पॉवरलेस करना बीजेपी को पड़ रहा भारी  – शिवपूजन पांडे, वरिष्ठ पत्रकार जौनपुर। भाजपा शासन काल में यदि कोई सबसे अधिक ताकतवर हुआ है तो वह है – ब्यूरोक्रेसी और यदि कोई सबसे कमजोर हुआ है तो वह है– बीजेपी का कार्यकर्ता। प्रदेश की योगी सरकार ने सरकारी अधिकारियों और पुलिस को इतनी खुली छूट दे रखी है कि अब साफ तौर पर उनकी मनमानी और उत्पीड़न दिखाई देने लगा है। परिणाम स्वरूप भ्रष्टाचार का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। किसी भी सरकारी प्रतिष्ठान में जाकर वहां व्याप्त बेलगाम भ्रष्टाचार का अंदाजा स्वयं लगाया जा सकता है। एक बात तय है कि ब्यूरोक्रेसी के आशीर्वाद के बिना निचले स्तर पर खुलेआम भ्रष्टाचार संभव नहीं है। और तो और भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी अपना काम कराने के लिए सुविधा शुल्क प्रदान कर रहे हैं। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार योगी ने पुलिस अधिकारियों से साफ कह दिया है कि थानों में किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता या पदाधिकारी की पैरवी पर ध्यान न दिया जाए, कानून अपने हिसाब से काम करे। इसका परिणाम यह हुआ कि पुलिस विभाग पूरी तरह से बेलगाम ह

जौनपुर के विकास को लेकर कृपाशंकर सिंह ने की दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात

Image
जौनपुर के विकास को लेकर कृपाशंकर सिंह ने की दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात मुंबई। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने आज महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में जौनपुर के विकास को लेकर दो केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की। सबसे पहले उन्होंने केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री भूपेंद्र यादव से और उसके बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की।  जौनपुर से देश के अन्य महानगरों को चलाई जाने वाले रेल सेवा को लेकर उन्होंने रेल मंत्री से गहन चर्चा की।

मुरलीधर और राजकुमारी के योगेंद्र के योग को सलाम

Image
मुरलीधर और राजकुमारी के योगेंद्र के योग को सलाम मुरलीधर और राजकुमारी के योगेंद्र के योग को सलाम। बृहन्मुंबई महानगर पालिका शिक्षण एफ/उत्तर विभाग अंतर्गत न्यू सायन मनपा हिंदी शाला क्रमांक 1 सायन मुंबई 400022 के बहुमुखी प्रतिभा के धनी एवं सर्वगुण संपन्न, आदर्श शिक्षक  योगेंद्र मुरलीधर सिंह हैं। "कर्म ही जिसकी रीत है, सत्प से जिसको प्रीत है। अंत में उसकी जीत है, समय भी उसका मीत है।।" योगेंद्र सिंह का जन्म भारत देश के उत्तर प्रदेश प्रांत के ऐतिहासिक आजमगढ़ जनपद की लालगंज तहसील के ग्राम व पोस्ट नरसिंहपुर ब्लॉक पल्हना नामक ग्राम्यांचल में कलकत्ता  हेस्टिंग जूट मिल में लेखाधिकारी पद से सेवानिवृत्त,स्नेहिल तथा मृदुल स्वभाव से ओत-प्रोत पिता स्मृतिशेष मुरलीधर सिंह तथा सरलता सज्जनता, ममता एवं वात्सल्य की प्रतिमूर्ति, धार्मिक स्वभाव से समृद्ध माता राजकुमारी सिंह के यहां दो भाइयों तथा तीन बहनों के बीच सबसे बड़े सुपुत्र के रूप में 30 जून 1966 को हुआ। "होनहार विरवान के होत चीकने पात" उक्ति को चरितार्थ करते हुए माता-पिता इन्हें पाकर धन्य हो गए। इनकी प्राथमिक श

प्रशासकीय अधिकारी का अभिनंदन

Image
प्रशासकीय अधिकारी का अभिनंदन मुंबई:मांटुगा पूर्व स्थित एफ/एन प्रशासकीय अधिकारी कार्यालय में  प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे द्वारा  विगत दो दशक से   शिक्षकों ,सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के हित में  नि:स्वार्थ भावना से  निरंतर जारी सहायता की वजह से समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव ने  उनका अभिनंदन कर उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया।इस अवसर पर कई शिक्षक उपस्थित रहे।

राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाने वाले कलाकारों का अनूप जलोटा ने किया सम्मान

Image
राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कार पाने वाले कलाकारों का अनूप जलोटा ने किया सम्मान मुंबई। भारत सरकार द्वारा पद्मश्री प्राप्त विश्व विख्यात भजन गायक पंडित अनूप जलोटा ने शिवाजी पार्क,दादर स्थित अपने आवास पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में प्रख्यात गायक पंडित अजय पोहनकर के साथ पिछले दिनों राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों पुरस्कार पाने वाले संगीत नाटक अकादमी से जुड़े चार बड़े कलाकारों का सम्मान किया। श्री जलोटा द्वारा सम्मानित किए गए संगीत की दुनिया से जुड़े चार बड़े कलाकारों में पंडित पंडित कालीनाथ मिश्रा, पंडित नीलाद्री कुमार, विदुषी देवकी पंडित तथा डॉ. शैलेश श्रीवास्तव का समावेश रहा। इस अवसर पर बोलते हुए अनूप जलोटा ने कहा कि संगीत की दुनिया से जुड़े चार महारथियों का सम्मान करना मेरे लिए गर्व की बात है। सम्मान पाने वाले सभी लोगों ने अनूप जलोटा के प्रति आभार व्यक्त किया।

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर साहित्यकारों ने किया नशा का जमकर विरोध

Image
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर साहित्यकारों ने किया नशा का जमकर विरोध छत्तीसगढ़  नशा (कुव्यसन) स्वयं को ही विनाश की ओर ले कर तो जाता ही है बल्कि समाज में इसका दुष्परिणाम भी देखने को मिलता है। आने वाली पीढ़ियों में गलत संदेश जाता है। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय काव्य रसिक मंच के तत्वधान में गूगल मीट के माध्यम से दिनांक 25 जून 2024 को नशा मुक्ति पर ई-कवि सम्मेलन का कार्यक्रम तीन सत्र में आयोजित किया गया । प्रत्येक सत्र के अलग-अलग कार्यक्रम अध्यक्षों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें प्रथम सत्र में मीर अली मीर छत्तीसगढ़ के रसखान (कार्यक्रम अध्यक्ष) , संचालन रश्मि अग्रवाल छत्तीसगढ़ एवं काव्य पाठ करने वाले साहित्यकारों में रियाज खान गौहर भिलाई, छत्तीसगढ़ , डॉ कुमार वर्मा बाराबंकी , डॉ.( कु.) शशि जायसवाल प्रयागराज, चिदाकाश 'मुखर' गाज़ीपुर, उत्तरा शर्मा अम्बाला हरियाणा, शीला सुरेश गोदाम सिलवासा, अभिनंदन अष्टगे सिलवासा, भुलक्कड़ बनारसी बनारस, निवेदिता वर्मा 'मेघा' भाटापारा छत्तीसगढ़, उमाकांत भारद्वाज 'लक्ष्य' भिंड म

सेवानिवृत्ति मनपा के तीन उत्कृष्ट मुख्याध्यापकों का हुआ भव्य सत्कार

Image
सेवानिवृत्ति मनपा के तीन उत्कृष्ट मुख्याध्यापकों का हुआ भव्य सत्कार मुंबई:माटुंगा(पूर्व) स्थित एल.के.जी .वाघजी कैंब्रिज स्कूल में एफ/एन वार्ड के उत्कृष्ट मुख्याध्यापकों में जसपाल कौर बांगा, ज्युलिएट राजन,योगेंद्र सिंह का प्रशासकीय अधिकारी किसन पावडे द्वारा शाल,श्रीफल,पुष्प गुच्छ एवं अभिनंदन पत्र देकर सत्कार किया गया।इस अवसर पर बीट ऑफिसर्स( निरीक्षक शाला) पूजा पाटिल, मोहिनी कावले एवं कनिष्ठ पर्यवेक्षक मधुकर माली,समाजसेवी शिक्षाविद् चंद्रवीर बंशीधर यादव सहित एफ/एन वार्ड के सभी मुख्याध्यापक उपस्थित थे।

पुरेना में सगुना बाई ने न्यौता भोज कराया* *पुरेना में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया**संकुल समन्वयक,नोडल अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे*

Image
*पुरेना में सगुना बाई ने न्यौता भोज कराया*  *पुरेना में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया* *संकुल समन्वयक,नोडल अधिकारी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी पहुंचे* छुई खदान _शासकीय प्राथमिक शाला पुरेना में 26 जून 2024 को शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें ग्राम के गणमान्य नागरिक,महिला समूह तीजन वर्मा,सगुना बाई , सुरजा बाई,मान बाई, पंच गमलेश्वरी जंघेल,शाला प्रबंधन समिति राजू यादव,योगेंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम खरे, महिला बाल विकास विभाग से सुपर वाइजर मैडम, संकुल समन्वयक जी आर टंडन, नोडल अधिकारी डालेश्वरी देवहारे मैडम खाद्य अधिकारी, विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के डडसेना, प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन, सहायक शिक्षक गोकुल राम वर्मा, हंस राम वर्मा, पंच मंगलचंद, आदि शामिल हुए उपस्थित सभी ग्रामवासियों को शाला प्रवेश उत्सव की बधाई और शुभकामनाएं दी।बच्चो को प्रतिदिन स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किया।कक्षा पहली में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पाठपुस्तक, गणवेश देते हुए मुंह मीठा कराते गुलाल लगाकर प्रवेश कराया गया। सगुना बाई पति गैंद लाल जंघेल ने अपने पुत्र हंस राम के पुत्र होने पर स्क

शाला प्रवेश उत्सव के दिन बी ई ओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण*

Image
*शाला प्रवेश उत्सव के दिन बी ई ओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण*  छुईखदान _जिला केसीजी के कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा और जिला शिक्षा अधिकारी लाल जी द्विवेदी सर जी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ सरकार के मंशानुरूप 26 जून 2024 से प्रदेश की सभी शासकीय और निजी शालाओं को भीषण गर्मी के बाद खोला गया ।खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले में पहले दिन से ही सुपर विजन पार्टी तैयार करते हुए रोड मैप बना दिया गया की कौन अधिकारी कहां पर जाकर निरीक्षण करेंगे और शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होते हुए स्थानीय पालकों और बच्चों के साथ वार्तालाप करेगे ।शाला प्रवेश उत्सव में शामिल होते हुए बच्चों को मिलने वाली पाठयपुस्तक,गणवेश आदि की वितरण की समीक्षा करेंगे।सरकार के मंशानूरूप न्योता भोज, शौचालय,किचन,  कक्षा कक्ष,खेल मैदान आदि की साफ सफाई का निरीक्षण करेंगे।मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत मीनू का ध्यान रखना है।           इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर के डडसेना ने शाला प्रवेश उत्सव निरीक्षण करने अचानक विभिन्न शालाओं में पहुंचे सर्व प्रथम शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला घिरघोली में प्रवेश उत्सव का निरीक्षण क

अमेरिका में आयोजित विधान शिखर सम्मेलन में विधायक रमेश चंद्र मिश्र आमंत्रित

Image
अमेरिका में आयोजित विधान शिखर सम्मेलन में विधायक रमेश चंद्र मिश्र आमंत्रित जौनपुर। बदलापुर विधानसभा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र को संयुक्त राज्य अमेरिका के लुइसबिल, कैंटकी  में आयोजित तीन दिवसीय एनएलसी– एनसीएसएल विधान शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। 5, 6 और 7 अगस्त को आयोजित इस शिखर सम्मेलन में विश्व भर के चुनिंदा विधायकों को आमंत्रित किया गया है। रमेश चंद्र मिश्र ने इस आमंत्रण के लिए एनएलसी भारत का आभार मानते हुए कहा कि इससे बदलापुर विधानसभा का गौरव और सम्मान बढ़ा है।

बोरीवली में खेल के मैदान पर भूमाफियाओं का कब्जा

Image
बोरीवली में खेल के मैदान पर भूमाफियाओं का कब्जा मुंबई। बोरीवली (पश्चिम) में लिंक रोड पर “खेल मैदान” के लिए आरक्षित भूखंड पर पिछले ८ वर्षो से अनिधिकृत ठंग से “अपना फल बाजार” नामक फल मंडी जमाकर बैठे भूमाफियाओ को अखिरकार बृहनमुंबई महानगरपालिका ने झटका दे दिया है l श्रीमती भाग्यश्री कापसे, मनपा उपायुक्त- परिमंडल ७ के आदेशानुसार सन २०१६ से २०२४ तक उपरोक्त भूखंड पर अनिधिकृत तरीके से फल व्यापार चलाने के एवज में अगले सात दिनों के भीतर ३ करोड़ ७ लाख ४० हजार ८२ रूपए का दंड भरने का नोटिस मनपा आर/ मध्य कार्यालय के ईमारत व कारखाना विभाग ने भूखंड मालक/ धारक को दिया है l बोरीवली के लिंक रोड स्थित “खेल मैदान” के लिए आरक्षित भूखंड पर “फल प्रदर्शनी” के नाम पर २०१६ में केवल २ महीने के लिए मनपा कार्यालय से अनुमति ली गई थी l अनुमति कार्यकाल पूर्ण होने के बाद सभी संरचनाओ को हटाकर भूखंड खाली करना था, परंतु ऐसा न करते हुए वहां स्थायी फल मंडी का व्यवसाय “अपना फल बाजार” के नाम से चलता रहा l सन २०१६ के बाद इस मंडी द्वारा किसी भी प्रकार का शुल्क मनपा कार्यालय को प्राप्त नही हुआ l आरक्षित खे

आठवीं पास मुन्ना भाई ने ग्रेजुएट बनकर डाला वोट!पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की पोस्ट को लेकर मचा बवाल

Image
आठवीं पास मुन्ना भाई ने ग्रेजुएट बनकर डाला वोट! पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता की पोस्ट को लेकर मचा बवाल  भायंदर। मीरा भायंदर के पूर्व भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि मैंने अपनी  पत्नी के साथ मतदान करते हुए कोंकण पदवीधर (स्नातक ) निर्वाचन क्षेत्र के  लिए हो रहे चुनाव में मतदान करने का अपना कर्तव्य निभाया है। और साथ ही लोगो से भी इसमें हिस्सा लेने की अपील की.. इस बारे मे मेहता ने एक तस्वीर भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सार्वजनिक की.जिसके बाद सामाजिक और राजनीतिक हलकों में पूछा जा रहा है कि 8वीं पास मेहता ने ग्रेजुएट के रूप में मतदान कैसे किया? मीरा भायंदर बीजेपी के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता कई मामलों में हमेशा विवादित रहे हैं। उनके खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में बलात्कार समेत कई मामले दर्ज हैं. और भ्रष्टाचार एवं रिश्वतखोरी के मामले भी अदालतों मे प्रलबित है.उनका  एक अर्धनग्न वीडियो भी काफी वायरल होने के बाद  और चुनाव हारने के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए राजनीति से संन्यास भी ले लिया था। गौरतलब है की मेहता ने अब तक म

राहुल गांधी के विरोधी पक्ष नेता बनने से खत्म होगी भाजपा की तानाशाही – अर्जुन सिंह

Image
राहुल गांधी के विरोधी पक्ष नेता बनने से खत्म होगी भाजपा की तानाशाही – अर्जुन सिंह मुंबई। राहुल गांधी को लोकसभा में विरोधी पक्ष नेता बनाए जाने पर आज खेरवाड़ी तालुका कार्यालय में मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह की तरफ से ढोल, नगाड़े बजाकर तथा पटाखे फोड़ कर मिठाइयां बांटी गई। इस मौके पर पूर्व सांसद हुसैन दलवाई, रमेश पवार, परेश गाला, अमित भीलवाड़ा, दीपक सालुंके, विनोद गुप्ता, चंद्रभान चावला, रणजीत सिंह, आजाद खान, महेश तांबे ,नदीम समेत भारी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। अर्जुन सिंह ने कहा कि अब लोकसभा में भाजपा की तानाशाही नहीं चलेगी। जनता से जुड़े प्रश्नों का उन्हें जवाब देना होगा।

चित्रकूट में मुम्बई के तीन साहित्यकार सम्मानित

Image
चित्रकूट में मुम्बई के तीन साहित्यकार सम्मानित  भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में वैश्विक साहित्यिक संस्कृत एवं ज्योतिष शोध संस्था का साहित्यिक कार्यक्रम में चित्रकूट में रखा गया था जहां पर मुंबई के तीन  साहित्यकारो को साहित्य शब्द शिल्पी समान से सम्मानित किया गया जिसमें समाजसेवी तथा अग्नि शिखा मंच के संस्थापिका, अध्यक्ष अलका पांडेय , साहित्यकार  नीरजा ठाकुर , साहित्यकार ओम प्रकाश पांडेय  का सम्मान किया गया  अलजा पांडेय का 33वर्षों का कार्य देख  संस्था ने उन्हें  साहित्य शिल्पी सम्मान एवं नीलू गुप्ता साहितियक सम्मान ,और निशुल्क संस्था की सदस्यता दी गई ।  अलका पांडेय के  उपन्यास अनुराग का अवसाद का लोकार्पण भी हुआ देश विदेश से आए हुए अथिथियो के कर कमलों द्वारा ।  अलका पांडे ने संस्था  की अध्यक्ष सुनीता चौहान उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त ने किया "प्रबोध" का उद्घाटन

Image
अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर पुलिस आयुक्त ने किया "प्रबोध" का उद्घाटन भायंदर। अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर आज मीरा भायंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय द्वारा मीरा रोड पूर्व स्थित श्री एल आर तिवारी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने नशा मुक्ति के प्रति युवाओं को प्रेरित करने की दिशा में प्रबोध का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए पुलिस आयुक्त ने कहा कि नशा का दुष्परिणाम सिर्फ व्यक्ति तक ही सीमित नहीं रहता अपितु इसका दुष्परिणाम पूरे समाज और देश पर दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति की दिशा में शैक्षणिक संगठनों सामाजिक संस्थाओं और नागरिकों का विशेष दायित्व है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित अतिरिक्त आयुक्त श्रीकांत पाठक  तथा पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड ने भी लोगों को नशे से दूर रहने की अपील की। राहुल एजुकेशन के सचिव राहुल लल्लन तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सम्मान किया तथा संयुक्त सचिव कृष्णा तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजय

समाजसेविका और साहितकर अलका पांडेय का चित्रकूट में सम्मान

Image
समाजसेविका और साहितकर अलका पांडेय का चित्रकूट में सम्मान  भगवान श्री राम की तपोस्थली चित्रकूट में वैश्विक साहित्यिक संस्कृत एवं ज्योतिष शोध संस्था का साहित्यिक कार्यक्रम में चित्रकूट में रखा गया था जहां पर मुंबई की साहित्यकार और समाजसेवी तथा अग्नि शिखा मंच के संस्थापिका, अध्यक्ष अलका पांडेय का सम्मान किया गया 33 वर्षो के उनके सामाजिक और साहित्यिक कार्यों को देखते हुए संस्था ने उन्हें  साहित्य शिल्पी सम्मान एवं नीलू गुप्ता साहितियक सम्मान ,और निशुल्क संस्था की सदस्यता दी गई ।  अलका पांडेय के  उपन्यास अनुराग का अवसाद का लोकार्पण भी हुआ देश विदेश से आए हुए अथिथियो के कर कमलों द्वारा ।  अलका पांडे ने संस्था  की अध्यक्ष सुनीता चौहान उपाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।

समरस फाउंडेशन ने किया खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह का सम्मान

Image
समरस फाउंडेशन ने किया खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह का सम्मान जौनपुर। मुंबई की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज नवागत खुटहन थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह का सम्मान किया गया। संस्था के महासचिव तथा वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया। 2013 में उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में निरीक्षक के रूप में भर्ती हुए दिव्य प्रकाश सिंह अपनी कार्य कुशलता और तेज तर्रार छवि के कारण नौ अलग-अलग थानों में थानाध्यक्ष का पद संभाल चुके हैं। खुटहन का प्रभार संभालते ही उन्होंने 12 घंटे के अंदर ही एक जघन्य हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया। अपराधियों पर नकल कसने के साथ-साथ आम आदमी के बीच पुलिस की अच्छी छवि का निर्माण करना उनका प्रमुख ध्येय है ।

अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता साहबदीन पांडे की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन

Image
अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता साहबदीन पांडे की धर्मपत्नी का आकस्मिक निधन जौनपुर। मीरा भायंदर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता साहबदीन पांडे की धर्मपत्नी गीता पांडे का  59 वर्ष की उम्र में उनके पैतृक गांव भौरास, बारीगांव नेवादा, मडियाहू में आकस्मिक निधन हो गया। अत्यंत दयालु तथा धर्मशील स्वभाव की रही गीता पांडे के निधन की खबर जो भी सुना, स्तब्ध रह गया। वे अपने पीछे पुत्र विशाल पांडे, पुत्री वर्षा पांडे समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गई। अमर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरनाथ तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, पत्रकार राजेश उपाध्याय, एडवोकेट राजकुमार मिश्रा, शिवसेना (यूबीटी) प्रवक्ता बृजेश तिवारी, भाजपा प्रवक्ता शैलेश पांडे, जयदयाल शुक्ला,गुलाबचंद पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, विनोद कुमार पाण्डेय, अभिषेक, जिगर, तेजस पाण्डेय समेत अनेक लोगों ने गहरा दुख प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है।

शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक घिरघोली में संपन्न।

Image
*शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक घिरघोली में संपन्न। छुई खदान _संकुल केंद्र घिरघोली में शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक संकुल केंद्र घिरघोली और संकुल केंद्र झुरानदी के मध्य संयुक्त रूप से आयोजित किया गया जिसमें बैठक लेने के लिए प्रमुख रूप से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बी  आर सी गिरेंद्र सुधाकर ,संकुल समन्वयक घिरघोली जी आर टंडन और संकुल समन्वयक झुरानदी दामोदर वर्मा और प्रभारी संकुल प्राचार्य सुनील यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस बैठक में दोनों संकुल के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक और शिक्षक और सहायक शिक्षकों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक की भूमिका बनाते हुए संयुक्त रूप से ये बातें बताया गया कि 26 जून 2024 से  राज्य शासन के आदेशानुसार सभी शालाएं प्रारंभ हो रही है सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा जिसमें उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बच्चों के पालकों को आमंत्रित करना है और उन्हीं के हाथों बच्चों को तिलक करते हुए निशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण कराया जाना है उपस्थिति के अनुस

अजय कुंभार ने नायर के मेडिकल छात्रों को योग सीखाया

Image
अजय कुंभार ने नायर के  मेडिकल छात्रों को योग सीखाया मुंबई: नायर चैरिटेबल हॉस्पिटल के सामुदायिक चिकित्सा विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के  अवसर पर तीसरे वर्ष के एमबीबीएस छात्रों के लिए एक विशेष योग सत्र का आयोजन किया। प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक  अजय कुंभार ने तनाव प्रबंधन और ऊर्जा संवर्धन पर केंद्रित सत्र का संचालन किया। सामुदायिक चिकित्सा विभाग की प्रमुख डॉ. रुजुता हदाये ने कुंभार का आभार व्यक्त करते हुए कहा, "हम  अजय कुंभार को आज के योग सत्र के लिए धन्यवाद देते हैं। उनके द्वारा दी गई जानकारियां हमारे छात्रों के लिए अत्यंत लाभकारी होंगी।"

कुर्ला में मनाई गई अंगारकी संकष्टी चतुर्थी

Image
कुर्ला में मनाई गई अंगारकी संकष्टी चतुर्थी मुंबई। अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के अवसर पर कुर्ला स्थित प्रसिद्ध श्री जागृत विनायक मंदिर में भगवान गणराय के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह पांच बजे से ही श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन करना शुरू कर दिया। इस मौके पर आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली, मंदिर के ट्रस्टी रत्नाकर शेट्टी, बापू तेरेखोलकर, सुभाष गुप्ता, किशोर मेहता, दिलीप मोटवानी, चेतन कोरगांवकर, डिंपल छेड़ा, गणेश शेट्टी उपस्थित थे। कुर्ला में इस मंदिर की स्थापना 1960 में हुई थी। श्री सिद्धिविनायक मंदिर के बाद, कुर्ला में श्री जागृत विनायक मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। हर वर्ष 7 हजार से अधिक श्रध्दालूदर्शन का लाभ लेते है।

आध्यात्मिक तथा सामाजिक जागरण के लिए डॉ. मंजू लोढ़ा का सम्मान

Image
आध्यात्मिक तथा सामाजिक जागरण के लिए डॉ. मंजू लोढ़ा का सम्मान मुंबई। देश की जानी मानी सामाजिक संस्था लोढ़ा फाउंडेशन की चेयरमैन डॉ मंजू मंगलप्रभात लोढ़ा उत्कृष्ट समाजसेवी के साथ-साथ वरिष्ठ साहित्यकार तथा फेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से  समाज को निरंतर जगाने का काम भी करती रहती हैं। उनके आध्यात्मिक जागरण संदेश को देखते हुए नवकार वर्ल्ड रिकॉर्ड के माध्यम से उन्हें सम्मानित किया गया। जैन विनायक अशोक लुनिया तथा अंतरराष्ट्रीय मामलों के सचिव आदित्य नारायण बनर्जी द्वारा उन्हें सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। सोशल मीडिया पर डॉ मंजू लोढ़ा द्वारा नियमित रूप से प्रस्तुत की जाने वाली, सुवचन– मंजूबेन लोढ़ा और सार्थक जीवन की भारत के साथ-साथ विदेशों में भी सराहना की जाती है। अध्यात्म तथा नैतिकता से जुड़ी उनकी बातों को दुनिया का एक बड़ा वर्ग पसंद करता है। इन तमाम महत्वपूर्ण सेवाओं को देखते हुए उनका सम्मान किया गया।

सच का सामना

Image
सच का सामना अंबर अवनी ये चाँदसितारें, सच का सामना करते आठों याम।  पंच महाभूत हैं जो हमारे आँगन,इक-दूँजे का करते काम।  जीवन की सार्थकता बनी रहती, उन्नति का सदा हो परिवेश।  देखते-जानते है सब सच को,  रहते बेखबर न लेता कोई नाम।  मीरा गरल पान कर गई सब के सामने,वो कृष्ण प्रेम की थी दीवानी। कृष्ण-मीरा का प्रेम था सांचा, वो तो विष पाकर हुई मस्तानी   । सच के पथ पर जो चलते हैं, पल-पल करना पड़ता सच का सामना।  खरे सोने को सदा खरा रहना पड़ता, यही उसके जीवन की सच कहानी। फिजाएं ना चले तो क्या होगा,जीवन की मिटने लगेगी निशानी। मनुज तू भलाई कर सच राह पे चल, तेरी बिगड़ी बनेगी ना कर तू नादानी। प्रहलाद आराध्य का करता भजन,खंभफाड़ बचाये उसकी जिंदगानी। गजराज प्रभु को मन से पुकारा, पल भर में खत्म हुई उसकी परेशानी। छात्र विद्यार्थी जीवन में परीक्षाएं देता,सच मन से जो पढा़ बना महान। धूप की तपन ठंड की कपन में फसलें उगाता, वह कहलाता है किसान। जो कड़ी मेहनत व्यायाम योग है करता,वह कहलाता है पहलवान । शरद चंद्र कहता है जो नित धरता धैर्य, वह कहलाता है धैर्यवान। डॉ शारदा प्रसाद दुबे, शरद चंद्र ठाणे, मुंबई मह

विधायक रमेश चंद्र ने किया फायर ब्रिगेड की नई बड़ी गाड़ी का शुभारंभ

Image
विधायक रमेश चंद्र ने किया फायर ब्रिगेड की नई बड़ी गाड़ी का शुभारंभ जौनपुर।  भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने आज बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन से 2500 लीटर पानी क्षमता वाले फायर बिग्रेड की नई बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी का शुभारंभ किया। फायर ब्रिगेड स्टेशन बदलापुर को इस बड़ी गाड़ी और रेस्क्यू गाड़ी प्राप्त होने से आगजनी जैसी घटना होने पर जल्द से जल्द काबू प्राप्त करने में आसानी होगी। इस मौके पर सीएफओ अखिलेश प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष शनि शुक्ला, लवकुश सिंह, शशिकांत, हरिलाल मोदनवाल, संदीप सिंह, सुशील निगम, महेंद्र दुबे, विपिन पाण्डेय आदि मौजूद रहे।

भाजपा के शीर्ष नेता कर रहे बिहारी कार्यकर्ताओं की अनदेखी – विशाल भगत

Image
भाजपा के शीर्ष नेता कर रहे बिहारी कार्यकर्ताओं की अनदेखी – विशाल भगत मुंबई। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में मिली विफलता के बाद अब भाजपा में भी असंतोष की आवाज बुलंद होने लगी है। भारतीय जनता पार्टी, महाराष्ट्र के बिहार प्रकोष्ठ के पूर्व महामंत्री विशाल भगत ने भाजपा के शीर्ष नेताओं पर बिहारी मुंबईकर कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किए जाने का आरोप लगाया है। विशाल भगत ने कहा है कि मुंबई के प्रवासी बिहारी समाज ने भाजपा को मुंबई और महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव में  जहां एकमुश्त वोटिंग करने के साथ-साथ मुंबई और महाराष्ट्र के सभी सीटों पर जहां-जहां बिहारी वोटर थे, वहां डोर टू डोर जाकर बिहारी मुंबईकर ने पूरे जोश के साथ प्रचार कर के भाजपा के पक्ष में मत दिलाने का पूरा प्रयास किया। लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद महाराष्ट्र में भाजपा के बड़े नेता बिहारी समाज के पार्टी कार्यकर्ता को कोई तब्ज्जो नहीं दे रहे हैं, और ना ही पार्टी के किसी भी मीटिंग अथवा कार्यक्रम में बिहारी समुदाय के नेताओं को बुलाया जा रहा है। जिससे महाराष्ट्र के बिहार प्रकोष्ठ  के सभी नेताओ में गहरी नाराजगी है। भगत ने चेतावनी

नाक से फारेन बाडी जोक निकालने का आपरेशन सफल

Image
नाक से फारेन बाडी जोक निकालने का आपरेशन सफल   दिनांक 24.6.24 दिन सोमवार को एक मरीज़ जिसका नाम सिशील… है  के नाक का दूरबीन विधि के द्वारा ऑपरेशन करके एक जीवित फॉरेन बॉडी ( ज़ोक) को सफलतापूर्वक निकाला गया । मरीज़ को एक नाक से कई दिनों से रक्त बह रहा था और नाक के अंदर अजीब सी हलचल भी महसूस हो रही थी उसको नाज़रेथ  हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में ले जा कर जब देखा गया तो एक ज़िंदा ज़ोक उसके बायें नाक में अंदर काफ़ी गहराई में नाक के अंदर के टर्बिनेट के पीछे छिपा हुआ था और धीरे धीरे वहाँ से रक्त को चूस रहा था । उसको हॉस्पिटल के ईएनटी विभाग के सर्जन डॉक्टर सुभाष चंद्र वर्मा ने  दूरबीन विधि के द्वारा बिना आपरेशन के नार्मल स्ट्रक्चर को नुक़सान पहुँचाये सुगमता से निकाल दिया । शुक्र इस बात का रहा कि वो जोक नाक के रास्ते दिमाग़ या आँख में नहीं गया।इस अवसर पर ऑपरेशन थिएटर में बेहोशी के डॉक्टर एस बी सिंह , सिस्टर अन , सिस्टर शिनू डॉक्टर अनिर्विना आदि उपस्थित रहे ।  मरीज़ उत्तराखण्ड के एक वॉटरफॉल के रुके हुए पानी में २ हफ़्ते पहले नहाया था ,तालाब में या पोखरें में नहाने वाले लोगो में शरीर के ब

प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता दिनेश गुप्ता ने अटेम्प्ट किया नया विश्व रिकार्डएक मिनट में सबसे ज्यादा लोगो को गले लगाकर अटेम्प्ट किया विश्वकीर्तिमान

Image
प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता दिनेश गुप्ता ने  अटेम्प्ट किया नया विश्व रिकार्ड एक मिनट में सबसे ज्यादा लोगो को गले लगाकर अटेम्प्ट किया विश्वकीर्तिमान - गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड से पुष्टि होनी बाकी है  मुम्बई - 24.06.2024  विरार पूर्व के सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में एक मिनिट में 95 लोगो को गले लगाकर पुराना 88 का रिकॉर्ड तोड़ कर प्रेरक वक्ता दिनेश गुप्ता ने नया रिकॉर्ड स्थापित किया है।  गौरतलब है कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से इसकी पुष्टि  होनी बाकी है। रिकॉर्ड से जुड़ी सारे एविडेन्स, दस्तावेज, वीडियो, फोटोग्राफी, विटनेस साक्षीदार पत्र भेज दिया गया है। बहुत जल्द  गिनीज की तरफ से भी घोषणा की जाएगी। इस रिकॉर्ड के प्रो आनिता गुप्ता , श्री राजेन्द्र दाभोलकर मुख्य साक्षीदार के रूप में उपस्थित थे तथा टाइमकीपर ऑफिसर के रूप में उत्कर्ष राउत और क्रिस गोंसाल्विस थे। स्कूल में पढ़ने वाले 10 वी के विद्यार्थियों ने विशेष सहकार्य किया। सेंट पीटर्स इंग्लिश स्कूल, विरार पूर्व के स्कूल प्रशासन  का महत्वपूर्ण योगदान इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए मिला।  अब इंतज़ार है तो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के तरफ