शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक घिरघोली में संपन्न।

*शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक घिरघोली में संपन्न।
छुई खदान _संकुल केंद्र घिरघोली में शाला प्रवेश उत्सव की पूर्व तैयारी की समीक्षा बैठक संकुल केंद्र घिरघोली और संकुल केंद्र झुरानदी के मध्य संयुक्त रूप से आयोजित किया गया जिसमें बैठक लेने के लिए प्रमुख रूप से सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी एवं बी  आर सी गिरेंद्र सुधाकर ,संकुल समन्वयक घिरघोली जी आर टंडन और संकुल समन्वयक झुरानदी दामोदर वर्मा और प्रभारी संकुल प्राचार्य सुनील यादव के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ इस बैठक में दोनों संकुल के प्राथमिक और माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक और शिक्षक और सहायक शिक्षकों ने भाग लिया। समीक्षा बैठक की भूमिका बनाते हुए संयुक्त रूप से ये बातें बताया गया कि 26 जून 2024 से  राज्य शासन के आदेशानुसार सभी शालाएं प्रारंभ हो रही है सभी शालाओं में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा जिसमें उस क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ साथ बच्चों के पालकों को आमंत्रित करना है और उन्हीं के हाथों बच्चों को तिलक करते हुए निशुल्क पाठ्यपुस्तक और गणवेश वितरण कराया जाना है उपस्थिति के अनुसार सभी पालकों का सम्मान करते हुए उद्धबोधन करना है सरकार की शिक्षा को लेकर जो योजना बनी है को लोगों तक पहुंचाना है ।माननीय मुख्य मंत्री जी और शिक्षा मंत्री जी का संदेश का वाचन करना है।केंद्र सरकार की महत्पूर्ण योजना मध्यान्ह भोजन का संचालन मीनू के अनुसार हो सभी बच्चों को भरपेट भोजन मिले किसी भी प्रकार की लापरवाही पाया जाता है तो संबधित प्रधान पाठक और स्टॉप को ही जिम्मेदार माना जाएगा। रसोई घर, बर्तन,चांवल सहित राशन सामग्री का प्रतिदिन निरीक्षण जरूर कीजिए।छात्र छात्राओ को मिलने वाली समस्त प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओ का लाभ बच्चों को मिले।पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ नवोदय विद्यालय,प्रयास विद्यालय की तैयारी करवाएं।शाला परिसर और शौचालय की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है ।शाला की आवश्यकता अनुसार समस्त प्रकार की जितने भी पंजी है उसका संधारण नियमित होना चाहिए। उच्च कार्यलय से जो भी जानकारी मांगा जाएं उसे निश्चित समय अवधि में देने का प्रयास करे कोई भी कार्य आप लोगों से नही होता है तो उसकी जानकारी तत्काल संकुल समन्वयक के माध्यम से या व्यक्तिगत शाला अवधि पश्चात कार्यलय में देने की कृपा कीजिए।उल्लास कार्यक्रम के अंतर्गत  असाक्षर लोगों का पंजीयन करे उसके बाद उसे आनलाइन करे और जब  पंजीयन हो जाए उसके बाद उसे परीक्षा में बैठाएं ।शाला प्रबंधन समिति का नियमित बैठक ले।जहां जहां पर अतिरिक्त शाला भवन निर्माणाधीन है या जर्जर स्थिति में है उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूर कीजिए किसी भी तरह से रिस्क नहीं लेना है हमारी पहली प्राथमिकता बच्चों की सुरक्षा है।जहां पर भी बाउंड्रीवाल है वहां पर किचन गार्डन जरूर बनाएं।प्रत्येक माह बच्चों को न्योता भोज कराना है उसके लिए जनप्रतिनिधियों और पालकों से संपर्क जरूर कीजिए ।यह जानकारी तुलेश्वर कुमार सेन ने दिया

Comments

Popular posts from this blog

समाजसेवी शिक्षाविद् मयाशरण सिंह की सुपुत्री शालिनी सिंह का नितीन सिंह के साथ पाणिग्रहण संस्कार संपन्न

बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग के आदर्श व्यक्तित्व उपेंद्र राय के कृतित्व को सलाम।

पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता को लगा जोर का झटकाबेहिसाबी संपत्ति मामले की जाँच रद्द करने से कोर्ट का इंकार